HI

Ranbir Kapoor ने पूरी की फिल्म Ramayana की शूटिंग, इस TV एक्टर को मिला लक्ष्मण का रोल

Ranbir Kapoor Complete Ramayana Shooting: नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेडिट फिल्म रामायण का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे और सई पल्लवी के हाथ में माता सीता का रोल लगा है. सेट से दोनों स्टार्स की कुछ फोटोज आ चुकी हैं, जिससे ये तो कंफर्म हो गया था कि फिल्म की शूटिंग काफी भव्य सेट पर हो रही है. वहीं, अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. फिल्म से जुड़ा ये अपडेट इंदिरा कृष्णन ने दिया है, जो फिल्म में माता कौशल्य का रोल निभाती हुई नजर आएंगी. Also Read - 'रामायण' से रणबीर कपूर के रोल पर आया दिलचस्प अपडेट, फिल्म से जुड़ा ये बड़ा स्टार! दरअसल, इंदिरा कृष्णन ने जॉइन फिल्म्स के नाम के यूट्यूबर चैनल को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी ढेर सारी बातें की है. उन्होंने फिल्म की कास्टिंग का भी खुलासा कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म रामायण (Ramayana) की शूटिंग कर रही हूं और अब तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर कौशल्या का है. मैं रणबीर के साथ ये रोल निभा रही हूं. फिल्म में रवि दूबे भी हैं और वो लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं. इस बात में शक नहीं है कि फिल्म 100 प्रतिशत हिट है. मैं तो इसे सुपरहिट कहूंगी.' Also Read - 'ऐसी फिल्में बनाना खतरनाक है', राम गोपाल वर्मा ने रणबीर कपूर की 'रामायण' पर क्यों कही ये बात? इसके आगे इंदिरा कृष्णन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं इस फिल्म के साथ जुड़ी हूं इसलिए हिट होने की बात कर रही हूं. या फिल्म की कास्टिंग बड़ी है. इस फिल्म में अरुण गोविल दशरत के रूप में दिखाई देने वाले हैं. वह वाकई दशरथ जैसे ही दिखते हैं. यह वैसा ही है जैसे वह पुराने समय में राम जैसे दिखते थे. जब हम शूटिंग करते थे तो वह हमेशा उन दिनों को याद करते थे, जब वह रामायण में राम बनते थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में राम का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं. सीता के रोल में साई पल्लवी नजर आ रही हैं और यश 'रावण' के किरदार में दिखाई देंगे. इंदिरा कृष्णन ने इस मौके पर रणबीर कपूर की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने बताया कि वह शानदार एक्टर हैं, लेकिन वह आम आदमी से जुड़े हुए रहते हैं. मैंने उन्हें कभी किसी की भी बुराई क रते हुए नहीं सुना है और उन्होंने जिस तरह मेरी इज्जत की. मुझे नहीं लगता कि किसी और ने ऐसे की होगी. मुझे लगता है कि अगर कोई राम का किरदार खूबसूरती से निभा सकता है तो वह रणबीर ही हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए . Also Read - Ramayana: रावण बनने के लिए यश ने मेकर्स से वसूली तगड़ी फीस, शाहरुख खान को पछाड़ बने बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.