NATIONAL

गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन के पुल का एक हिस्सा गिरा, 3 मजदूर की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशान जारी

गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर एक हादसा हो गया है। जिसमें फिलहाल एक मजदूर की मौत की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक कंक्रीट के ब्लॉक गिरने से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने जानकारी दी है कि बचाव कार्य जारी है और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गुजरात के वासद गांव के पास पुल ढहने की घटना पर समाचार एजेंसी ने आनंद एसपी गौरव जसानी के हवाले से बताया, ” शुरुआती जानकारी के अनुसार पुल ढहने के बाद मलबे में 3-4 मजदूर फंस गए थे। बचाव अभियान तुरंत शुरू हो गया। दो लोगों को पहले ही बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।” नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, “आज शाम माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए। बचाव कार्य जारी है। एक मजदूर को बचा लिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है।” #WATCH | Gujarat: Concrete blocks collapsed at a construction site of the bullet train project in Anand, today. Rescue operations are underway. Anand police, fire brigade officials have reached the spot. National High Speed Rail Corporation Limited says, "Today evening at Mahi… pic.twitter.com/LapwfEOo5h घटना पर डीएसपी आनंद गौरव जसानी ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर लगाया जा रहा एक गर्डर आज गिर गया। इस घटना में 2 लोगों को बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 1 या 2 लोग फंसे हो सकते हैं, उन्हें बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है। जानकारी यह है कि गुजरात के आणंद जिले में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर मंगलवार शाम एक निर्माण स्थल पर अचानक एक हिस्सा गिर गया। आगरा में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, आदमपुर से भरी थी उड़ान, पायलट सुरक्षित पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव जसानी ने बताया कि यह घटना वासद गांव में हुई। उन्होंने बताया, “प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंस गए थे, उनमें से दो को बचा लिया गया है। एक मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई।” None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.