नई दिल्ली. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा कई क्रिकेटरों के लिए हाहाकारी साबित हुआ है. रविचंद्रन अश्विन का करियर तो बीच सीरीज में ही थम गया और उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा भी आखिरी टेस्ट नहीं खेले और अब यह निश्चित नहीं है कि आगे खेलेंगे या भी नहीं. विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का भी यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है. पूरी संभावना है कि भारतीय टीम जब जून में टेस्ट मैच खेलेगी तो उसकी सूरत काफी बदली हुई नजर आएगी. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जाकर सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं गंवाई, बल्कि उसके कई क्रिकेटरों का करियर भी दांव में लग गया है. रविचंद्रन अश्विन की बात अब पुरानी पड़ चुकी है कि कैसे उन्होंने नम आंखों से बीच सीरीज में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इससे बड़ी स्टोरी तो रोहित शर्मा की है. महज छह महीने पहले भारत को टी20 चैंपियन बनाने वाले इस कप्तान पर इतना दबाव पड़ा कि वह खुद ही सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गया. रोहित शर्मा जब सिडनी टेस्ट से हटे तो उनके आगे खेलने की सूरत खत्म नहीं हुई थी. भारत अगर सिडनी टेस्ट मैच जीत लेता तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने की उम्मीद जिंदा रहती. भारत सिडनी में हार गया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गया. अब भारत को अगला टेस्ट 20 जून से इंग्लैंड में खेलना है. तब तक रोहित शर्मा 38 साल की उम्र पार कर चुके होंगे. ऐसे में अगर चयनकर्ता रोहित की जगह किसी और को टीम की कमान सौंप दें तो हैरान नहीं होइएगा. और हां, अगर ऐसा हुआ तो रोहित की प्लेइंग इलेवन में भी मुश्किल से ही जगह बनेगी. रोहित ऐसी किसी अवस्था से बचने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा भी कह सकते हैं. विराट कोहली के लिए भी ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब साबित हुआ. वे 5 मैचों में सिर्फ 190 रन बना सके. इनमें से 100 रन भी पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में आए थे. यानी बाकी पारियों में विराट सिर्फ 90 रन बना सके. उनके इस खेल पर इरफान पठान ने कहा कि उन्हें पिछले 4-5 साल से जितने मौके मिले हैं, उसमें कोई युवा भी इतना अच्छा या इससे भी अच्छा खेल सकता है. सुनील गावस्कर ने कहा कि जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्म नहीं कर पाए, उन्हें रणजी ट्रॉफी में जाकर फॉर्म तलाशनी चाहिए. अगर ऐसे खिलाड़ी रणजी में नहीं खेलते तो कोच गौतम गंभीर को उन्हें टेस्ट टीम में नहीं लेना चाहिए. जाहिर है, गावस्कर की सारी बातें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिए हैं. रोहित के मुकाबले विराट ना सिर्फ फिट हैं, बल्कि उनकी उम्र भी कम है. ऐसे में विराट के करियर पर उतना गंभीर खतरा नहीं दिखता जितना रोहित के. लेकिन इतना तय है कि चयनकर्ता उनसे भी बात कर सकते हैं. अगर विराट फॉर्म में वापसी नहीं करते हैं तो कोच गौतम गंभीर को उन्हें टीम से बाहर करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. विराट को यदि अपना करियर बचाना है तो रन बनाने होंगे. Tags: India vs Australia , R ashwin , Rohit sharma , Virat Kohli Tourist Spots: इस बेहतरीन सूर्योदय के नजारे के सामने डार्जीलिंग भी है फेल, अजमेर आने वाले टूरिस्ट के लिए है बेस्ट स्पॉट Jungle news: क्या चींटियां होती हैं इंसानों से ज्यादा स्मार्ट? बहुत शक्तिशाली है ये पाउडर, महिलाएं हो या पुरुष दोनों के लिए माना जाता है चमत्कारी, फायदे कर देंगे हैरान घर पर ही बनाएं ये सुंदर Nail Art, ऑफिस हो या कॉलेज दोनों के लिए है बिल्कुल परफेक्ट च्वॉइस Ex-PM एचडी देवगौड़ा पहुंचे देवघर... बैद्यनाथ मंदिर में टेका माथा, बासुकीनाथ धाम में भी पूजा की है योजना दवाईयों को टक्कर देती है ये चीज, बालों को बनाती है घना और चमकदार, फंगल इन्फेक्शन का रामबाण इलाज Tourist Spots: जरूर घूमें बिलासपुर: इतिहास, संस्कृति और प्रकृति का है अनूठा संगम, पाषाण युग के साक्ष्य अबतक हैं मौजूद ये है राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी, सुबह का नजारा जैसे स्वर्ग! कभी अपनी पत्नी से मिलने आए थे पृथ्वीराज चौहान पत्तेदार सलाद की करें खेती, 40 दिनों में ही होगी ताबड़तोड़ कमाई, 5 स्टार जैसे होटलों में रहती है डिमांड None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
WTC 2023-25 में अभी बाकी हैं इन 4 टीमों के मैच, जबकि दोनों फाइनलिस्ट पहले ही हो चुके तय
SPORTS
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
कगिसो रबाडा का करिश्मा, एक विकेट लेते ही इस खास लिस्ट में हो गई एंट्री
SPORTS
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.