Trending
इंडियन एक्सप्रेस ऑनलाइन ने एक बड़ी पहल करते हुए एडवेंचर टूरिज्म मीट (Adventure Tourism Meet) का आयोजन शिलांग में करने का फैसला किया है। 4 अक्टूबर को शिलांग की खूबसूरत वादियों में विचारों का यह मेला सजने वाला है जिसमें कई बड़े चेहरे शिरकत करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में मेघालय के पर्यटन मंत्री Bah Paul Lyngdoh चीफ गेस्ट होंगे। उनके अलावा पर्यटन मंत्रालय में कमिश्नर और सेक्रेटरी डॉक्टर विजय कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रवृत्ति परिदा भी मौजूद रहेंगीं। इस कार्यक्रम के जरिए मेघालय के पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा, वहां की खूबसूरती को केंद्र में रखा जाएगा। एक दिन में कई ऐसे सेशन होंगे कि लोगों को काफी कुछ जानने का और समझने का मौका मिलेगा। 4 अक्टूबर को होने वाले सेशन इस प्रकार हैं- पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- पहला सेशन- Revitalising Local Economies Through Adventure Tourism: इस सेशन में एडवेंचर टूरिज्म पर मंथन किया जाएगा, इसके प्रभाव को समझने की कोशिश होगी, स्थानीय अर्थव्यवस्था को कैसे इससे फायदा मिल सकता है, यह समझने की कोशिश होगी। दूसरा सेशन- The Role of State Governments in Adventure Tourism: अब किसी भी योजना को सफल बनाने में सरकार की अहम भूमिका रहती है, ऐसे में अगर मेघालय में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है, सरकार की भूमिका भी निर्णायक साबित होगी। इस पहलू पर एक्सपर्ट मंथन करते दिखेंगे। तीसरा सेशन-The Unlimited Adventure Potential of Meghalaya: अब मेघालय एक खूबसूरत राज्य तो है ही, इसके साथ-साथ यहां पर एडवेंचर टूरिज्म की अपार संभावनाए हैं। उन्हीं संभावनाओं को इस सेशन के जरिए समझने की कोशिश रहेगी। चौथा सेशन- Women in Adventure: अब पर्यटन का बढ़ना तो जरूरी है ही, उसमें महिलाएं भी अपना योगदान दे सकती हैं। उसी योगदान को समझने के लिए इस सेशन में एक खास पैनल से बात की जाएगी। सेशल में स्पीकर के तौर पर सर्टिफाइड केवर Shelley Diengdoh को बुलाया गया है, उनके साथ एवरेस्टर Wansuk Myrthong भी अपने विचार रखने वाली हैं। पांचवां सेशन- The Future of Adventure Tourism: इस खास सेशन भारत के भविष्य पर मंथन किया जाएगा, किस तरह से देश पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है, किस तरह से नई संभावनाओं को जन्म दिया जा सकता है, हर मुद्दे पर बात की जाएगी। अब जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको एडवेंचर टूरिज्म मीट का हिस्सा बनना है तो 4 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आधे घंटे तक यह प्रक्रिया चलेगी,उसके बाद सेशन्स की शुरुआत हो जाएगी। पहला सेशन सुबह 10 बजे का रखा गया है, दूसरा सेशन 11.20 पर होगा, तीसरा सेशन 12.30 बजे, चौथा सेशन दोपहर 1 बजे, पांचवां सेशन दोपहर 2.30 बजे, छठा सेशन दोपहर 2.50 से शुरू होगा। इसके बाद 3.30 से 4.40 तक तीन खास वर्कशॉप भी रखी गई हैं। None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- October 6, 2024
-
- October 6, 2024
-
- October 6, 2024
Featured News
Latest From This Week
हरियाणा में BJP हारी तो यह कारण हो सकते हैं बड़ी वजह? एग्जिट पोल से साफ हो रही है तस्वीर
NATIONAL
- by Sarkai Info
- October 6, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.