INVESTMENT-SAVING-NEWS

FD Rates: टैक्स सेविंग एफडी पर कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न, पैसा लगाने से पहले चेक करें बैंकों की लिस्ट

Follow Us टैक्स सेविंग एफडी में निवेशकों का पैसा 5 साल के लिए लॉक रहता है. (Image: Pexel) Highest Interest rate on Tax saving FD: अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित रखने के साथ-साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं, तो टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) में निवेश बेहतर विकल्प हो सकता हैं. ये एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमें न सिर्फ निवेशक को रिटर्न की गारंटी मिलती है, बल्कि इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है. यह छूट एक वित्त वर्ष के दौरान 1.5 लाख रुपये तक के इनवेस्टमेंट पर दी जाती है. टैक्स सेविंग एफडी सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट्स के जैसे ही होता हैं, लेकिन इसमें टैक्स के फायदे भी निवेशकों को मिलते हैं. इन फिक्स्ड डिपॉजिट्स में जो पैसा आप लगाते हैं, वह 1.5 लाख रुपये तक के लिए टैक्स में डिडक्शन के लिए योग्य होता है. इसका मतलब है कि आपका टैक्स योग्य इनकम कम हो जाता है. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि टैक्स सेविंग एफडी में निवेशकों का पैसा 5 साल के लिए लॉक रहता है. इसका मतलब है कि आप इस अवधि के दौरान अपना पैसा नहीं निकाल सकते. Also read : EPFO Deadline Extended: फिर से बढ़ गई UAN एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग की डेडलाइन, ELI स्कीम का लाभ पाने के लिए निपटा लें जरूरी काम टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती हैं और आमतौर पर ये सालाना 6% से 7.5% फीसदी के बीच होती हैं. यह दरें बैंक और मौजूदा बाजार की स्थिति पर निर्भर करती हैं. सीनियर सिटिजन यानी 60 साल से ऊपर के लोगों को अक्सर ज्यादा ब्याज मिलती है, जो आम लोगों के मुकाबले 0.50% अधिक होती है. ऐसे में अपने रिटर्न को बढ़ाने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली दरों की तुलना करना अहम है। ध्यान देने वाली बात है कि टैक्स सेविंग एफडी का लॉक-इन पीरियड पांच साल का है. यानी बाकी फिक्स्ड डिपॉजिट्स के मुकाबले निवेशक टैक्स सेविंग FDs से पहले पैसे नहीं निकाल सकते और न ही इन पर कोई लोन ले सकते हैं. इसमें लिक्विडिटी की कमी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है, खासकर अगर आपको लगता है कि अगले 5 साल के दौरान आपको अपने पैसे की जरूरत पड़ सकती है, तो इस पहलू पर निवेश से पहले विचार कर लेना चाहिए. Also read : PPF, SSY, SCSS, NSC समेत इन छोटी बचत योजनाओं पर मिल रहा 8.2% तक ब्याज, सबसे अधिक किसमें फायदा? टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि आमतौर पर 1,000 रुपये होती है, और अधिकतम निवेश सीमा प्रति वित्त वर्ष 1.5 लाख रुपये होती है ताकि आप टैक्स कटौती का लाभ उठा सकें. आप एकमुश्त राशि निवेश कर सकते हैं या वित्त वर्ष के भीतर कई जमा कर सकते हैं, बशर्ते कि कुल राशि 1.5 लाख रुपये से अधिक न हो. ये भी एक महत्वपूर्ण पहलू है कि जिस पर आप विचार करते हुए अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करें ताकि आप धारा 80C के तहत अधिकतम लाभ उठा सकें. बैंक आमतौर पर आपको अपने टैक्स सेविंग FD पर मिले ब्याज को रिइनवेस्ट करने का विकल्प देते हैं. आप ऐसा करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं. आप चाहें तो इसे नियमित रूप से (मासिक, तिमाही, या वार्षिक) ले भी सकते हैं, लेकिन याद रखें कि हर ब्याज भुगतान पर टैक्स लगेगा, जो आपकी टैक्स योग्य आय को बढ़ाएगा. टैक्स सेविंग FDs उन लोगों के लिए एक सुरक्षित निवेश विकल्प है जो टैक्स बचाते हुए स्थिर रिटर्न कमाना चाहते हैं. हालांकि, आपको अन्य निवेश विकल्पों की तुलना करनी चाहिए ताकि यह तय कर सकें कि क्या टैक्स सेविंग FDs आपके निवेश पोर्टफोलियो के लिए सही हैं या नहीं. Also read : Best Airport Lounge Credit Cards: घूमने वालों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, फ्री में मिलेगी एयरपोर्ट के लाउंज में एंट्री, चेक करें लिस्ट आपकी सहूलियल के लिए नीचे लिस्ट में 35 से अधिक सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंकों के 5 साल की टैक्स सेविंग FD की ब्याज दरों की तुलना की गई है. लिस्ट में SBI, HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, BoI, PNB, Union Bank जैसे देश के तमाम प्रमुख बैंकों के नाम भी शामिल हैं. इन बैंकों द्वारा टैक्स सेविंग एफडी पर दिए जा रहे ब्याज दरों की तुलना कर निवेश करने का फैसला ले सकते हैं. ( नोट: 5 साल की एफडी के लिए तमाम बैकों की ब्याज दर लिस्ट पैसा बाजार द्वारा तैयार की गई हैं. लिस्ट में शामिल बैंकों द्वारा ऑफर किए जा रहे एफडी रेट से जुड़े अपडेट 18 दिसंबर तक के हैं. बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि लिस्ट में शामिल किसी भी बैंक एफडी स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से सटीक जानकारी हासिल कर लें.)

