INVESTMENT-SAVING-NEWS

LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट

Follow Us LIC GJF Scholarship Scheme के लिए 10वीं या 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई कर रहे छात्र एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. (Image: Microsoft Copilot) LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब छात्रों के लिए शुरू की गई गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम (LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2024) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहद करीब 22 दिसंबर है. अगर आप 10वीं पास या 12वीं पास कर आगे की पढ़ाई कर रहे हैं और एलआईसी की इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अबतक अप्लाई नहीं किया है तो फटाफट यह काम निपटा लें क्योंकि अब इसके लिए 2 दिन से भी कम समय बचे हैं. एलआईसी ने गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों से आवेदन मांगे हैं. सरकारी या प्राइवेट कालेज से इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा या किसी भी सब्जेक्ट से बीए, बीएससी, बीकॉम या मेडिकल, इंजीनियर के क्षेत्र में MBBS, BDS, BAMS, BE, B. Tech जैसे कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्र इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि LIC की स्कॉलरशिप स्कीम का मकसद क्या है? कौन इसका लाभ पा सकता है? स्कीम के तहत कितने तरह की स्कॉलरशिप मिलेगी? सालाना कितनी और कब तक स्कॉलरशिप मिलेगी? कितने बच्चों को मिलेगी? कैसे अप्लाई करना होगा, ऐसे तमाम सवालों के जवाब यहां चेक कर सकते हैं. Also read : LIC Bima Sakhi : बीमा सखी बनकर कमा सकती हैं 15 से 20 हजार रुपये महीना, बोनस, स्टाइपेंड से लेकर कमीशन की हर जानकारी इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप के तौर पर वित्तीय मदद पहुंचाना है ताकि उन्हें 10वीं,12वीं के आगे की पढ़ाई जारी रखने और रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें. LIC की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम में जनरल और स्पेशल, दो तरह की स्कॉलरशिप है.पहली जनरल स्कॉलरशिप, जो सभी बच्चे और बच्चियों के लिए हैं. दूसरी स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम, जो सिर्फ बच्चियों के लिए है. जनरल स्कॉलरशिप यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए है, जो 10वीं, 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई भारत के किसी मान्यता प्राप्त कालेज या यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं. स्पेशल स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए एलआईसी की यह स्पेशल स्कॉलरशिप विशेष रूप से उनके लिए है. इसमें उन बच्चियों को स्कॉलरशिप मिलेगी जिन्होंने 10वीं की परीक्षा 60 फीसदी अंकों के साथ पास कर इंटर या आईटीआई, डिप्लोमा जैसे कोर्स की पढ़ाई करने के लिए चालू शैक्षणिक सत्र (2024-25) में दाखिला लिया है. Also read : Car Price Hike: नए साल में होंडा अमेज, सिटी हो जाएंगी महंगी, 1 जनवरी से मारुति, महिंद्रा, टाटा समेत इन गाड़ियों की 4% तक बढ़ेंगी कीमत ये स्कॉलरशिप देशभर में किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को दी जानी है. जिसमें 10वीं के बाद इंटर या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से मान्यता प्राप्त इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) या सेंट्रर्स में टेक्निकल, वोकेशनल कोर्स या टेक्निकल बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा और 12वीं के बाद मेडिकल (MBBS, BDS), इंजीनियरिंग (BE,B Tech), बीए, बीएससी या इंटीग्रेडेड कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. 12वीं कक्षा के बाद (XII) 12वीं के बाद (XII) जनरल स्कॉलरशिप स्कीम के लिए वे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने साल 2022 से 2024 के बीच 12वीं या समकक्ष (डिप्लोमा या आईटीआई) 60 फीसदी या उससे अधिक अंकों के साथ पास की है. और मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में MBBS, BDS, BTECH जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग कोर्स या किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने के लिए पहले साल में दाखिला लिया है. इसके अलावा किसी कालेज के इंटीग्रेटेड कोर्स या सरकारी आईटीआई कालेज से डिप्लोमा प्रोग्राम करने के लिए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिये छात्र भी LIC की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 10वीं कक्षा के बाद (X) 10वीं पास करने के बाद भी जनरल स्कॉलस्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि एलआईसी की स्कॉलस्कीम पाने के लिए वे बच्चे-बच्चियां पात्र हैं जिन्होंने साल 2022 से 2024 के बीच 10वीं की परीक्षा 60 फीसदी या उससे अधिक अंकों के साथ पास की है और मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकारी कॉलेजों या संस्थानों या ITI कालेजों के वोकेशनल/डिप्लोमा कोर्स में पहले साल की पढ़ाई के लिए में दाखिला लिया है. LIC की स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम बच्चियों के लिए है. साल 2022 से 