OTTPlay Premium: जियो सिनेमा ने ओटीटीप्ले प्रीमियम के साथ पार्टनरशिप की है. ओटीटीप्ले प्रीमियम एक ऐसी सर्विस है जो आपको आपके पसंद के शो और मूवीज सुझाती है. इससे यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने को मिलेगा. इस पार्टनरशिप से ओटीटीप्ले प्रीमियम के सब्सक्राइबर्स को जियो सिनेमा पर मौजूद बहुत सारे पॉपुलर शो और मूवीज देखने को मिलेंगे. यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कंटेंट देख सकेंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. यूजर्स को देखने को मिलेगा कंटेंट इनमें बिग बॉस, गेम ऑफ थ्रोन्स और जियो के खास शो जैसे खलबली रिकॉर्ड्स, पीआईएलएल, गांठ समेत कई और शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहक एचबीओ और पीकॉक से भी शो और मूवीज देख पाएंगे, जैसे द पेंगुइन, शिकागो पी.डी., सक्सेशन, सूट्स, द फॉल गाय और द ऑफिस. यह भी पढ़ें - iPad और Mac के लिए Apple लाय एआई फीचर्स, जानें कैसे करेंगे आपकी मदद पहले ऐप्स पर मिलेगा कंटेंट जियो सिनेमा का कंटेंट पहले ओटीटीप्ले के एंड्रॉइड और आईओएस ऐप्स पर उपलब्ध होगा. इसके कुछ हफ्तों में डेस्कटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध होगा. ओटीटीप्ले प्रीमियम अब 38 से ज्यादा ओटीटी सर्विस तक एक्सेस प्रदान करता है, जिसमें 10 से ज्यादा भाषाएं और 18 से ज्यादा शैलियां शामिल हैं. यह भी पढ़ें - Smart TV को साफ करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान ओटीटीप्ले के सीईओ अविनाश मुदलियार ने कहा कि "जियो सिनेमा के साथ यह पार्टनरशिप ओटीटीप्ले की यात्रा में एक मील का पत्थर है. जियो सिनेमा के विशाल कंटेंट लाइब्रेरी तक पहुंच प्रदान करके, हम अपने यूजर्स की पसंद को पूरा करने के लिए अपनी कंटेंट लाइब्रेरी का विस्तार कर रहे हैं. इस एकीकरण के साथ हमें विश्वास है कि ओटीटीप्ले प्रीमियम भारत के सभी क्षेत्रों में पर्सनलाइज्ड, हाई-क्वालिटी कंटेंट प्रदान करने में बाजार को लीड करना जारी रखेगा." None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
Latest From This Week
ICAI CA फाउंडेशन, इंटर रिजल्ट 2024 जारी, मुंबई की परमी पारेख ने इंटर परीक्षा में टॉप किया
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Diwali 2024: दिवाली पर चाहिए पार्लर जैसा ग्लो, तो घर पर बेसन से इस तरह करें फेशियल
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.