बैंक का नाम
आम लोगों के लिए 5 साल की एफडी रेट (%)
सीनियर सिटिजन के लिए 5 साल की एफडी रेट (%)
SMALL FINANCE BANKS
AU Small Finance Bank 7.25 7.75
Equitas Small Finance Bank 7.25 7.75
ESAF Small Finance Bank 6.25 6.75
Jana Small Finance Bank 8.20 8.20
NorthEast Small Finance Bank 6.25 6.75
Suryoday Small Finance Bank 8.25 8.75
Ujjivan Small Finance Bank 7.20 7.70
Unity Small Finance Bank 8.15 8.65
Utkarsh Small Finance Bank 7.75 8.35
प्राइवेट बैंक
Axis Bank 7.00 7.75
Bandhan Bank 5.85 6.60
City Union Bank 6.25 6.50
CSB Bank 5.75 6.25
DBS Bank 6.50 7.00
DCB Bank 7.40 7.90
Federal Bank 7.10 7.75
HDFC Bank 7.00 7.50
ICICI Bank 7.00 7.50
IDFC First Bank 6.75 7.25
IndusInd Bank 7.25 7.25
Jammu & Kashmir Bank 6.50 7.00
Karur Vysya Bank 7.00 7.40
Karnataka Bank 6.50 7.00
Kotak Mahindra Bank 6.20 6.70
RBL Bank 7.10 7.60
SBM Bank India 7.75 8.25
South Indian Bank 6.00 6.50
Tamilnad Mercantile Bank 6.50 7.00
YES Bank 7.25 8.00
सरकारी बैंक
Bank of Baroda 6.80 7.40
Bank of India 6.00 6.75
Bank of Maharashtra 6.50 7.00
Canara Bank 6.70 7.20
Central Bank of India 6.50 7.00
Indian Bank 6.25 6.75
Indian Overseas Bank 6.50 7.00
Punjab National Bank 6.50 7.00
Punjab & Sind Bank 6.00 6.50
State Bank of India 6.50 6.50
Union Bank of India 6.50 7.00
Interest rates as of 18th December 2024

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.