By: Ajay Verma Published: Oct 30, 2024, 11:46 AM IST Amazon Diwali Deal: आप दिवाली पार्टी के लिए दमदार साउंड वाला स्पीकर तलाश रहे हैं, तो आपकी यह तलाश खत्म हो गई है। हम आपको यहां अमेजन इंडिया की दिवाली सेल में मिल रहे चुनिंदा पार्टी स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इन स्पीकर में आपको TWS फंक्शन, Karaoke सपोर्ट, RGB लाइट, पावरफुल बैटरी और वॉइस असिस्टेंट जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। Blaupunkt Atomik PS30 Pro में RGB लाइट लगी है, जो इसे शानदार लुक देती हैं। इसमें कंट्रोल बटन मिलते हैं। जबरदस्त साउंड के लिए स्पीकर में 30W की पावर दी गई है। साथ ही, Karaoke का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, स्पीकर में 3000mAh पावरफुल बैटरी दी गई है, जो घंटों चलने में सक्षम है। इसकी कीमत 2,799 रुपये है। इस पर 136 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। Buy Now on Amazon यह बोट का पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर है, जो पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस स्पीकर में 40W RMS स्टीरियो सिग्नेचर साउंड दी गई है। इसमें RGB एलईडी लाइट लगी है और TWS फंक्शन मिलता है। इससे एक फोन को दो स्पीकर से कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, स्पीकर में दमदार बैटरी भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 5 घंटे तक चल सकती है। इसे टाईप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसको IPX5 की रेटिंग मिली है। इसकी कीमत 4,499 रुपये है। इस पर बैंक डिस्काउंट और सस्ती ईएमआई दी जा रही है। Buy Now on Amazon ZEBRONICS ZEB-SOUND FEAST 500 में कॉलिंग फंक्शन और वॉइस असिस्टेंट दिया गया है। इस स्पीकर में बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी लगी है। इसको IPX5 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। इसमें 89mm के ड्राइवर और डुअल पैसिव रेडिएटर मिलता है। इसके साथ ही स्पीकर में RGB लाइट और वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए सिंपल बटन दिए गए हैं। यह अमेजन की दिवाली सेल में 3,498 रुपये में मिल रहा है। Buy Now on Amazon Author Name | Ajay Verma None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
BGMI में 6000 तक UC मिल रहे एकदम फ्री, क्लेम करने के लिए करें ये काम
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Today’s Hot
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
Featured News
Latest From This Week
Diwali Gifts: इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें ये खास गैजेट, आएंगे उनके बहुत काम
HI
- by Sarkai Info
- October 29, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.