HI

Shah Rukh Khan के 59वें बर्थडे पर फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा, सेलिब्रेशन में शामिल होंगे इतने गेस्ट!

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आने वाले 2 नवंबर यानी शनिवार को अपना 59वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. अपने पसंदीदा स्टार के बर्थडे को लेकर तमाम चाहने वाले फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर फैंस उनके बंगले मन्नत के बाहर उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के 59वे जन्मदिन के लिए बड़ी तैयारी चल रही हैं. किंग खान का ये जन्मदिन खास बनाने के लिए तमाम गेस्ट को इन्वाइट भेजा गया है. आइए जानते हैं कि शाहरुख खान के अगले जन्मदिन को लेकर क्या-क्या जानकारी सामने आई है. Also Read - Diwali 2024: Bollywood के इन सितारों को है पटाखों से एलर्जी, हो चुके हैं हादसे का शिकार 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान फैमिली से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि एक्टर का 59वां बर्थडे खास अंदाज में मनाया जाने वाला है. शाहरुख खान के बर्थडे में इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों के अलावा फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे. किंग खान की वाइफ गौरी खान ने पति के जन्मदिन के लिए गेस्ट लिस्ट तैयार की है और ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए 250 लोगों को इंवाइट किया है. एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन की गेस्ट लिस्ट में एटली कुमार, जोया अख्तर, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे जैसे स्टार्स शामिल हैं. शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर बड़ी पार्टी के अलावा बड़ा अनाउंसमेंट भी हो सकता है. Also Read - Karan Arjun की री-रिलीज का ऐलान, 2024 में नई नहीं तो पुरानी फिल्म से एंटरटेन करेंगे Shah Rukh-Salman बताया जा रहा है कि शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' का ऐलान कर सकते हैं. इस फिल्म वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. ये पहला मौका होगा जब दोनों साथ में काम करेंगे. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताते चलें कि एक्टर की साल 2024 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वह पिछली बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' में नजर आए थे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Shah Rukh Khan ने सासू मां संग किया डांस, बेटे आर्यन की पार्टी में दिखाया स्वैग None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.