बांग्लादेश में अल्पसंख्यक कहे जाने वाले हिंदुओं पर लगातार हमला हो रहा है। अब संत चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील रामेन रॉय पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद रामेन की स्थिति गंभीर है। उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है। आज ही चिन्मय दास की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। उससे पहले ये हमला हुआ है। चिन्मय दास के वकील रामेन रॉय पर हुए हमले की फोटो इस्कॉन के वाइस प्रेसिडेंट राधा रमण दास ने जारी की है। तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में हिंदू लगातार टारगेट पर हैं। बांग्लादेश में जब से मोहम्मद युनूस की सरकार आई है तब से हिंदू टारगेट पर हैं। Image Source : ISKCON बांग्लादेश में इस्लामिक जिहादी चुन-चुनकर हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। इस्कॉन भक्तों को पीटा जा रहा है। इसके खिलाफ बांग्लादेश और भारत दोनों देशों में प्रदर्शन जारी हैं। संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की जा रही है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को एक हफ्ता बीत चुका है। ऐसे में अब चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। आज की सुनवाई मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सैफुल इस्लाम द्वारा की जाएगी। चिन्मय दास को बांग्लादेश देश के झंडे के कथित अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चिन्मय दास सहित 19 लोगों पर देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज है। 25 नवंबर को चिन्मय दास को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। 26 दिसंबर को चटगांव की अदालत में 2 मिनट की सुनवाई में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। चिनमय दास की जमानत की सुनवाई में देरी को लेकर सफाई देते हुए चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मोफिजुर रहमान ने बताया है कि सुनवाई की तारीखें पहले से तय थीं लेकिन बुधवार और गुरुवार को वकीलों की हड़ताल के चलते तारीखों का ऐलान करने में देरी हुई। आज चिटगांव की कोर्ट में जहां सुनवाई होगी। वहीं, भारत में हिंदू संगठन बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की तैयारी में हैं। Latest World News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 3, 2024
-
- December 3, 2024
-
- December 3, 2024
Featured News
Latest From This Week
अमेरिका का यूक्रेन को बड़ा 'तोहफा', पुतिन की उड़ सकती है नींद
HINDI
- by Sarkai Info
- December 3, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.