HI

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro फोन Snapdragon 8 Elite चिप के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

By: Manisha Published: Oct 29, 2024, 07:12 PM IST Xiaomi 15 सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। कंपनी ने सीरीज में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को पेश किया है। इस फोन में पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi 14 सीरीज की तुलना में कैमरा, बैटरी व अपग्रेडेड चिपसेट दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो ये फोन Qualcomm के नए-नवेले Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 6.36 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्लेका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, रेजलूशन 2670×1200 पिक्सल का है। डिस्प्ले में आपको 3200 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5400mAh की है, जिसके साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, 50W वायरलेस चार्जिंग और 30W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 15 Pro में 6.73 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसमें भी आपको 3200 Nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन भी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का ही Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का Sony IMX858 5X पेरिस्कोप सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 6,100mAh की है, जिसके साथ आप 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें भी 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी ने Xiaomi 15 सीरीज को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें, तो Xiaomi 15 को कंपनी ने 4,499 yuan (लगभग 52,977 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल का है। इस फोन में Lilac Purple, Light Grass Green, Black और White कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, दूसरी ओर Xiaomi 15 Pro की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,404 रुपये) है। Author Name | Manisha None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.