HI

BGMI में 6000 तक UC मिल रहे एकदम फ्री, क्लेम करने के लिए करें ये काम

By: Ajay Verma Published: Oct 30, 2024, 10:13 AM IST BGMI में कुछ भी खरीदने के लिए UC यानी Unknown Cash इस्तेमाल करना पड़ता है। यह गेमिंग करेंसी है, जिसे असली पैसों से खरीदा जा सकता है। यही कारण है कि गेमर्स इसका इस्तेमाल बहुत कम करते हैं। हालांकि, अब प्लेयर्स को यूसी खर्च करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि गेम में खास इवेंट चल रहा है, जिसमें हिस्सा लेकर एक्स्ट्रा यूसी पाए जा सकते हैं। इसका नाम UC UP Event है। बीजीएमआई का यह गोल्ड स्पिन एडिशन 27 अक्टूबर को लाइव हो गया था, जो 11 नवंबर तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान गेमर्स को UC की खरीद पर अतिरिक्त यूसी मिलेंगे। इसमें हिस्सा लेकर बोनस के तौर पर यूसी पा सकते हैं। यूसी यूपी इवेंट से यूसी खरीदने पर निम्नलिखित यूसी बोनस के रूप में मिल रहे हैं :- 60 यूसी खरीदने पर 60 यूसी अतिरिक्त मिल रहे हैं। 300 यूसी खरीदने पर 200 यूसी एक्स्ट्रा रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। 600 यूसी की खरीद पर 220 यूसी अतिरिक्त पाए जा सकते हैं। 1500 यूसी परचेज करने पर यूसी यूपी पैक मिल रहा है, जिसमें 220 से लेकर 900 यूसी तक मिल सकते हैं। 3000 यूसी खरीदने पर 1200 तक यूसी मुफ्त में दिए जा रहे हैं। 6000 UC पर 3000 यूसी तक एक्स्ट्रा मिल रहे हैं। 12000 और 18000 यूसी खरीदने पर क्रमश: 3000 यूसी और 6000 यूसी तक बोनस के रूप में मिल रहे हैं। 1. अपने स्मार्टफोन में BGMI ओपन करें। 2. होम स्क्रीन के राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं। 3. नीचे की ओर स्क्रॉल करें। 4. फिर बाय 18000 यूसी पर टैप करें। 5. इसके बाद आप इवेंट में पहुंच जाएंगे। 6. यहां से आप UC खरीद कर एक्स्ट्रा यूसी पा सकेंगे। गेम मेकर क्राफ्टन का मानना है कि बीजीएमआई में इस तरह के इवेंट लाइव करने से खिलाड़ियों को प्रीमियम आइटम और एक्स्ट्रा यूसी पाने का मौका मिलता है। इससे वे गेम में प्रीमियम आइटम खरीद पाते हैं और उन्हें जीतने में मदद मिलती है। Author Name | Ajay Verma None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.