CRICKET

विराट कोहली पर किस मैच में खेलने का दबाव, किससे मुकाबला, कब शुरू होगा, जानें सबकुछ, रोहित शर्मा पर भी...

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में हार से भारतीय क्रिकेटर गमगीन थे तो पूर्व क्रिकेटर और फैंस गुस्से में. सुनील गावस्कर और इरफान पठान टीम इंडिया के सुपरस्टार कल्चर पर बरस रहे थे. गावस्कर तो इतने गुस्से में थे कि साफ कह रहे थे कि इन स्टार क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भेजो. जब तक ये रणजी मैच ना खेलें, तब तक टेस्ट टीम में भी इन्हें मत चुनो. सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर से खुली अपील कर डाली कि जब तक रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे क्रिकेटर रणजी मैच नहीं खेलते तब तक इन्हें टेस्ट टीम में ना चुना जाए. उन्होंने कहा कि यह इंटेशन का सवाल है. इन खिलाड़ियों को यह इंटेशन दिखाना होगा कि वे टेस्ट क्रिकेट ना सिर्फ खेलना चाहते हैं, बल्कि उसके लिए हर स्तर पर मेहनत भी करना चाहते हैं. गावस्कर ने कहा कि उन्हें 23 जनवरी का इंतजार है. वे देखना चाहेंगे कि ये खिलाड़ी रणजी मैच खेलते हैं. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन दो पार्ट में खेला गया है. इसका पहला हाफ अक्टूबर-नवंबर में खेला जा चुका है. अब इसके बाकी बचे मैच 23 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. इसमें दिल्ली का मुकाबला सौराष्ट्र से होना है तो मुंबई का मुकाबला जम्मू कश्मीर से होना है. विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से खेलते हैं. अगर वे 23 जनवरी को दिल्ली की ओर से मैदान पर उतरते हैं तो उनका सामना चेतेश्वर पुजारा से हो सकता है. पुजारा सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. विराट ने आखिरी बार रणजी मुकाबला 2012 में खेला था. पुजारा जब भी टीम इंडिया से बाहर रहते हैं तो नियमित तौर पर रणजी मैच खेलते हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए उनके पास मौका होगा कि वे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उतर सकें. Tags: Ranji Trophy , Rohit sharma , Virat Kohli सड़क पर दिखे शव यात्रा तो करें ये काम, पंडित जी ने बताया ऐसे होगा कल्याण एक्टर को देखते ही हो गए थे मुरीद, 1975 की फिल्म में दिया सबसे बड़ा रोल, 50 साल बाद भी अमर है खलनायक का किरदार सावधान! सर्दियों में जान ले सकता है दांत-मसूड़ों का दर्द, इन 5 उपायों से पाएं झटपट राहत साउथ दिल्ली में हैं सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस, यहां नीली मस्जिद के अलावा भूतहा पार्क भी है लोगों की पसंद चूहा भगाने के लिए इस्तेमाल करें ये 4 घरेलू उपाय... घर के आसपास भी नहीं फटकेगा Mouse इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए बथुआ का साग, नहीं तो पड़ जायेंगे लेने के देने! Tourist Spots: सूर्योदय के इस बेहतरीन नजारे के सामने डार्जीलिंग भी है फेल, अजमेर आने वाले टूरिस्ट के लिए है बेस्ट स्पॉट Jungle news: क्या चींटियां होती हैं इंसानों से ज्यादा स्मार्ट? बहुत शक्तिशाली है ये पाउडर, महिलाएं हो या पुरुष दोनों के लिए माना जाता है चमत्कारी, फायदे कर देंगे हैरान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.