CRICKET

फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी, भारतीय टीम इस मेगा इवेंट से पहले खेलेगी कितने वनडे मैच

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी से माहौल तैयार किया जा रहा है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर पहले ही काफी बवाल हो चुका है. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना किया जिसका विरोध पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने करते हुए काफी हो हल्ला मचाया. आखिर उसे बीसीसीआई के हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने की मांग को मानने पर मजबूर होना पड़ा. भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले पाकिस्तान से बाहर खेलेगी. इस मेगा इवेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होना है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार से जोरदार झटका लगा है. इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम मैनेजमेंट की नींद उड़ा दी है. दोनों ही दिग्गज का टूर्नामेंट में अहम रोल होने वाला है लेकिन लगातार फ्लॉप होने से उनको मौका दिए जाने तक पर सवाल उठ रहा है. हालांकि बीसीसीआई ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. भारत के पास बचे हैं कितने मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने से पहले भारतीय टीम के पास तैयारी के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच होगा. टूर्नामेंट को इसी फॉर्मेट में खेला जाना है और टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने सीरीज खेलकर अपनी तैयारी पुख्ता करेगी. 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत को खेलना है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी को नागपुर में पहला वनडे खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में होगा जबकि आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है. Tags: Champions Trophy , India Vs England Ujjain Bhasm Aarti : शेषनाग मुकुट और रुद्राक्ष माला सजे महाकाल, यहां देखें आज के भस्म आरती की अद्धभुत तस्वीरें कर्क राशि वालों को आज करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की, फिजूलखर्ची से बचें, जानें पूरा राशिफल पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, 18 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट मूवी, फिर भी अकूत दौलत की मालकिन है ये हीरोइन जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस महाकुंभ पहुंचेंगी बुंदेलखंड की जल सहेलियां, शेयर करेंगी अपना एक्सपीरियंस None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.