HINDI

₹350 का Housing Finance Stock जाएगा ₹600 के पार, बना एक्सपर्ट का दिवाली PICK

Aptus Value Housing Finance Share Price Target 2025. Expert Diwali Pick: आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Aptus Value Housing Finance को चुना है. फिलहाल यह शेयर 350 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगस्त 2021 में 353 रुपए की रेंज में इसका आईपीओ आया था. 14 अक्टूबर को स्टॉक ने 401 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 5 नवंबर को यह कंपनी सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. मेहुल कोठारी ने कहा कि पिछले 3-4 सालों से स्टॉक में लंबा टाइम कंसोलिडेशन देखा जा रहा था. पिछले दिनों इसने 380 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया था जिसके बाद स्टॉक ने 401 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. इस स्टॉक को 350-394 रुपए की रेंज में खरीदें और ADD करें. अगर यह नीचे फिसलता है तो 290 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 1 साल के लिहाज से 550 रुपए का पहला और 600 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 70% से ज्यादा है. 🎇🌟निवेश की एक शानदार DII PICK दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks 💸 आज मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स? #StocksToBuy #Investment #DIIPICK @AnilSinghvi_ @MehulKothari3 pic.twitter.com/Gj2idXKAQ8 5 नवंबर को कंपनी Q2 रिजल्ट जारी करेगी. यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी 6 स्टेट्स में काम करती है और 272 ब्रांच हैं. 1.4 लाख के करीब कस्टमर्स हैं और 9000 करोड़ रुपए से अधिक का AUM है. AA- की स्टेबल क्रेडिट रेटिंग है. यह HFC ज्यादातर सेल्फ एंप्लॉयड और लो मिडिल इनकम फैमिली को टारगेट करती है. यह घर बनाने, खरीदने, रेनोवेशन और होम एक्सटेंशन जैसे कामों के लिए लोन देती है. इसके अलावा LAP यानी लोन अगेंट्स प्रॉपर्टी का भी कारोबार है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.