By: Manisha Published: Oct 29, 2024, 01:20 PM IST TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) लंबे समय से फेक कॉल्स और मैसेज के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। डिजिटल दौर में स्कैमर्स फेक कॉल्स व मैसेज के जरिए मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं। इसी से बचने के लिए अब ट्राई 1 नवंबर से कॉलिंग और मैसेज के नियमों में अहम बदलाव करने जा रही है। अगर आप Jio, Airtel या फिर Vodafone Idea ग्राहक हैं, तो आपको इस बारे में जरूर जानकारी होने चाहिए। रिपोर्ट्स की मानें, तो TRAI फेक कॉल्स व मैसेज पर लगाम लगाने के लिए 1 नवंबर से टेलीकॉम के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत 1 नवंबर से मैसेज ट्रैसेबिलिटी लागू की जाने वाली है। इस नई सुविधा के जरिए आपके फोन पर आने वाले फेक मैसेज की जांच की जाएगी। इस जांच के जरिए कुछ कीवर्ड्स को ढूंढा जाएगा, जिसके जरिए स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। अगर उस मैसेज में वो कीवर्ड मिले, तो इसका मतलब यह है कि वो फेक मैसेज है। उस मैसेज के जरिए आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है। ऐसे में उन मैलसेज को ब्लॉक कर दिया जाएगा। आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि ट्राई ने फेक कॉल्स और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए कुछ किया हो। इससे पहले फेक कॉल्स और मैसेज को फिल्टर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल की जानकारी दी गई थी। AI के जरिए स्पैम कॉल्स व मैसेज को फिल्टर किया जाएगा और उन पर रोक लगाया जाएगा। फिलहाल ये टूल टेस्टिंग फेज में है। उम्मीद की जा रही है कि इसे साल के अंत तक जारी किया जा सकता है। सिर्फ ट्राई ही नहीं बल्कि स्पैम कॉल्स से निजात दिलाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां भी कई जरूरी कदम उठा चुकी हैं। हाल ही में Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए AI Spam Detection सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के जरिए रियल टाइम फेक कॉल व मैसेज को डिटेक्ट किया जा सकेगा। यह सर्विस एक तरह से Truecaller ऐप के तौर पर काम करने वाली है। Author Name | Manisha None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
BGMI में 6000 तक UC मिल रहे एकदम फ्री, क्लेम करने के लिए करें ये काम
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Today’s Hot
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
Featured News
Latest From This Week
Diwali Gifts: इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें ये खास गैजेट, आएंगे उनके बहुत काम
HI
- by Sarkai Info
- October 29, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.