CRICKET

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम चुनने में सेलेक्टर्स को आएगा पसीना, बैटर्स दमदार, पर पेसर बढ़ा रहे सिररर्द

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम का एक और चैलेंज इंतजार कर रहा है. भारत को अब 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. यह ऐसी सीरीज नहीं, जिसके लिए टीम इंडिया या सेलेक्टर्स को माथापच्ची करनी पड़े. लेकिन 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेलेक्टर्स का सिरदर्द बढ़ा सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान 12 जनवरी तक करना है. भारतीय चयनकर्ता जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करेंगे तो उन्हें सबसे ज्यादा मशक्कत तेज गेंदबाजों पर करनी पड़ सकती है. बैटर्स को चुनने के लिए शायद ऐसा ना करना पड़े. वजह- भारत के पास बैटर्स और ऑलराउंडर्स के कई अच्छे विकल्प हैं. स्पिन ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल हैं. पेस ऑलराउंडर्स के लिए हार्दिक पंड्या, नीतीश रेड्डी और शिवम दुबे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली भले ही आउट ऑफ फॉर्म हों, लेकिन उनका चयन तय लगता है. रोहित और शुभमन गिल टीम की ओपनिंग करते दिख सकते हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत का सेलेक्शन भी तय समझिए. पांचवें नंबर के लिए टीम के पास केएल राहुल, श्रेयस अय्यर का विकल्प खुला है. छठे से 11वें नंबर तक ऑलराउंडर और गेंदबाज नजर आएंगे. ऑलराउंडर के लिए भारत के पास कई नाम हैं. स्पिनर की भूमिका रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव में से कोई तीन निभाएंगे. अभी यह तय नहीं कि पेस अटैक किसके हाथों में होगा. अगर सभी पेसर फिट रहते हैं तो भारत जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के साथ जाना चाहेगा. बुमराह की चोट पर अभी कोई अपडेट नहीं है. अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि वे कब तक मैच खेलने के लिए फिट हो जाएंगे. मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया ना भेजा जाना इस बात का सबूत है कि उनकी फिटनेस पर भी संदेह बाकी है. अगर बुमराह और शमी की फिटनेस पर सवाल उठे तो भारत का पेस अटैक कमजोर पड़ सकता है. इन दोनों के ना होने पर भारत के पेस अटैक की अगुवाई अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज कर सकते हैं. तीसरे गेंदबाज के लिए हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, खलील अहमद में से किसी का चयन होगा. यह ऐसा पेस अटैक है, जिसमें अनुभव की कमी झलकती है. अब देखना है कि भारतीय चयनकर्ता टीम को इस मुश्किल से कैसे बाहर निकालते हैं. Tags: Champions Trophy , Indian Cricket Team , Jasprit Bumrah , Mohammed Shami , Team india Tandoori Momo: जमशेदपुर की खाओ गली तंदूरी मोमोज प्रेमियों का स्वर्ग, एक बार चख लिया स्वाद तो बार-बार आने का करेगा मन 40 हजार लागत...4 लाख कमाई, हाईटेक तकनीक से करें इस फसल की खेती, सरकार भी देगी 25 लाख तक अनुदान Banana Farming: किसान ने G9 वैरायटी का लगाया केला, हो रही तगड़ी कमाई; सरकार दे रही सब्सिडी 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 5वें सोमवार को 65% की गिरावट, फिर भी बनी सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म सर्दी में सुबह खाली पेट खा लिया ये मिश्रण तो कभी नहीं होंगी ये 5 बीमारियां! घर के किचन में ही है रामबाण इलाज Cabbage Farming: गोभी में कीड़ा लगने से किसान हैं परेशान...तो इन दवाओं का करें छिड़काव Rosemary tea: स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये चाय, बालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद Khansi Paan: सर्दियों में खांसी गायब करने वाला स्पेशल पान, हर उम्र के लोग ले रहे स्वाद Chhatarpur Weather Today : 4 दिनों से छतरपुर में नहीं निकले सूर्यदेव, शीतलहर-कोहरे का कहर जारी, जानें IMD अपडेट None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.