HINDI

ICAI CA फाउंडेशन, इंटर रिजल्ट 2024 जारी, मुंबई की परमी पारेख ने इंटर परीक्षा में टॉप किया

ICAI CA Foundation and Inter 2024 Exam Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ICAI CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित की गई थी. ICAI CA रिजल्ट की वेबसाइट icai.org और icaiexam.icai.org है. इंटरमीडिएट परीक्षा में परमई पारेख ने टॉप किया है. आईसीएआई सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट 2024 रिजल्ट तक पहुंचने के लिए, रजिस्ट्रेशन या पिन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा. फाउंडेशन परीक्षा के उम्मीदवार ई-मेल एड्रेस के जरिए भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटर रिजल्ट 2024: कैसे डाउनलोड करें ICAI CA परीक्षा परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट - icai.org पर जाएं. CA फाउंडेशन परिणाम 2024 या CA इंटर परिणाम 2024 के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. अगली विंडो पर, रोल नंबर और पिन या आवेदन संख्या डालें. सबमिट करें और ICAI CA सितंबर रिजल्ट डाउनलोड करें. सभी सब्जेक्ट में 40 नंबर और कुल मिलाकर 50 फीसदी मार्क्स लाने वाले उम्मीदवारों को सीए फाउंडेशन परीक्षा पास माना जाएगा. आईसीएआई उन उम्मीदवारों को "एक्सीलेंसी के साथ पास" की योग्यता भी प्रदान करेगा, जो सीए फाउंडेशन सितंबर परीक्षा में कुल मिलाकर 70 फीसदी से ज्यादा मार्क्स प्राप्त करते हैं. फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा अगली बार 12, 14, 16 और 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी और इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी. फाउंडेशन कोर्स पेपर I और II दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, और पेपर 3 और 4 सभी दिनों में दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. इंटरमीडिएट कोर्स में, सभी पेपर सभी दिनों में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 में कोई एडवांस रीडिंग टाइम नहीं होगा, जबकि ऊपर बताए गए अन्य सभी पेपर/परीक्षाओं में दोपहर 1:45 से 2 बजे तक 15 मिनट का एडवांस रीडिंग टाइम दिया जाएगा. IITH Recruitment 2024: आप भी ये वाली पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में हैं, तो कर लीजिए पूरी डिटेल Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.