Salman Khan Received Threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जान खतरे में बनी हुई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग सलमान के पीछे पड़े हैं. इसके अलावा भी अब सलमान के नाम पर पुलिस को धमकी भरे फोन आ रहे हैं, जिसमें करोड़ों में फिरौती मांगी जा रही है. अब एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. सलमान खान से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई है वरना अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी गई है. सलमान खान के नाम पर ये धमकी भरा मैसेज मंगलवार सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजा गया है, जिसके बाद अब मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. Also Read - जब Salman Khan की धमकी से सेट पर बुरी तरह डर गई थी ये एक्ट्रेस, सालों बाद बोलीं- 'थप्पड़ मारना था' जानकारी के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) के नाम पर धमकी भरा मैसेज एक अज्ञात शख्स ने वर्ली ट्रैफिक पुलिस को भेजा है. इस शख्स ने सलमान की जान के बदले दो करोड़ रुपये की मांग की है. ऐसे में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले पर एक अधिकारी ने बताया की मैसेज करने वाले ने ये भी कहा है कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. ऐसे में पुलिस अब इस शख्स की तलाश में जुट गई है. Also Read - धमकी मिलते ही Salman Khan के लिए सलीम ने खरीदी एक और लग्जरी कार, धनतेरस पर किया ये काम बता दें कि मंगलवार को ही सलमान खान और बाबा सिद्धीकी के बेटे जीशान सिद्धीकी को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस शख्स ने भी सलमान और जीशान सिद्धीकी की जान के बदले पैसों की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने धमकी देने वाले इंसान को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स दिल्ली का रहने वाला है और इसका नाम मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान है. याद दिला दें कि सलमान खान ने सालों पहले कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मिलकर काले हिरण का शिकार किया था, जिसके बाद से ही अभिनेता पर बिश्नोई समाज का गुस्सा फूट रहा है. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान का विवाद तब से ही शुरू हुआ है. इस घटना की वजह से ही बिश्नोई गैंग लगातार सलमान खान को धमकी दे रहा है. दावा है कि सलमान पर कई बार हमला करने की कोशिश भी हो चुकी है. ऐसे में अब अभिनेता को टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है. सलमान अपने सारे काम सिक्योरिटी में रहकर ही कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए . Also Read - Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में लोमड़ी की तरह चाल चलती दिखीं ये TV बहुएं, दिया फैंस को लगा झटका None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
BGMI में 6000 तक UC मिल रहे एकदम फ्री, क्लेम करने के लिए करें ये काम
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Today’s Hot
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
Featured News
Latest From This Week
Diwali Gifts: इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें ये खास गैजेट, आएंगे उनके बहुत काम
HI
- by Sarkai Info
- October 29, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.