HINDI

ICAI CA Inter 2024: मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा, टॉप 3 रैंक होल्डर्स के कितने आए नंबर?

ICAI CA Inter Result September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 30 अक्टूबर को CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे आज (30 अक्टूबर) जारी कर दिए हैं. CA इंटर और फाउंडेशन के स्कोरकार्ड ICAI की आधिकारिक वेबसाइट - icai.org या icaiexam.icai.org पर उपलब्ध हैं. इस साल CA इंटरमीडिएट परीक्षा में फीमेल कैंडिडे्टस ने टॉप स्थान हासिल किया है, जिसमें मुंबई की परमी उमेश पारेख सबसे आगे हैं, उसके बाद तान्या गुप्ता और विधि जैन हैं. मुंबई की परमी को 80.67 प्रतिशत नंबर मिले, जबकि चेन्नई की तान्या गुप्ता को 76.50 प्रतिशत तथा दिल्ली के विधि जैन को 73.50 प्रतिशत नंबर मिले. आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में आगे बताया कि आईसीएआई की सदस्यता में महिलाओं की संख्या लगभग 30 प्रतिशत है, यह संख्या अगले पांच साल में 50 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. खंडेलवाल ने कहा, "यह प्रगति उल्लेखनीय रही है: 2008 में, केवल 8,000 महिला सदस्य थीं. 2018 तक, यह संख्या बढ़कर 80,000 हो गई और आज, यह 125,000 को पार कर गई है." इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को होगी. इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को होगी. The CA Intermediate results are out, and there’s a historic moment to celebrate—this time, all three top rankers are women. It’s a powerful sign of how the profession is shifting. Currently, women make up about 30% of ICAI’s membership, a number that’s expected to grow to 50% in… pic.twitter.com/i8JIj8AmmS — DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) October 30, 2024 खंडेलवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि जो उम्मीदवार सीए इंटर परीक्षा पास कर चुके हैं और आर्टिकलशिप की तलाश कर रहे हैं, उन्हें 31 अक्टूबर तक सीए फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए, ताकि उनकी आर्टिकलशिप शुरू हो सके. ऐसे छात्रों ने आईटीटी और जीएमसीएस की परीक्षा पास कर ली होगी. खंडेलवाल के मुताबिक, इस रजिस्ट्रेशन से सीए फाइनल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के छह महीने बचेंगे. IITH Recruitment 2024: आप भी ये वाली पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में हैं, तो कर लीजिए पूरी डिटेल Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.