HINDI

Hamirpur News: धनतेरस पर खरीदारी को निकले बाप-बेटों को सड़क हादसे में मिली मौत, पीडब्ल्यूडी में बाबू था पिता

हमीरपुर/संदीप कुमार: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में धनतेरस के अवसर पर खरीदारी के लिए निकले एक पिता और उसके दो बेटों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. तेज रफ्तार ने मारी टक्कर सदर कोतवाली इलाके के अमन शहीद क्षेत्र में यह हादसा तब हुआ जब पीडब्ल्यूडी विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत जयप्रकाश अपने दोनों पुत्रों आयुष और अथर्व के साथ मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान नो एंट्री खुलते ही तेज रफ्तार से निकल रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर गए, और ट्रक ने पिता-पुत्रों को कुचलते हुए आगे निकल गया. हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. तुरंत पहुंचाया अस्पताल स्थानीय लोगों ने जयप्रकाश को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें नाजुक हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई. एक ही परिवार के तीन सदस्यों को खोने के बाद परिजनों में गहरा मातम पसरा हुआ है. हादसे के बाद पीड़ित परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप परिजनों का कहना है कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जैसी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं, जिससे जयप्रकाश की जान बचाई जा सकती थी. इसको लेकर अस्पताल परिसर में घंटों तक हंगामा चलता रहा और परिजन अस्पताल प्रशासन से नाराजगी जाहिर करते रहे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हादसे के बाद फरार हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर की तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ें : Banda News: चरित्र शंका के नाम पर तालिबानी सजा, युवती के घरवालों ने बर्बरता से पीटा उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Chitrakoot Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.