Aurangzeb Posters Karnataka 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में चल रहे उपचुनावों को लेकर देश का सियासी माहौल अच्छा-खासा गर्म है। ऐसे गर्म माहौल के बीच ही कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक से मुगल शासक औरंगजेब का एक पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में औरंगजेब को फाउंडर ऑफ अखंड भारत लिखा गया है। ऐसे पोस्टर बेलगावी में लगाए गए हैं। हालांकि जब इस पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और इस तरह के सभी पोस्टर को हटा दिया गया। पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेलगावी के शाहूनगर इलाके में सांप्रदायिक तनाव वाले हालात पैदा हो गए लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। कर्नाटक में पिछले कुछ सालों में सांप्रदायिक तनाव की कई घटनाएं हो चुकी हैं। Aurangzeb Image Issue: औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में फिर बढ़ा बवाल, लातूर में भी सामने आया मामला पुलिस ने कहा है कि कुछ लोगों ने बिना इजाजत के सार्वजनिक संपत्ति पर औरगंजेब के पोस्टर लगा दिए थे लेकिन अब इन्हें हटा दिया गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीजेपी ने पोस्टर लगाने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हेमंत सोरेन सरकार के एक पूर्व मंत्री की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की है। योगी ने कहा कि एक आलमगीर आलम औरंगजेब था जिसने हमारे देश को लूटा था और मंदिरों को तोड़ा था और एक झारखंड की सरकार में मंत्री आलमगीर आलम थे जिसने यहां के गरीबों को लूटा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आलमगीर आलम और उसके रिश्तेदारों के घर से बड़ी मात्रा में नोटों की गड्डियां मिली थी। Maharashtra: औरंगजेब पर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए नासिक में दो गिरफ्तार, धुले में तोड़ा गया टीपू सुल्तान का प्रस्तावित स्मारक देश भर में चल रहे चुनाव और उपचुनावों के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए बटेंगे तो कटेंगे के नारे को लेकर पहले से ही देशभर की सियासत में घमासान चल रहा है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं और उसमें भी यह नारा काफी चर्चा में है। टीवी, सोशल मीडिया पर भी इस नारे को लेकर बहस चल रही है। पिछले दिनों सपा और बीजेपी के बीच उत्तर प्रदेश में इसे लेकर काफी पोस्टर वार हो चुका है। बटेंगे तो कटेंगे नारे के पोस्टर चुनावी राज्य महाराष्ट्र में भी लग चुके हैं। None
Popular Tags:
Share This Post:
'पुष्पाराज' से आज सुबह 11 बजे होगी पूछताछ, भगदड़, मौत और अरेस्ट; पढ़ें अब तक क्या-क्या हुआ
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
अतुल सुभाष की मां ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की है ये बड़ी मांग
INDIA
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.