HI

BB 3 vs Singham Again Advance Booking: 'भूल भुलैया 3' ने दिखाया कमाल, 'सिंघम अगेन' का ऐसा हाल

साल 2024 की मच-अवेटेड मूवीज 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) और 'सिंघम अगेन' (Singham Again) 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इन दोनों फिल्मों की रिलीज का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस बेसब्र हो रहे हैं. इस दिवाली फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. फिल्म 'भूल भुलैया 3' और फिल्म 'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग के लेटेस्ट अपडेट सामने आए हैं. आइए जानते हैं कि अब तक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कितना कलेक्शन कर लिया है. Also Read - थिएटर में धमाका करेगी The Dirty Picture 2? Vidya Balan ने फिल्म में काम करने पर दिखाई एक्साइटमेंट कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' एडवांस बुकिंग पहले शुरू हो गई थी. वहीं, अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग बाद में शुरू हुई है. जिसके चलते दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग के कलेक्शन में फर्क देखने को मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक 'सैकनिल्क डॉटकॉम' के मुताबिक, फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने 43 हजार से ज्यादा टिकट बेचकर 1.10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, फिल्म 'सिंघम अगेन' ने 11 हजार से ज्यादा टिकट बेचकर 32 लाख से ज्यादा कमाई कर ली है. अभी ये कहना मुश्किल होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म आगे रहने वाली है. हालांकि, अधिकतर ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि ओपनिंग डे पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का कलेक्शन कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से ज्यादा रहने वाला है. Also Read - Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: एडवांस बुकिंग में 'सिंघम' पर भारी पड़े 'रूह बाबा', देखें आंकड़े इस दिवाली यानी 1 नवंबर को बॉलीवुड का बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है. 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों ही पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्मों का तीसरा पार्ट हैं और दोनों का बराबर बज बना हुआ है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स दिखाई देंगे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Bhool Bhulaiyaa 3 के लिए Kartik Aaryan ने वसूली मोटी फीस, फिल्म की हसीनाओं को मिला इतना मेहनताना None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.