एक शख्स ने गूगल पर बस इतना ही सर्च किया था कि ‘बीवी की मौत के कितने वक्त बाद शादी कर सकते हैं.’ उसका ऐसा करना ही उसके लिए ‘काल’ बन गया. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उसे पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया. हर किसी को ऐसा लग सकता है कि इसके पीछे आखिर क्या वजह हो सकती है. मगर जब इसके पीछे का राज खुला तो सबके होश उड़ गए. इस शख्स की बीवी कुछ समय पहले ही लापता हुई थी. पुलिस को इस शख्स पर ही शक था. मगर उसे कोई ठोस सबूत नहीं मिल रहा था. अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक 37 साल के नरेश भट्ट पर अमेरिका में उसकी बीवी के लापता होने के 4 महीने बाद हत्या के आरोप में अभियोग लगाया गया है. नरेश भट्ट ने अपनी बीवी ममता काफले भट्ट के लापता होने के महीनों पहले गूगल पर सर्च किया था कि ‘पत्नी की मौत के बाद शादी करने में कितना समय लगता है.’ ममता काफले भट्ट 28 साल की नर्स और एक छोटी बेटी की मां थी. प्रिंस विलियम काउंटी अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक वर्जीनिया के मानसास पार्क के निवासी नरेश भट्ट पर एक शव को अपवित्र करने और छिपाने का भी आरोप है. अमेरिका में रह रहे नरेश और ममता नेपाली मूल के हैं. अधिकारियों ने सोमवार शाम को पुष्टि की कि डीएनए टेस्ट ने दंपति के घर में मिले खून की पहचान ममता के रूप में की है. जांचकर्ताओं ने दंपति के घर की तलाशी के दौरान काफी सबूत खोजे. मुख्य बेडरूम में खून के छींटे पाए गए, साथ ही कालीन पर गुलाबी रंग के धब्बे भी मिले. बाथरूम में और खून मिला, जो दिखाता है कि फर्श पर कुछ घसीटा गया था. जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि भट्ट ने अपनी बीवी की हत्या के दिन वॉलमार्ट से चाकू खरीदे थे. साउथ कोरिया में लगा मार्शल लॉ, पार्लियामेंट में घुसी आर्मी, विपक्षी नेताओं की धड़ाधड़ गिरफ्तारी इसके अलावा भट्ट को अपनी पत्नी के लापता होने के बाद के दिनों में डंपस्टर और कॉम्पैक्टर में कचरा बैग फेंकते हुए निगरानी वीडियो में कैद किया गया था. पुलिस ने कहा कि शुरू से ही हमें लगा कि उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने कहा कि सबूतों से पता चलता है कि उसके शरीर के टुकड़े किए गए थे. नेपाली समुदाय ममता को आखिरी बार 27 जुलाई को मनासास के यूवीए हेल्थ प्रिंस विलियम मेडिकल सेंटर में देखा गया था. जहां वह एक नर्स के रूप में काम करती थी. Tags: America News , Brutal Murder , World news Mahakal Photos: मन्नत पूरी होने पर हापुड़ के भक्त ने बाबा को दी इतनी सारी चमचमाती भेंट, कीमत उड़ा देगी होश! ठंड में यह बिजनेस खोलेगा किस्मत का ताला, सरकारी मदद से ऐसे करें शुरू क्या गुस्से ने आपकी सेहत को खतरे में डाल दिया है? जानें दिल, दिमाग और रिश्तों पर इसके भयानक प्रभाव! Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड की 40वीं बरसी... पीड़ितों को अभी भी न्याय की आस! जानें क्या हैं मांगें राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में पुरस्कृत हुई चम्पारण की दो बेटियां, मखाने और शहद से तैयार किया शुगर फ्री लड्डू किसानों के काम की खबर! गेहूं की बुवाई के लिए खरीद लें ये मशीन, सरकार भी देगी अनुदान 1 लाख में बन रही थी बात, फिर 3 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदी स्क्रिप्ट, 100 हफ्ते तक थिएटर्स से उतरी नहीं थी फिल्म मिल गया अस्थमा का असली इलाज! इन जगलों में मिली दुर्लभ जड़ी-बूटियां, सिर्फ 4 महीने चलेगा इलाज ₹100 का ₹2600 करने वाला शेयर, अब कंपनी करने जा रही इसके टुकड़े, अभी इतनी है कीमत None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.