नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिके टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार वापसी की है. पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिवित रखा है. दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को पहले 105 रन पर रोक दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 58 रन से मात दी थी. भारतीय टीम को लीग स्टेज में अभी दो मैच और खेलने हैं. टीम इंडिया बुधवार (09 अक्टूबर) को श्रीलंका से भिड़ेगी वहीं 13 अक्टूबर को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. पाकिस्तान की ओर से रखे गए 106 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (India Women vs Pakistan Women) ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान108 रन बनाए. ओपनर स्मृति मंधाना 18 के स्कोर पर आउट हुईं. मंधाना को 7 रन पर सादिया इकबाल ने तुबा हसन के हाथों कैच कराया. इसके बाद शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स ने पारी को संभाला. भारत ने 10 ओवर में एक विकेट पर 50 रन बना लिए थे. शेफाली 35 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुईं. जेमिमा रॉड्रिग्स 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. विकेटकीपर ऋचा घोष पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं. कौन हैं युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव के मेंटॉर? जिसने इस हीरे को तराशा, गेंद नहीं फेंकता है आग का गोला वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी पाकिस्तान की टीम 105 रन पर हुई ढेर इससे पहले दुबई में खेले गए मैच में भारत ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट पर 105 रन पर रोक दिया. भारत के लिए श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी ने किफायती गेंदबाजी की. अरुंधति ने 4 ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. श्रेयंका ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए. जबकि रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा को एक-एक सफलता मिली. पाकिस्तान के लिए अनुभवी निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन का योगदान दिया. पूर्व कप्तान ने 34 गेंद की अपनी पारी में एक चौका चौका जड़ा. सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 26 गेंद में दो चौके की मदद से 17 जबकि निचले क्रम में सैयदा अरूब शाह ने 17 गेंद में नाबाद 14 रन बनाए. रेणुका ने पहले ओवर में ही गुल को पवेलियन भेजा रेणुका ने पहले ओवर में ही गुल फिरोजा को खाता खोले बगैर बोल्ड किया. मुनीबा ने हालांकि इस गेंदबाज के दूसरे ओवर में दो चौके के साथ रन गति को तेज किया. दूसरे छोर से सिदरा अमीन (आठ) दीप्ति के खिलाफ स्वीप शॉट पर चौका लगाने के बाद इस तरह के दूसरे प्रयास में बोल्ड हो गई. पावर प्ले में पाकिस्तान ने दो विकेट पर 29 रन बना लिए थे. अरुंधति की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आशा ने मुनीबा का बेहद आसान कैच टपका दिया लेकिन इसी ओवर में शेफाली ने ओमाइमा सोहैल ( 3) के कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की. पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कस रखा था. मुनीबा श्रेयंका के खिलाफ क्रीज से बाहर निकली लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ और विकेटकीपर ऋचा घोष ने गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं लगाई. श्रेयंका का यह ओवर मेडन रहा जिससे 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 41 रन था. निदा ने रेणुका की गेंद पर चौका जड़कर 38 गेंदों के सूखे को खत्म किया निदा ने रेणुका के खिलाफ 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 38 गेंद के सूखे को खत्म किया. पाकिस्तान ने अगले ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अरुंधति ने 13वें ओवर में आलिया रियाज (चार) को एलबीडब्ल्यू आउट कर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. इसी ओवर में आशा ने मैच का अपना दूसरा कैच टपकाकर निदा को जीवनदान दिया. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने अगले ओवर में आशा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाकर लगातार दो चौके जड़े लेकिन तीसरे प्रयास में गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और विकेट के पीछे ऋचा ने शानदार कैच लपक कर उनकी आठ गेंद में 13 रन की आक्रामक पारी को खत्म किया. श्रेयंका ने तुबा हसन को खाता खोले बगैर पवेलियन का रास्ता दिखाया. सैयदा ने इस बीच दीप्ति के खिलाफ चौका लगाया. अरुंधति ने 20वें ओवर में निदा को बोल्ड किया लेकिन नाशरा संधू ने आखिरी दो गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद छह रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. Tags: IND vs PAK , India Vs Pakistan , Shafali verma , T20 World Cup , Women cricket महाकाल का सोमवार दर्शन, जैसे खुले मंदिर के कपाट, श्रृंगार देख भक्त हुए निहाल, देखें PHOTOS आपके फोन में क्यों होता है ये छोटा सा छेद? देखा कई बार होगा, पर 99% लोग नहीं जानते हैं वजह मिथुन चक्रवर्ती संग किया डेब्यू, अमिताभ बच्चन का साथ पाकर भी नहीं चमकी किस्मत, BO पर लगा दी FLOP फिल्मों की झड़ी भारत की पूर्व मिस वर्ल्ड, जिसने सी ग्रेड मूवी में किया काम, पति पर लगाए घिनौने आरोप, 9 साल बाद HIT से किया कमबैक विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के ये 5 धुरंधर हैं शाकाहारी, इस खास डाइट से मिलती है गजब की ताकत अमिताभ बच्चन से रहा अफेयर, गुपचुप शादी की उड़ी अफवाह, 69 की उम्र में सिंदूर क्यों लगाती हैं रेखा? जानें औरंगाबाद के इस इलाके में हो रही इलाहाबादी अमरूद की खेती, 27 एकड़ में किसान ले रहे जबरदस्त पैदावार 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
WTC 2023-25 में अभी बाकी हैं इन 4 टीमों के मैच, जबकि दोनों फाइनलिस्ट पहले ही हो चुके तय
SPORTS
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
कगिसो रबाडा का करिश्मा, एक विकेट लेते ही इस खास लिस्ट में हो गई एंट्री
SPORTS
- by Sarkai Info
- January 6, 2025
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.