CRICKET

10000 रन बनाने से चूका दिग्गज, पिच को ठहराया जिम्मेदार, कहा- जंजीर से बंधा हुआ...

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)) के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 10000 करियर रन तक पहुंचने से एक रन कम रहने के बाद कहा है कि उन्होंने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में इस तरह की मुश्किल पिच पर पहले कभी नहीं खेला था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इस टेस्ट मैच को छह विकेट और सीरीज को 3-1 से जीतने के बाद कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा था कि मैं जंजीर से बंध गया हूं. मैं बहुत खतरनाक गेंद पर आउट हुआ. गेंद ने अचानक से ज्यादा उछाल ले ली. शायद होनी (10 हजार टेस्ट रन तक नहीं पहुंचना) को यही मंजूर था, लेकिन यह ठीक है कि हम जो चाहते थे हमें मैच से वह परिणाम मिला.’’ Champions Trophy 2025: 12 जनवरी को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, 3 भारतीयों का खेलना लगभग तय! उन्होंने कहा, ‘‘ यह एससीजी की सबसे कठिन पिच थी. गेंद को सीम से मदद मिल रही थी और यह काफी स्विंग हो रही थी. मैं पहले कभी एससीजी में इस तरह के विकेट पर नहीं खेला था. यहां बल्लेबाजी करना कठिन था. मुझे क्रिकेट पसंद है, यह एक मजेदार सीरीज रही है, भारत एक अविश्वसनीय टीम है. हमें कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा खासकर (जसप्रीत) बुमराह की गेंदबाजी से.’’ स्टीव स्मिथ को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिडनी में 38 रन की जरूरत थी लेकिन पहली पारी में 33 रन पर आउट होने के बाद वह पांच रन दूर रह गये. दूसरी पारी में वह चार रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच देकर पवेलियन लौटे. वह एक रन से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने से चूक गये. Tags: India vs Australia , Steve Smith फिर से बोरवेल कांड! इस बार 500 फीट गहरे गड्ढे में गिरी 21 साल की लड़की Photos: जेंड्या से लेकर एंजेलीना जोली तक... गोल्डन ग्लोब अवार्ड में लगा ग्लैमर का तड़का, देखें किसका बेस्ट लुक! साउथ की फिल्म का बना रीमेक, अनिल कपूर ने 1992 में किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, देखते रह गए अमिताभ-शाहरुख-गोविंदा मंडी की बरोट वैली है अनमोल चीजों का खजाना, यहां पर फ्रेश सब्जियों के साथ मिलता है लाल राजमा हजारीबाग में जवाहर घाटी पर करें शिकारा की सैर, कश्मीर के डल झील जैसा आएगा मजा अगर आप भी हैं नेचर लवर तो घूम आइए वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान, यहां मिलेंगे अनोखे पेड़ जो हैं बेहद स्पेशल मन्नत पूरी होने पर झारखंड के भक्त ने महाकाल मंदिर में भेंट की 3kg चांदी का मुकुट, तस्वीरों में देखें बाबा की झलक JCB से चल रही थी खुदाई, अचानक आई अजीब आवाज, पत्थर हटाते ही जो मिला, फटी रह गई आंखें 85 रुपये है शेयर का दाम, 80 रुपये पहुंच गया GMP, अभी भी है दांव लगाने का मौका None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.