Follow Us Airport Lounge Access: एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री की सुविधा दिलाने वाले बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लिस्ट यहां देखें. (Image: Freepik) Top Credit Cards for Airport Lounge Access: यात्रा करना कभी-कभार बहुत थकाने वाला हो जाता है. ऐसे में यात्रा करने वालों के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस काफी मददगार साबित हो सकता है. एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री करके यात्री शांत माहौल में आराम कर पाते हैं, स्वादिष्ट खाने-पीने की चीजों का आनंद ले सकते हैं, फ्री में वाई-फाई सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आरामदायक सीटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं. इन दिनों कई क्रेडिट कार्ड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा के साथ आ रहे हैं. इस तरह के कार्ड बार-बार उड़ान भरने और घूमने वालों के यात्रा को बेहद आरामदायक बना सकते हैं. एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग करने से आपकी यात्रा का अनुभव बेहतर हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपके पास सही क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स, ऑफर और शर्तों के बारे में समझकर आप भी फायदा उठा सकते हैं. आप बेहतरीन डील्स पा सकें उसके लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं. अपने यात्रा के तरीके के अनुसार एक ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनें जो आपके लिए सही हो. बैंक अलग-अलग जरूरतों के लिए ग्राहकों को कई कैटेगरी के कार्ड ऑफर करते हैं. प्रीमियम कार्ड अक्सर अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस के साथ आते हैं, जबकि मिड-रेंज कार्ड में हर साल एक निश्चित संख्या में लाउंज विजिट्स मिलते हैं. ऐसे में कार्ड के फीचर्स और बेनिफिट्स की अच्छी तरह से तुलना करें. कुछ कार्ड में इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस भी शामिल होता है, जो अक्सर विदेश यात्रा करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. Also read : LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट क्रेडिट कार्ड अक्सर कुछ खास लाउंज नेटवर्क के साथ पार्टनर्शिप करते हैं. सबसे लोकप्रिय नेटवर्क में प्रायोरिटी पास (Priority Pass), ड्रीमफॉक्स (Dreamfolks), और डोमेस्टिक प्रोग्राम जैसे वीजा एयरपोर्ट कंपेनियन शामिल हैं. यह जानना जरूरी है कि आपका कार्ड किस प्रोग्राम का सपोर्ट करता है. इससे आपको अपने लाउंज विजिट्स की योजना बनाने में मदद मिलेगी. मिसाल के लिए, प्रायोरिटी पास आपको दुनिया भर में 1,300 से अधिक लाउंज का एक्सेस देता है. ऐसे में आप जिस क्रेडिट कार्ड का चयन कर रहे उससे जुड़ी जानकारियों हासिल कर लें ताकि यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें. अपने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए बैंक समय-समय पर अक्सर प्रमोशनल ऑफर्स देते हैं, जिनमें अतिरिक्त लाउंज विजिट्स या कार्ड फीस पर छूट शामिल हो सकती है. बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी कार्ड यूजर को सलाह देते हैं कि खुद को अपडेटेड रखने और ऐसे ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपने बैंक की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. संभव हो तो प्रमोशन्स ऑफर के बारे में अपडेटेड रहने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर सॉइन-अप करके ईमेल अलर्ट एक्टिवेट कर लें. कुछ ऑफर्स मौसमी होते हैं या फेस्टिव सीजन और हॉलिडेज से जुड़े होते हैं. अपडेटेड रहकर इन लिमिटेड समय वाले डील्स का फायदा उठा सकते हैं. Also read : Return King : ये फंड बना 5 साल का रिटर्न किंग, 1 लाख को बना दिया 4.5 लाख, SIP करने पर 44% सालाना की दर से बढ़ा पैसा हर क्रेडिट कार्ड के अपने नियम और शर्तें होती हैं. यह जानना जरूरी है कि आपके कार्ड में हर साल कितनी लाउंज विजिट्स शामिल हैं. कुछ कार्ड हर तीन महीने में दो विजिट्स जैसे तिमाही लाभ भी प्रदान करते हैं. अगर आप इस लिमिट से ज्यादा विजिट करते हैं, तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है. इसके अलावा, यह भी जांचें कि क्या आपके कार्ड के ऐड-ऑन होल्डर (जिन्हें आप कार्ड का उपयोग करने के लिए जोड़ते हैं) भी वही लाभ उठा सकते हैं, जो प्राइमरी कार्डहोल्डर को जी जा रही है. अगर आप विदेशा यात्रा करते हैं, तो ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनें जो आपको इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस ऑफर करता हो. कुछ कार्ड अनलिमिटेड इंटरनेशनल विजिट्स की सुविधा देते हैं, जबकि अन्य में हर साल केवल कुछ ही विजिट्स मिलते हैं. ऐसे में अपने ट्रिप्स की योजना इस तरह बनाएं कि आप इन लाभों का अधिकतम उपयोग कर सकें. प्रीमियम