Follow Us Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि अकाउंट पर फिलहाल अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है. (Image: FE File) Post Office Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस के पास महिलाओं, बच्चियों, आम लोगों और सीनियर सिटिजन के निवेश के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम उपलब्ध है. जिनमें टर्म डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन सेविंग सर्टिफिकेट से लेकर सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम तक शामिल हैं. सभी के लिए उपलब्ध छोटी बचत वाली पोस्ट ऑफिस स्कीम पर लोगों को 8.2 फीसदी तक सालाना दर से ब्याज मिल रहा है. इन स्कीम की दरें सरकार तय करती है. सरकार आमतौर पर हर तीन महीने में पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव करती है. पिछले तीन तिमाही से सरकार ने पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में लोगों को आज से करीब 10 दिन बाद शुरू हो रहे चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए ब्याज दरों में से काफी उम्मीद है. फिलहाल पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम पर सबसे अधिक और सबसे कम ब्याज मिल रहा है नए साल की शुरूआत से पहले आइए एक नजर डालते हैं. Also read : Best Airport Lounge Credit Cards: घूमने वालों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, फ्री में मिलेगी एयरपोर्ट के लाउंज में एंट्री, चेक करें लिस्ट पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम को पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से भी जाना जाता है. इस स्कीम में निवेशकों के लिए 4 विकल्प उपलब्ध हैं. निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के हिसाब से 1 से 5 साल की टाइम डिपॉजिट में निवेश का फैसला कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ओर से टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी के बीच ब्याज मिल रहे हैं. एक साल में मैच्योर हाने वाले टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है जबकि 5 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर पोस्ट ऑफिस 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं 2 साल और 3 साल वाले एफडी क्रमशः 7 फीसदी और 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहे हैं. पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में SIP की तरह थोड़ा-थोड़ा करके अपनी सेविंग रख सकते हैं. रिकरिंग डिपॉजिट में मैच्योरिटी 5 साल की है यानी अकाउंट खोलने की तारीख से 5 साल (60 मंथली डिपॉजिट). संबंधित डाकघर में आवेदन देकर इस अकाउंट को आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस RD पर अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए ब्याज दर 6.7 फीसदी है. सरकार ने इस पर आखिरी बार पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में ब्याज दर 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी की थी. उसके बाद से अबतक ये दर लागू है. Also read : LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट पोस्ट ऑफिस के सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर तिमाही आधार पर 8.2 ब्याज मिल रहा है. एससीएसएस की दरें सरकार ने आखिरी बार अप्रैल 2023 में 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी किया था. उसके बाद से अबतक यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के लिए लागू है. एससीएसएस अकाउंट न्यूनतम जमा 1000 रुपये से खोला जा सकता है. निवेशक इस अकाउंट में 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. SCSS अकाउंट खोलने के लिए 55 साल से अधिक लेकिन 60 साल से कम उम्र के रिटायर हो चुके सिटिजन को तीन महीने का वक्त मिलता है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट पर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 7.4 फीसदी ब्याज दर है. एमआईएस पर सरकार ने आखिरी बार अप्रैल 2023 में 7.10 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी किया था. उसके बाद से अबतक यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए भी यहीं दर लागू है. मंथली इनकम स्कीम (MIS) के तहत अकाउंट खोलने वाले निवेशक को हर महीने ब्याज भुगतान मिलेगा. अकाउंट खुलने की तारीख से मेच्योर होने तक हर महीने के अंत में ब्याज का भुगतान किया जाता है. खाताधारक को ब्याज से होने वाली कमाई टैक्सेबल होगी. सरकार स्कीम की ब्याज दर हर तिमाही आधार पर संशोधित करती है. Also read : Mutual Fund SIP: हर रोज 400 रुपये की बचत से एसआईपी शुरू कर जुटा सकते हैं 8 करोड़, समझिए