CRICKET

IND vs AUS: 'ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह ने...' रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैच में 32 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने मेजबान टीम के टॉप आर्डर को अलग-अलग समय पर कमजोर साबित किया. भारत को आखिरी टेस्ट में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग का मानना है कि बुमराह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए किसी गेंदबाज का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आईसीसी वेबसाइट के अनुसार पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि मैंने जितनी भी सीरीज देखी हैं उनमें से यह सीरीज तेज गेंदबाजी के लिहाज से बेस्ट है. निश्चित तौर पर पूरी सीरीज में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी लेकिन जब आपने उन्हें (बुमराह) किसी अन्य की तुलना में गेंदबाजी करते हुए देखा, तो उन्होंने बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल बना दिया था.’’ PAK vs SA: बाबर आजम ने खेली 81 रन की पारी, कप्तान ने ठोका शतक, जगी जीत की उम्मीद उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर में अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उन्होंने (बुमराह) अलग-अलग समय पर उन्हें कमजोर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.’ बुमराह चोटिल होने के कारण पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच छह विकेट से जीता था. बुमराह ने सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए लेकिन इसके बावजूद भारत इस सीरीज में 1–3 से हार गया. बुमराह को हालांकि सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 64 विकेट ले चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 51 विकेट लिए थे. Tags: Jasprit Bumrah , Ricky ponting अगर आप भी हैं नेचर लवर तो घूम आइए वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान, यहां मिलेंगे अनोखे पेड़ जो हैं बेहद स्पेशल मन्नत पूरी होने पर झारखंड के भक्त ने महाकाल मंदिर में भेंट की 3kg चांदी का मुकुट, तस्वीरों में देखें बाबा की झलक कोतवाली में चल रही थी खुदाई, अचानक बदल गई JCB की आवाज, डर गया ड्राइवर, फिर जो मिला.. 85 रुपये है शेयर का दाम, 80 रुपये पहुंच गया GMP, अभी भी है दांव लगाने का मौका महाकाल के दरबार पहुंची रिमी सेन, यूथ को दिया खास मेसेज, देखें एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो संगीत की दुनिया का 'दिलीप कुमार', पिता के निधन के बाद अपनाया इस्लाम, बदल गई किस्मत- 'जरूरी बात यह है कि...' सड़क पर दिखे शव यात्रा तो करें ये काम, पंडित जी ने बताया ऐसे होगा कल्याण एक्टर को देखते ही हो गए थे मुरीद, 1975 की फिल्म में दिया सबसे बड़ा रोल, 50 साल बाद भी अमर है खलनायक का किरदार सावधान! सर्दियों में जान ले सकता है दांत-मसूड़ों का दर्द, इन 5 उपायों से पाएं झटपट राहत None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.