कार्ड में अक्सर एन्युअल चार्ज अधिक होती है. ऐसे में आपको इन लाभों और लागतों का सही से तुलना करनी चाहिए. अगर लाउंज एक्सेस और अन्य सुविधाएं इस फीस से ज्यादा फायदेमंद हैं, तो यह कार्ड लेना सही हो सकता है. कुछ बैंक सालाना खर्च के आधार पर फीस माफ करने की पेशकश करते हैं. अगर आप इन खर्चों के लक्ष्यों को पूरा कर लेते हैं, तो आप फीस से बच सकते हैं. Also read : Triple Return : LIC MF की मिडकैप स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए लाउंज एक्सेस बेनिफिट अपने आप नहीं मिलते. आपको प्रायोरिटी पास (Priority Pass) या ड्रीमफॉक्स (Dreamfolks) जैसे प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करना पड़ सकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें कि आपके सभी बेनिफिट एक्विव हैं. यात्रा करते समय अपने प्रायोरिटी पास कार्ड या डिजिटल एक्सेस कोड साथ रखना न भूलें. कई बैंक अड-ऑन कार्ड पर लाउंज एक्सेस के लाभ प्रदान करते हैं. यह आपके परिवार के सदस्यों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जो आपके साथ यात्रा करते हैं. सुनिश्चित करें कि उनके पास भी अपना प्रायोरिटी पास या ड्रीमफोक्स सदस्यता हो, अगर यह लागू होता है. यह भी चेक करें कि क्या उनके द्वारा की गई विजिट्स आपकी सालाना लाउंज विजिट लिमिट में शामिल होती हैं. इसके अलावा, आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपने कितने लाउंज विजिट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं. कुछ कार्ड ऑनलाइन डैशबोर्ड या मोबाइल ऐप्स प्रदान करते हैं, जिससे आप आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. जानकारी में रहना आपको अतिरिक्त चार्ज से बचने में मदद करता है. कई क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस के साथ अन्य यात्रा लाभ भी देते हैं. इनमें होटलों पर छूट, फ्लाइट बुकिंग पर कैशबैक, या यात्रा बीमा शामिल हो सकते हैं. इन लाभों को मिलाकर आपकी यात्रा का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है. Also read : Mutual Fund SIP: हर रोज 400 रुपये की बचत से एसआईपी शुरू कर जुटा सकते हैं 8 करोड़, समझिए पूरा कैलकुलेशन आइए जानते हैं एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री की सुविधा दिलाने वाले बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में (नोट : क्रेडिट कार्ड्स की यह लिस्ट बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. क्रेडिट कार्ड के सुविधाओं से जुड़ी शर्तें और नियम समय-समय पर बदलते रहते हैं. ऐसे में सलाह है कि उपरोक्त किसी कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले कार्ड जारी करने वाले बैंक और अन्य की शाखा या आधिकारिक वेबसाइट से सटीक जानकारी हासिल कर लें.)
Top 5 Credit Cards with Lounge Access | |||||
Credit Card | Bank | Lounge Access | Key Features | Annual Fee | |
HDFC Bank Infinia Credit Card | HDFC Bank | Unlimited Domestic & International Lounge Access | Priority Pass membership, unlimited visits for primary & add-on cardholders | ₹ 12,500 | |
SBI Elite Credit Card | SBI Card | 2 complimentary Domestic Airport Lounge visits every quarter. 6 complimentary Airport Lounge visits per calendar year, outside India | Complimentary membership to the Priority Pass Program worth $99 | ₹ 4,999 | |
Axis Bank Magnus Credit Card | Axis Bank | Unlimited complimentary international lounge visits and 4 additional guest visits per year with priority pass card. Unlimited access to select domestic lounges in India. | Complimentary Priority Pass membership with unlimited visits | ₹ 12,000 | |
ICICI Bank Sapphiro Credit Card | ICICI Bank | 4 Domestic per quarter & 2 International Visits per year | Welcome Vouchers worth ₹9000 on paying joining fee | ₹ 3,500 | |
Kotak White Credit Card | Kotak Bank | International – 4 complimentary lounge access annually. Domestic- 8 complimentary Dream Folks Lounge visits at select airports in India | Complimentary Priority Pass membership with 2 international visits | ₹ 3,000 |
Popular Tags:
Share This Post:
Mutual Fund Super Achiever: सेक्टर, थीम आधारित फंड्स का 2024 में शानदार प्रदर्शन, टॉप 10 स्कीम ने 56% तक दिया रिटर्न
December 24, 2024Magic of Maximum Return: 5 साल में पैसों को 4 से 7 गुना तक करने वाले टॉप 10 फंड, हाई रिटर्न ने दिखाया चमत्कार
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
Featured News
Latest From This Week
LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Triple Return : LIC MF की मिडकैप स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.