ICAI CA Inter Result September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 30 अक्टूबर को CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे आज (30 अक्टूबर) जारी कर दिए हैं. CA इंटर और फाउंडेशन के स्कोरकार्ड ICAI की आधिकारिक वेबसाइट - icai.org या icaiexam.icai.org पर उपलब्ध हैं. इस साल CA इंटरमीडिएट परीक्षा में फीमेल कैंडिडे्टस ने टॉप स्थान हासिल किया है, जिसमें मुंबई की परमी उमेश पारेख सबसे आगे हैं, उसके बाद तान्या गुप्ता और विधि जैन हैं. मुंबई की परमी को 80.67 प्रतिशत नंबर मिले, जबकि चेन्नई की तान्या गुप्ता को 76.50 प्रतिशत तथा दिल्ली के विधि जैन को 73.50 प्रतिशत नंबर मिले. आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में आगे बताया कि आईसीएआई की सदस्यता में महिलाओं की संख्या लगभग 30 प्रतिशत है, यह संख्या अगले पांच साल में 50 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. खंडेलवाल ने कहा, "यह प्रगति उल्लेखनीय रही है: 2008 में, केवल 8,000 महिला सदस्य थीं. 2018 तक, यह संख्या बढ़कर 80,000 हो गई और आज, यह 125,000 को पार कर गई है." इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को होगी. इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को होगी. The CA Intermediate results are out, and there’s a historic moment to celebrate—this time, all three top rankers are women. It’s a powerful sign of how the profession is shifting. Currently, women make up about 30% of ICAI’s membership, a number that’s expected to grow to 50% in… pic.twitter.com/i8JIj8AmmS — DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) October 30, 2024 खंडेलवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि जो उम्मीदवार सीए इंटर परीक्षा पास कर चुके हैं और आर्टिकलशिप की तलाश कर रहे हैं, उन्हें 31 अक्टूबर तक सीए फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए, ताकि उनकी आर्टिकलशिप शुरू हो सके. ऐसे छात्रों ने आईटीटी और जीएमसीएस की परीक्षा पास कर ली होगी. खंडेलवाल के मुताबिक, इस रजिस्ट्रेशन से सीए फाइनल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के छह महीने बचेंगे. IITH Recruitment 2024: आप भी ये वाली पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में हैं, तो कर लीजिए पूरी डिटेल Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
Latest From This Week
ICAI CA फाउंडेशन, इंटर रिजल्ट 2024 जारी, मुंबई की परमी पारेख ने इंटर परीक्षा में टॉप किया
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Diwali 2024: दिवाली पर चाहिए पार्लर जैसा ग्लो, तो घर पर बेसन से इस तरह करें फेशियल
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.