नई दिल्लीः रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और ट्रेनों में टिकट कंफर्म न होने के यात्रियों के दावे के बीच भारतीय रेलवे का बयान सामने आया है। मंगलवार को रेलवे की तरफ से दावा किया गया कि साल 2024 में त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा 7663 स्पेशल गाड़ियों को चलाया जा रहा है। यह गाड़ियां एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जा रही हैं। पिछले साल इस अवधि में 4429 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया था। 73% से अधिक ट्रेनें चलाई गई रेलवे ने दावा किया कि इस तरह इस वर्ष 73% से अधिक गाड़ियों का परिचालन किया गया है। 24 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच भारतीय रेल में 9.58 करोड़ यात्रियों ने नॉन-सब-अर्बन रूट पर यात्रा की। पिछले वर्ष दीपावली और छठ वाले सप्ताह में 9.24 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी। इतने यात्रियों ने किया सफर रेलवे ने बताया कि 4 नवंबर 2024 को भारतीय रेल के नॉन सबअर्बन रूट पर एक करोड़ 20 लाख 72000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है। इसमें आरक्षित श्रेणी में 19.43 लाख यात्री और अनारक्षित श्रेणी में एक करोड़ 1 लाख 29000 यात्री शामिल हैं। भारतीय रेल द्वारा 3 नवंबर को 207 विशेष गाड़ियों का और 4 नवंबर को 203 विशेष रेलगाड़ियां का परिचालन किया गया। रेलवे ने बताया कि साल 2023 की तुलना में 2024 में 33.91 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के रेलवे स्टेशन और गुजरात व महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई थी। यात्रियों की भीड़ के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं यात्रियों ने कहा है कि उन्हें बिहार जाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। रेल मंत्रालय ने किया था ये दावा इससे पहले रेल मंत्रालय ने कहा था कि त्योहारों की भीड़ के बीच भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्रालय ने कहा था कि दिवाली और छठ के दौरान पूरे भारत में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान इसी तरह के कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, भारतीय रेलवे अब यात्रियों को दिवाली और आगामी छठ पर्व के लिए उनके मूल स्थानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट- अनामिका गौड़ Latest India News None
Popular Tags:
Share This Post:
15 नवंबर को शनि के मार्गी होने से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेंगे धन लाभ के अवसर
November 5, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 5, 2024
-
- November 5, 2024
-
- November 5, 2024
Featured News
लाडली बहनों के बाद अब इन्हें भी मिलेंगे 1 हजार रुपए, सरकार का बड़ा फैसला
- By Sarkai Info
- November 5, 2024
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.