HINDI

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जमीन के लिए यहां करें ऑनलाइन आवेदन, कुंभ मेला में टेंट के लिए यहां करें अप्लाई

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियों में तेजी आ गई है. मेला प्राधिकरण ने 12 नवंबर से मेला क्षेत्र में जमीन और सुविधाओं के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. सभी संस्थाओं को चरणबद्ध तरीके से भूमि आवंटित की जाएगी. महाकुंभ 2025 के लिए जमीन आवंटन प्रक्रिया शुरू महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने संस्थाओं के पंजीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में भी की जा रही है, जिससे संस्थाओं को आसानी से आवेदन की सुविधा मिल सके. नई और पुरानी सभी संस्थाएं अब मेला क्षेत्र में जमीन और सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए मेला प्राधिकरण की वेबसाइट पर 12 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है. इस बार 10 हजार संस्थाएं करेंगी आवेदन इस बार मेला प्रशासन को उम्मीद है कि लगभग 10 हजार संस्थाएं आवेदन करेंगी, जबकि पिछले महाकुंभ में केवल 5721 संस्थाओं ने आवेदन किया था. खास बात यह है कि इस बार की ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण हर संस्था को यह स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि उन्हें कितनी जमीन आवंटित की जाएगी. मेला प्रशासन की तरफ से जारी साइट www.mklns.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है, पहली बार मेले जमीन और सुविधाओं के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, ऑफलाइन आवेदन भी मेला प्राधिकरण कार्यालय में लिए जाएंगे. 30 से अधिक हो चुके ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है, और पहले ही दिन 30 से अधिक संस्थाओं ने ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं. यह पहली बार है जब आवेदन की यह प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जा रही है, जिससे संस्थाओं को आसानी होगी. मेला प्रशासन की योजना है कि 20 दिसंबर तक सभी संस्थाओं को मेला क्षेत्र में बसा दिया जाएगा, ताकि आयोजन से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें. मेले के लिए सुरक्षा इंतजाम प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक योजनाएँ बनाई हैं. इस महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत किया जाएगा. मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें प्रमुख स्नान तिथियों पर लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए जुटेंगे. घुड़सवार पुलिस की जाएगी तैनात सुरक्षा के लिए विशेष रूप से घुड़सवार पुलिस की तैनाती की जाएगी. 180 घुड़सवार पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगे, जो पैदल पुलिसकर्मियों की तुलना में अधिक प्रभावी सिद्ध हो सकते हैं. ऊंचाई पर होने के कारण, ये पुलिसकर्मी दूर तक स्थिति की निगरानी कर सकते हैं और संदिग्ध घटनाओं के बारे में तुरंत संदेश भेज सकते हैं. इस सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न पुलिस लाइन्स में घुड़सवार पुलिस की ट्रेनिंग कराई गई है. यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: किन्नर महाकुंभ के पहले बनाएंगे नया अखाड़ा, महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के ऐलान से संतों में मची खलबली महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Mahakumbh 2025 News और पाएं हर पल की जानकारी! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.