By: Ajay Verma Published: Oct 29, 2024, 03:49 PM IST Jio के पोर्टफोलियो में अलग-अलग प्रकार के प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इन प्लान में सुपर फास्ट डेटा और फ्री कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इनमें से एक ऐसा रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें एक साथ 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। साथ ही, रोजाना 1.5GB से ज्यादा डेटा भी मिल रहा है। अगर आप ओटीटी लवर हैं, लेकिन अलग से मेंबरशिप नहीं लेना चाहते हैं, तो यह प्रीपेड पैक आपके लिए है। आइए जानते हैं जियो के इस प्लान के बारे में… जियो का यह प्लान ओटीटी चाहने वालों के लिए है। इस रिचार्ज पैक की कीमत 448 रुपये है। इस पैक में घंटों बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस पैक में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100 SMS भी मिल रहे हैं। आर्टिकल में ऊपर बताए गए ओटीटी ऐप्स के अलावा जियो के रिचार्ज प्लान में जियो टीवी (Jio TV) और जियो क्लाउड (Jio Cloud) का एक्सेस भी मुफ्त में दिया जा रहा है। टेलीकॉम कंपनी जियो का यह रिचार्ज प्लान ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इन दोनों प्लेटफॉर्म से प्रीपेड प्लान को रिचार्ज कराया जा सकता है। जियो ने हाल ही में दिवाली के खास अवसर को ध्यान में रखकर ऑफर पेश किया था। इसके तहत 899 रुपये और 3599 वाले प्लान को रिचार्ज करने पर EaseMyTrip की ओर से 3000 रुपये का डिस्काउंट और Ajio ऐप पर 999 रुपये या इससे ऊपर की शॉपिंग पर 200 रुपये का ऑफ मिल रहा है। यही नहीं Swiggy पर 150 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Author Name | Ajay Verma None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
BGMI में 6000 तक UC मिल रहे एकदम फ्री, क्लेम करने के लिए करें ये काम
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Today’s Hot
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
Featured News
Latest From This Week
Diwali Gifts: इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें ये खास गैजेट, आएंगे उनके बहुत काम
HI
- by Sarkai Info
- October 29, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.