HI

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नीरज के सिर पर नारियल फोड़ेगा अरमान, घर में मचेगा कोहराम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Tv Serial: स्टार प्लस के जानेमाने टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चारू की वजह से एक नया बवाल शुरू हो गया है. नीरज ने मौका का फायदा उठाते हुए चारू की इज्जत पर हाथ डाल दिया है. वहीं अरमान और अभिरा चारू से सच उगलवाने की कोशिश कर रहे हैं. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपने देखा, अभिरा, चारू को दिलासा देने के लिए उसके कमरे में जाती है. अभिरा को पता चलता है कि चारू किसी रेस्टोरेंट में गई है. अभिरा अरमान को इस रेस्टोरेंट का नाम बताती है. वहीं अरमान को सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं पता चलता. इसी बीच अरमान के हाथ एक बड़ा सबूत लगने वाला है. जिसकी वजह से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी एक नया ड्रामा शुरू हो जाएगा. Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: होगी अभिरा- रूही को जिंदा जलाने की कोशिश, अरमान को लगेगा सदमा ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) की कहानी में आगे आप देखेंगे, अरमान उस रेस्टोरेंट का सीसीटीवी फुटेज चेक करवाएगा. अरमान जान जाएगा कि नीरज ने चारू के साथ बद्तमीजी की है. ये बात जानते ही अरमान नीरज को अपने घर पर बुलाएगा. अरमान परिवार के सामने नीरज की पोल खोल देगा. नीरज अरमान को गलत बताएगा. ऐसे में अरमान बिना कुछ सोचे समझे नीरज के सिर पर नारियल फोड़ देगा. Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारू के बदन पर निशान देख खौलेगा अरमान का खून, नीरज को तमाचा जडे़गी अभिरा This man and his walk?Totally on swagger mode #yrkkh #RohitPurohit pic.twitter.com/2sZBOFnkkX — Sam❤ (@abhimaanfavt) October 30, 2024 ऐसा होते ही संजय अरमान के साथ बहस करना शुरू कर देगा. संजय दावा करेगा कि अरमान उसके परिवार की खुशियों से जलता है. नीरज बेचारा बनकर सबको बेवकूफ बनाएगा. ऐसे में चारू परिवार के सामने अपनी जबान खोलेगी. चारू बताएगी कि नीरज ने उसके साथ किस तरह से बद्सलूकी की थी. पोल खुलते ही नीरज का दिमाग खराब हो जाएगा. नीरज फैसला करेगा कि वो अभिरा को सबक सिखाकर रहेगा. नीरज अभिरा को उसके कमरे में जिंदा जलाने की कोशिश करेगा. नीरज के इस जाल में अभिरा के साथ रूही भी फंसने वाली है. ऐसे में अरमान अपनी जान पर खेलकर अभिरा और रूही की जान बचाएगा. ऐसी ही और टीवी न्यूज (TV News) और एंटरटेनमेंट की खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ .... Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारू के साथ खड़ी होगी अभिरा, दुनिया के सामने लाएगी नीरज का घटिया चेहरा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.