CRICKET

18 साल बाद टेस्ट खेलने पाकिस्तान पहुंची ये टीम, 17 जनवरी से खेलेगी पहला मैच, जान लें स्क्वॉड

नई दिल्ली. पाकिस्तान ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) 18 साल में पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार (6 जनवरी) को इस्लामाबाद पहुंची. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. हालांकि, इस बीच वेस्टइंडीज ने दो बार वाइट बॉल सीरीज के लिए पाकिस्तान आई है. वेस्टइंडीज की टीम 17 जनवरी से मुल्तान में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले इस्लामाबाद में 10 जनवरी से पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिन का अभ्यास मैच खेलेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से मुल्तान में ही खेलेगी. यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-2025) के वर्तमान सेशन में दोनों टीमों की आखिरी सीरीज होगी. दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में नीचले स्थान पर है. टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाजे, कीसे कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन. पाकिस्तान ए का स्क्वॉड: इमाम-उल-हक (कप्तान), अहमद बशीर, अहमद सफ़ी अब्दुल्ला, अली ज़ारयाब, हसीबुल्लाह, हुसैन तलत, काशिफ़ अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रमीज़ जूनियर, मोहम्मद सुलेमान, मूसा खान, ओमैर बिन यूसुफ, रोहेल नज़ीर और साद खान. Tags: Pakistan vs West Indies ये 5 सस्ती चीजें किडनी को बनाती हैं स्ट्रांग! जवानी में ही शुरू कर दें खाना, बुढ़ापे तक गुर्दे रहेंगे चकाचक मटर छीलने के लिए आजमाएं ये धांसू ट्रिक, नहीं लगेगी मेहनत, मिनटों में निकल जाएंगे सारे दाने न सूप...न चाय, कड़ाके की ठंड में पिएं ये देसी टॉनिक, शरीर रहेगा गर्म, हड्डियों को भी बनाएगा मजबूत! न कैटरीना-न प्रियंका...27 साल की इस पाकिस्तान एक्ट्रेस के दीवाने हुए लोग, ग्लैमरस अंदाज से लूट लेती हैं हर महफिल! 1977 की ब्लॉकबस्टर फिल्म, अमिताभ बच्चन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, हाथ मलते रह गए थे ऋषि कपूर-विनोद खन्ना 'दंगल' के बाद अब चीन में छाई एक और फिल्म, थिएटर में रोते दिखे लोग, 20 करोड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास Sheep Farming: गाय-भैंस नहीं भेड़ का करें पालन, एक सीजन में होगी 5 लाख की कमाई; जानें कैसे? कोरोना में कारोबार हुआ ठप, फिर अब्बा ने दी सलाह, अंडे से मिल गया कामयाबी का फंडा Queen Bee: अपने जीवन में सिर्फ एक बार संभोग करती है ये मक्खी, लगातार पांच सालों तक देती अंडे None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.