INVESTMENT-SAVING-NEWS

High Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की स्कीम ने वनटाइम 1 लाख निवेश को बनाया 1.50 करोड़, 3000 रुपये की SIP से मिले पूरे 2.5 करोड़

Follow Us HDFC Mutual Fund : इस फंड ने लॉन्‍च के बाद से लम्‍प सम निवेश पर 19.50% एनुअलाइज्‍ड और SIP निवेश पर 18.57% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. (Freepik) HDFC Mutual Fund Top Scheme : लार्जकैप कैटेगरी में एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की टॉप स्कीम एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund) ने हर फेज में निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. यह लॉन्च के बाद से अबतक यानी 28 साल के दौरान अपनी कैटेगरी में रिटर्न देने वाली टॉप स्कीम में शामिल है. इस फंड ने अपने लॉन्‍च के बाद से लम्‍प सम निवेश पर 19.50 फीसदी एनुअलाइज्‍ड और एसआईपी (SIP) निवेश पर 18.57 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. एचडीएफसी टॉप 100 फंड का इंसेप्‍शन डेट 11 अक्‍टूबर 1996 है. यानी इस फंड को शुरू हुए बीते अक्‍टूबर महीने में 28 साल पूरे हो चुके हैं. यानी यह फंड बीते 28 सालों से लगातार निवेशकों के लिए वेल्‍थ क्रिएटर बना हुआ है. इस फंड का 30 नवंबर 2024 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 36,587.24 करोड़ रुपये था. जबकि फंड के रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.60 फीसदी है. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है. इसमें कम से कम 100 रुपये से एसआईपी शुरू किया जा सकता है. वहीं 100 रुपये के साथ लम्‍प सम निवेश भी किया जा सकता है. Return in LIC MF : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम का कमाल, 5 साल में पैसा किया 4 गुना, SIP में 35% सालाना मिल रहा है रिटर्न एचडीएफसी टॉप 100 फंड में एसआईपी के आंकड़े बीते 28 साल के मौजूद हैं. 28 साल में इस फंड ने निवेशकों को 18.57% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें महज 3000 रुपये की एसआईपी करने वालों के पास अब 2.50 करोड़ रुपये के करीब फंड जमा हो चुका होगा. 28 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.57% मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये 28 साल में कुल निवेश : 10,08,000 रुपये 28 साल में SIP की कुल वैल्‍यू : 2,48,80,284 रुपये Return 2024 : म्यूचुअल फंड की फार्मा थीम रही सबसे आगे, 1 साल में 45 से 54% मिला रिटर्न, ये हैं टॉप 10 स्कीम 1 साल का रिटर्न : 37.57% 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 1,37,811 रुपये 3 साल का रिटर्न : 20.08% 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 1,73,240 रुपये 5 साल का रिटर्न : 20.20% 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 2,51,201 रुपये 10 साल का रिटर्न : 13.99% 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 3,70,935 रुपये शुरू से अबतक का रिटर्न : 19.50% 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 1,46,21,691 रुपये Double Return : SBI Mutual Fund की 3 साल में पैसे डबल करने वाली 5 स्‍कीम, एसआईपी में 28 से 39% सालाना की दर से मिला रिटर्न ICICI Bank : 10.65% HDFC Bank : 9.58% NTPC Limited : 6.12% Larsen and Toubro : 5.78% Bharti Airtel : 5.27% Infosys : 4.33% Axis Bank : 4.29% ITC Ltd : 4.25% Reliance Industries : 3.51% Coal India : 3.42% Return King : ये फंड बना 5 साल का रिटर्न किंग, 1 लाख को बना दिया 4.5 लाख, SIP करने पर 44% सालाना की दर से बढ़ा पैसा एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना जो मुख्य रूप से लार्ज कैप शेयरों में निवेश करती है. इस स्‍कीम का लक्ष्य लंबी अवधि में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है. मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के अनुसार यह फंड लार्ज कैप शेयरों में कम से कम 80 फीसदी एक्सपोजर बनाए रखेगा. लार्जकैप का मतलब है कि वर्तमान में फुल मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में भारत की टॉप 100 कंपनियां. आम तौर पर, लार्ज कैप कंपनियां अच्छी तरह से स्थापित बिजनेस होती हैं, जिन पर बाजार के शॉर्ट टर्म उतार चढ़ाव का ज्‍यादा असर नहीं होता है. NPS Active Choice : एनपीएस में एक्टिव च्वॉइस दिलाएगा ज्यादा फायदा, 1 लाख रुपये पेंशन का इंतजाम करना होगा आसान ये कंपनियां प्रमुख सेक्‍टर्स और इकोनॉमिक वेरिएबल में डाइवर्सिफाइड होती हैं और अपने अपने सेक्‍टर में मार्केट लीडर की तरह होती हैं. HDFC Top 100 Fund उन निवेशकों के लिए सही विकल्प है, जिनका लक्ष्‍य लंबी अवधि में निवेश के जरिए अपने फंड में कई गुना बढ़ोतरी करना है. पोर्टफोलियो में लार्जकैप स्‍टॉक होने के चलते जोखिम भी कम रहता है. (नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.