कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो भारत को आंख दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके सामने ऐसी बात कह दी कि उनकी हालत खराब हो गई. बीते दिनों जब ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था तब जस्टिन ट्रूडो भागे-भागे ट्रंप के पास पहुंचे. उन्हें मनाने की कोशिश की. लेकिन इसी बीच ट्रंप ने उनसे कह दिया कि अगर ऐसी चीजों से बचना है तो कनाड को अमेरिका का 51वां राज्य बना दो. यह सुनकर ट्रूडो सकते में आ गए. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने ट्रूडो को सुझाव दिया कि कनाडा अगर इन मुद्दों को हल नहीं कर सकता, तो वह अमेरिका का 51 वां राज्य बनने पर विचार करें. जिसके बाद सारी समस्याओं का सामधान अपने आप हो जाएगा. ट्रंप ने ट्रूडो को साफ शब्दों में कहा कि कनाडा सीमा मुद्दे और व्यापार घाटे को ठीक नहीं कर सकता है, तो हम कनाडा के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएंगे. इस पर ट्रूडो ने उन्हें मनाने की कोशिश की. कहा, अगर आप ऐसा करेंगे तो कनाडा की इकोनॉमी खत्म हो जाएगी. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, तो क्या आपका देश अमेरिका को चूना लगाने के लिए बना है? वरना कड़े फैसले लेन होंगे ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को दो टूक कहा, अमेरिका के साथ 100 बिलियन का व्यापार घाटा है. इसे खत्म करना ही होगा, वरना हम कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर होंगे. कनाडा चाहे तो अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है. हम जस्टिन ट्रूडो को उसका गवर्नर बना देंगे. इस पर ट्रूडो ने कहा, नहीं नहीं प्रधानमंत्री का पद बेहतर है. लेकिन ट्रंप की इस टिप्पणी पर जस्टिन ट्रूडो को सांप सूंघ गया. उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि ट्रंप ने ऐसा क्यों किया. घाटा बर्दाश्त नहीं कर सकते दरअसल, कनाडा अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. लेकिन वह बहुत सारी चीजों का अमेरिका में निर्यात करता है. इससे अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार घाटा बहुत ज्यादा हो गया है. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वे इस तरह का व्यापार घाटा बर्दाश्त नहीं कर सकते. ट्रंप कनाडा से आनी वाली चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कहते हैं. इससे जस्टिन ट्रूडो घबरा गए हैं. क्योंकि इससे उनकी अर्थव्यवस्था बर्बाद होने का खतरा है. Tags: Canada News , Donald Trump , Justin Trudeau सर्दी नहीं सताएगी, बस इन इत्र का करें प्रयोग, औषधि गुण से हैं भरपूर ,जानें कीमत और खासियत विदेशी पक्षियों से गुलजार हुआ हस्तिनापुर सेंचुरी, यहां अठखेलिया कर रहे हैं परदेसी परिंदे, देखें Photos संतरा नहीं ये है बिजौरा नींबू, पथरी को झट से कर देता है बाहर! पास नहीं भटकेगी कब्ज और गैस जैसी समस्या पति-पत्नी और वो के बीच खूनी कहानी, गोली-गाली के साथ बाहुबली का भौकाल, OTT पर नंबर 1 बनी ये धांसू सीरीज शनिवार के दिन चुपचाप कर लें ये 5 टोटके, रुके हुए कार्य होंगे पूरे, आर्थिक समस्याओं से भी मिलेगी मुक्ति किसानों का ब्रह्मास्त्र है ये मशीन! गेहूं की खेती करने से होगा बंपर मुनाफा, टाइम के साथ बीज-डीजल की भी होगी बचत बिरयानी छोड़िए, अब लोगों की जुबान पर चढ़ रहा शावरमा का स्वाद! टेस्ट ऐसा कि उंगलियां चाटने पर हो जाएंगे मजबूर घर में लगाएं ये 5 प्रजाति के पौधे, दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन, मेहनत कम और खूबसूरती जबरदस्त बंजर जमीन में लगाएं ये पौधा, 30 वर्षों तक होती रहेगी पैसों की बारिश, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.