पूरा कैलकुलेशन सरकार फिलहाल पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम पर 7.7 फीसदी ब्याज दे रही है. आखिरी बार अप्रैल 2023 में सरकार ने इस स्कीम पर ब्याज दर 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी किया था. उसके बाद से अबतक यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए यही दर लागू है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल है. इसमें ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है, लेकिन इसका भुगतान मैच्योरिटी पर किया जाता है. पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 7.1 फीसदी सालान दर से ब्याज मिल रहा है. सरकार ने आखिरी बार इस स्कीम पर ब्याज दर अप्रैल 2020 में 7.90 से घटाकर 7.10 फीसदी किया था. उसके बाद से मौजूदा तिमाही तक यही दर लागू है. पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम में ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है. खाता खोलने के वर्ष को छोड़कर 5 साल पूरे होने पर निवेशक वित्त वर्ष के दौरान 1 निकासी कर सकता है. मिसाल के तौर अगर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान खाता खुला तो 2013-14 के दौरान या बाद में निकासी की जा सकती है. पीपीएफ खाता “ई-ई-ई” कैटेगरी में आता है जहां एक वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि, अर्जित ब्याज आदि टैक्स से फ्री है. Also read : Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र पर अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए सालाना ब्याज दर 7.5 फीसदी है. इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम 115 महीने की है. सरकार ने आखिरी बार अप्रैल 2023 में मैच्योरिटी टाइम 10 साल यानी 120 महीने से घटाकर 115 महीने की थी. KVP अकाउंट पर ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है. पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए सालाना ब्याज दर 7.5 फीसदी है. MSSC अकाउंट पर ब्याज तिमाही कंपाउंडेड होता है. पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम अप्रैल 2023 से शुरू की गई. महिलाओं और बच्चियों के सब्सक्रिप्शन के लिए ये स्कीम 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी. हाल में सरकार की ओर से बताया गया कि अप्रैल 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच 43,30,121 अकाउंट महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत ओपन किए जा चुके हैं. Also read : Triple Return : LIC MF की मिडकैप स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए ब्याज दर 8.2 फीसदी लागू है. सरकार ने आखिरी बार इस साल जनवरी में ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी की थी. SSAC अकाउंट पर ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है.
निवेश विकल्प | अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए ब्याज दरें | कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी |
---|---|---|
1 Year Time Deposit | 6.9 (Annual Interest ₹708 for ₹10,000/-) | Quarterly |
2 Year Time Deposit | 7.0 (Annual Interest ₹719 for ₹10,000/-) | Quarterly |
3 Year Time Deposit | 7.1 (Annual Interest ₹729 for ₹10,000/-) | Quarterly |
5 Year Time Deposit | 7.5 (Annual Interest ₹771 for ₹10,000/-) | Quarterly |
5 Year Recurring Deposit Scheme | 6.7 | Quarterly |
Senior Citizen Savings Scheme | 8.2 (Quarterly Interest ₹205 for ₹10,000/-) | Quarterly and Paid |
Monthly Income Account | 7.4 (Monthly Interest ₹62 for ₹10,000/-) | Monthly and paid |
National Savings Certificate (VIII Issue) | 7.7 (Maturity Value ₹14,490 for ₹10,000/-) | Annually |
Public Provident Fund Scheme | 7.1 | Annually |
Kisan Vikas Patra | 7.5 (will mature in 115 months) | Annually |
Mahila Samman Savings Certificate | 7.5 (Maturity Value ₹11,602 for ₹10,000/-) | Quarterly |
Sukanya Samriddhi Account Scheme | 8.2 | Annually |
Popular Tags:
Share This Post:
Mutual Fund Super Achiever: सेक्टर, थीम आधारित फंड्स का 2024 में शानदार प्रदर्शन, टॉप 10 स्कीम ने 56% तक दिया रिटर्न
December 24, 2024Magic of Maximum Return: 5 साल में पैसों को 4 से 7 गुना तक करने वाले टॉप 10 फंड, हाई रिटर्न ने दिखाया चमत्कार
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
Featured News
Latest From This Week
LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Triple Return : LIC MF की मिडकैप स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.