Follow Us Tata AIA NFO : टाटा एआईए ने एक नया फंड ऑफर लॉन्च किया है. (Image : Pixabay) Tata AIA Multicap Momentum Quality Index Fund NFO: टाटा एआईए ने निवेशकों के लिए एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. मल्टी-कैप मोमेंटम क्वॉलिटी इंडेक्स फंड (Multicap Momentum Quality Index Fund) के नाम से लॉन्च की जा रही इस स्कीम के न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. आइए, इस फंड से जुड़ी अहम जानकारियों और खास बातों पर एक नज़र डालते हैं. यह फंड निफ्टी 500 मल्टीकैप मोमेंटम क्वॉलिटी 50 इंडेक्स (Nifty 500 Multicap Momentum Quality 50 Index) को ट्रैक करेगा. नाम के मुताबिक इस स्कीम के पोर्टफोलियो में लार्ज कैप (large-cap), मिड कैप (mid-cap) और स्मॉल कैप (small-cap) स्टॉक्स को बैलेंस्ड ढंग से जगह दी जाएगी. NFO का मुख्य उद्देश्य लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए निवे करना है. इसके तहत 80% से 100% तक निवेश इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा, जबकि 0% से 20% तक हिस्सा कैश और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट किया जाएगा. टाटा एआईए के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (EVP) और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) हर्षद पाटिल ने कहा, "यह फंड मौजूदा बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अनुशासित ढंग से निवेश करके ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार किया गया है." Also read : Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक मल्टी-कैप फंड उन निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो स्टेबिलिटी और हाई रिटर्न के बीच बेहतर संतुलन चाहते हैं. लार्ज कैप शेयर जहां स्टेबिलिटी देते हैं, वहीं मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर्स में ग्रोथ की संभावना अधिक होती है. इस फंड का फोकस मोमेंटम और क्वॉलिटी स्टॉक्स पर होगा, जिससे पोर्टफोलियो का बुनियादी संतुलन बना रहेगा. Also read : High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख यह फंड टाटा एआईए के अलग-अलग यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (ULIPs) जैसे परम रक्षा सॉल्यूशन्स (Param Raksha Solutions) और प्रो-फिट प्लान (Pro-Fit Plan) के जरिए उपलब्ध होगा. इन योजनाओं में निवेश करने से निवेशकों को मार्केट-लिंक्ड रिटर्न के साथ ही लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा. ULIP एक ऐसा फाइनेंशियल प्रोडक्ट है जो बीमा और निवेश को एक साथ जोड़ता है. इसमें प्रीमियम का एक हिस्सा बीमा कवरेज के लिए और बाकी हिस्सा इक्विटी, डेट, या बैलेंस्ड फंड्स में निवेश किया जाता है. Also read : Mutual Fund Champions: लार्ज एंड मिड कैप फंड के 11 चैम्पियन, 1 साल में 51% तक रहा रिटर्न एमक्यूएम (MQM) रणनीति : यह फंड M यानी मोमेंटम पर फोकस करेगा. जिसका मतलब हाई रिटर्न देने वाले स्टॉक्स को टारगेट करना होगा. वहीं Q का मतलब है क्वॉलिटी. यानी यह फंड बेहतर क्वॉलिटी वाली कंपनियों में निवेश करेगा. M यानी निवेश की मल्टी-कैप स्ट्रैटजी, जिसके तहत लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में डायवर्सिफिफाइड इनवेस्टमेंट किया जाता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि के लिए नियमित और अनुशासित ढंग से निवेश करना चाहते हैं. खास तौर पर जो लोग निवेश पर ग्रोथ हासिल करने के साथ ही साथ लाइफ और हेल्थ कवरेज का लाभ भी लेना चाहते हैं, उनके लिए यह फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि, निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल गोल्स और रिस्क लेने की क्षमता का आंकलन जरूर कर लें, क्योंकि मार्केट लिंक्ड स्कीम होने के कारण इसमें रिस्क काफी अधिक (Very High) रहेगा. Also read : Best Multi Cap Funds in 2024: मल्टी कैप के लिए शानदार रहा यह साल, टॉप 9 फंड्स ने दिया 30% से 38% तक रिटर्न, टॉपर बनी ये स्कीम स्कीम का नाम : Tata AIA Multicap Momentum Quality Index Fund NFO ओपन : 24 दिसंबर 2024 NFO क्लोज : 31 दिसंबर 2024 बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 Multicap Momentum Quality 50 फंड एलोकेशन : 80%-100% इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स, 0%-20% कैश और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स (डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी इक्विटी आधारित स्कीम या फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह से ही करें.) None
Popular Tags:
Share This Post:
Mutual Fund Super Achiever: सेक्टर, थीम आधारित फंड्स का 2024 में शानदार प्रदर्शन, टॉप 10 स्कीम ने 56% तक दिया रिटर्न
December 24, 2024Magic of Maximum Return: 5 साल में पैसों को 4 से 7 गुना तक करने वाले टॉप 10 फंड, हाई रिटर्न ने दिखाया चमत्कार
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
Featured News
Latest From This Week
LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Triple Return : LIC MF की मिडकैप स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.