NEWS

एक तीर से दो निशाना... भारत की तर्ज पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में बनाया आतंकी संगठन, सौंपा एक खास काम

नई दिल्ली. भारत की तर्ज पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में जमात अल-रिबत नाम का आतंकवादी संगठन बनाया है, जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की कमांडरों को मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस संगठन ने हाल ही में एक टीटीपी कमांडर को मारने की जिम्मेदारी भी ली है. अफगानिस्तान में नए उभरे आतंकवादी संगठन जमात अल-रिबत ने एक पोस्टर जारी कर टीटीपी कमांडर नईम शहाब उर्फ ख़ाकसार के अपहरण और हत्या की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने पोस्ट में कहा है कि इस टीटीपी कमांडर को उस समय पकड़ा गया जब वह अफगानिस्तान के नंगरहार से कुनार के बीच यात्रा कर रहा था. आतंकी संगठन ने आरोप लगाया कि टीटीपी कमांडर नईम का इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (आईईए) और अल-कायदा के साथ संबंध था और वह उसके लिए जासूसी कर रहा था. खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने अब अफगानिस्तान में भी अपने आतंकवादी संगठन बनाने शुरू कर दिए हैं. इसके पीछे उसकी कोशिश एक तीर से दो निशाने करने की है. जहां एक तरफ वह अफगानिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन टीटीपी के कमांडरों को इस संगठन के द्वारा जान से मरवाने की कोशिश करेगा. वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान में भी यह संगठन आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देगा. ध्यान रहे कि पाकिस्तान लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि अफगानिस्तान के कहने पर आतंकवादी संगठन टीटीपी पाकिस्तान में आतंक मचा रहा है. जिसका बदला लेने के लिए उसने अफगानिस्तान में भी अपने आतंकवादी संगठन बनाने शुरू कर दिए हैं. दिलचस्प है कि किसी समय में आतंकवादी संगठन अलकायदा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी मिलकर अपने पड़ोसी देशों को परेशान करने के लिए इस तरह के आतंकवादी संगठन बनाते थे. अब एक-दूसरे को नीचा दिखाने और एक-दूसरे के देश में आतंक फैलाने के लिए इस तरह के आतंकवादी संगठन बना रहे हैं. Tags: Afghanistan news , Pakistan news , Taliban News संसद पर मंडराता हेलीकॉप्टर, रोड पर मिलिट्री, राष्ट्रपति घर में कैद... दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ से बदले हालात Mahakal Photos: मन्नत पूरी होने पर हापुड़ के भक्त ने बाबा को दी इतनी सारी चमचमाती भेंट, कीमत उड़ा देगी होश! ठंड में यह बिजनेस खोलेगा किस्मत का ताला, सरकारी मदद से ऐसे करें शुरू क्या गुस्से ने आपकी सेहत को खतरे में डाल दिया है? जानें दिल, दिमाग और रिश्तों पर इसके भयानक प्रभाव! Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड की 40वीं बरसी... पीड़ितों को अभी भी न्याय की आस! जानें क्या हैं मांगें राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में पुरस्कृत हुई चम्पारण की दो बेटियां, मखाने और शहद से तैयार किया शुगर फ्री लड्डू किसानों के काम की खबर! गेहूं की बुवाई के लिए खरीद लें ये मशीन, सरकार भी देगी अनुदान 1 लाख में बन रही थी बात, फिर 3 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदी स्क्रिप्ट, 100 हफ्ते तक थिएटर्स से उतरी नहीं थी फिल्म मिल गया अस्थमा का असली इलाज! इन जगलों में मिली दुर्लभ जड़ी-बूटियां, सिर्फ 4 महीने चलेगा इलाज None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.