2024 के बीच जिन बच्चियों ने 10वीं या समकक्ष की परीक्षा 60 फीसदी या उससे अधिक अंकों के साथ पास की है और आगे की पढ़ाई के लिए मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में किसी सरकारी संस्थान या ITI कॉलेज के दो वर्षीय प्रोग्राम जैसे 12वीं या वोकेशनल या डिप्लोमा कोर्स के पहले साल में दिखाल लिया है. स्कॉलरशिप उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में कम से कम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किए हैं और जिनके पैरेंट्स की सभी स्रोतों से सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है. विशेष हालातों में सालाना आमदनी में रियायत भी दी जा रही है. सालाना आय की अधिकतम सीमा में वर्तमान 2.5 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक की छूट सिर्फ उन मामलों में दी जाएगी जहां एक महिला (विधवा/एकल मां/अविवाहित) परिवार की इकलौती उपार्जक है. Also read : Return King : ये फंड बना 5 साल का रिटर्न किंग, 1 लाख को बना दिया 4.5 लाख, SIP करने पर 44% सालाना की दर से बढ़ा पैसा जनरल स्कॉलरशिप यदि कोई छात्र किसी विशेष पाठ्यक्रम में दाखिला लेता है, तो उसे उस पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के दौरान छात्रवृत्ति मिलती रहेगी, बशर्ते कि वह नवीकरण के लिए आवश्यक पात्रता शर्तों को पूरा करता हो. स्पेशल स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स यदि कोई बालिका छात्र इस विशेष छात्रवृत्ति के लिए पात्र है, तो उसे केवल दो साल तक ही आर्थिक सहायता मिलेगी, और इसके लिए भी उसे नवीकरण की आवश्यक शर्तें पूरी करनी होंगी. जनरल स्कॉलरशिप मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2024-25) में किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कालेज से MBBS, BAMS, BHMS, BDS जैसे कोर्स की पढ़ाई करने के लिए फर्स्ट ईयर में दाखिला पाए उम्मीदवार इस जनरल स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं. अगर ऐसे उम्मीदवार जनरल स्कॉलरशिप के चयनित हो जाते हैं तो उन्हें पूरे कार्स के दौरान सालाना 40,000 रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी. यह रकम स्कॉलरशिप के चयनित उम्मीवारों को हर साल दो बराबर किश्तों में 20-20 हजार रुपये करके मिलेगी. यह स्कॉलरशिप पूरे कोर्स के दौरान मिलेगी, लेकिन इसके लिए चयनित को पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा. इसी तरह BE, BTECH, BArch जैसे कोर्स की पढ़ाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कालेज में फर्स्ट ईयर में दाखिला लिये छात्रों को इस जनरल स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने पर पूरे कोर्स के दौरान हर साल 30,000 रुपये मिलेगी. यह रकम कोर्स के दौरान साल में दो बार दो बराबर किस्तों में 15-15 हजार रुपये करके मिलेगी. वहीं अगर कोई छात्र किसी मान्यता प्राप्त कालेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बीए, बीएससी या मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा कोई और बैचलर कोर्स या 5 वर्षीय यूजी-पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स की पढ़ाई करने के लिए मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2024-25) में फर्स्ट ईयर में दाखिले लिया छात्र इस इस जनरल स्कॉलरशिप के लिए चुना जाता है तो उसे पूरे कोर्स के दौरान हर साल 20,000 रुपये मिलेगी. यह रकम साल में दो बार दो बराबर किश्तो में 10-10 हजार रुपये करके मिलेगी. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा या NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आईटीआई की पढ़ाई करने के लिए मौजूदा शैक्षणिक सत्र में पहले साल में दाखिले पाये छात्र के जनरल स्कॉलरशिप के चयनित होने पर इतनी ही राशि पूरे कोर्स के दौरान मिलेगी, बशर्ते छात्र हर साल आवश्यक शर्तों को पूरा करता रहे. Also read : Triple Return : LIC MF की मिडकैप स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न स्पेशल स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स 10वीं के बाद मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2024-25) में किसी मान्यता प्राप्त कालेज या संस्थान में इंटर, डिप्लोमा या आईटीआई की पढ़ाई करने के लिए फर्स्ट ईयर में दाखिला ली बच्चियों के स्पेशल स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने पर उन्हें सालाना 15,000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी. हर साल बच्चियों को स्कॉलरशिप की यह राशि दो बार दो बराबर किश्तों में 7,500-7500 रुपये करके मिलेगी. यह स्कॉलरशिप बच्चियों को दो साल कोर्स के दौरान दी जाएगी.लेकिन इसके लिए बच्चियों को हर साल पात्रता पूरी करना होगी. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर किए जा सकते हैं. एक बार ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन में उसके द्वारा प्रदान की गई ईमेल आईडी पर सूचना भेजी जाएगी. उम्मीदवारों को अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एलआईसी स्वर्ण जयंती फाउंडेशन को यह सहमति देनी होगी कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि PAN और ई-आधार कार्ड नंबर, का उपयोग एलआईसी द्वारा उनके आवेदन की प्रक्रिया में किया जा सकता है. उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि वे सही और वैध ईमेल पता और संपर्क नंबर प्रदान करें, क्योंकि भविष्य के संचार के लिए इनकी आवश्यकता हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार "LIC GJF छात्रवृत्ति योजना-2024" के निर्देशों को देखें. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2024 है . उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं या 12वीं क्लास में मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी और इसी आधार पर उन्हें स्कॉलरशिप के लिए चुना जाएगा. जो छात्र 12वीं पूरी करने के बाद 'रेगुलर स्कॉलरशिप' के लिए अप्लाई करते हैं, उन्हें 10वीं पूरी करने के बाद आवेदन करने वाले छात्रों पर चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी. एलआईसी के 112 मंडल कार्यालय प्रत्येक 30 छात्रों का चयन करेंगे. इनमें से 20 छात्रों को सामान्य छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिसमें 10 लड़कों और 10 लड़कियों का चयन किया जाएगा, जो कि मेरिट और पात्रता के आधार पर होगा. हालांकि, यदि चयन में लड़कों की संख्या में कमी होती है, तो कमी को लड़कियों द्वारा भरा जा सकता है, और इसके उलट अगर लड़कियों की संख्या कम होती है तो कमी को लड़कों द्वारा भरा जाएगा. बचे हुए 10 स्कॉलरशिप स्पेशल स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स के तहत बच्चियों को दी जाएंगी, जो भी मेरिट और पात्रता के आधार पर चयनित होंगी. जिन डिवीजनों में ऑनलाइन आवेदनों की पर्याप्त संख्या है और पूरा कोटा चुना गया है, वे नियमित छात्रवृत्ति के लिए 10 लड़कों और 10 लड़कियों और लड़कियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति के लिए 10 लड़कियों की प्रतीक्षा सूची तैयार करेंगे. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, यदि उम्मीदवारों के चयन में कमी होती है, तो एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन के सक्षम प्राधिकारी अपने विवेक से प्रतीक्षा सूची वाले डिवीजनों को प्रतीक्षा सूची से अतिरिक्त उम्मीदवारों का चयन करने की अनुमति दे सकते हैं, जो कि कुल सीमा 2240 (112x20) नियमित छात्रवृत्ति और 1120 (112x10) लड़कियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति के अधीन होगी. यह केंद्रीकृत रैंकिंग पर आधारित होगा. Also read : Maandhan Yojana : सरकारी योजना में रोज 2 रुपये बचाकर मिलेगा साल के 36000 रुपये, 46 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन, कैसे मिलेगा लाभ किसी मान्यता प्राप्त कालेज-संस्थान से इंटर, डिप्लोमा, आईटीआई या कालेज-यूनिवर्सिटी से बीए, बीएससी, बीकॉम या मेडिकल, इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बैचलर की पढ़ाई करने के लिए कोर्स में दाखिला लिये उम्मीदवार ही इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यानी छात्रवृत्ति का दायरा केवल स्नातक स्तर तक सीमित है और इसके तहत स्नातकोत्तर कार्यक्रमों को शामिल नहीं किया गया है. यदि दो या दो से अधिक छात्रों के अंकों का प्रतिशत समान है, तो चयनित छात्र वह होगा जिसके माता-पिता की वार्षिक आय सबसे कम होगी. यदि कोई छात्र पहले से किसी अन्य स्रोत से छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहा है, तो उसे एलआईसी की छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी, लेकिन यदि वह सरकारी छात्रवृत्ति ले रहा है, तो उसे एलआईसी की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी जो उम्मीदवार डिप्लोमा पूरा करने के बाद इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रमों के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री के तहत सीधे दाखिला लेते हैं या रेगुलर फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेते हैं, वे जीएफजे छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे, बशर्ते उन्होंने अकादमिक वर्ष 2022 से 2024 के बीच 60 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा पास किया हो. जो उम्मीदवार कक्षा XII (वोकेशनल) उत्तीर्ण करते हैं और छात्रवृत्ति योजना 2023 के तहत निर्धारित किसी भी स्ट्रीम में अध्ययन करते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति के लिए विचार किया जाएगा. जो उम्मीदवार ओपन यूनिवर्सिटीज के माध्यम से किसी भी विषय क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं या किसी मान्यता प्राप्त कालेज या यूनिवर्सिटीज से डिस्टेंस मोड या पार्ट टाइम कोई कोर्स कर रहे हैं तो वे एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होंगे. जो उम्मीदवार चार्टर्ड एकाउंटेंट (C.A), कंपनी सेक्रेटरी (CS), इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट वर्क्स अकाउंटेंट (ICWA) या इसी तरह के स्वयं अध्ययन पाठ्यक्रमों का अनुसरण कर रहे हैं, वे एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होंगे. Also read : Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक मेडिकल और इंजीनियरिंग स्ट्रीम के तहत सामान्य छात्रवृत्ति (General Scholarship) को जारी रखने के लिए, उम्मीदवार को पाठ्यक्रम की पिछली सेमेस्टर परीक्षा में सभी विषयों में उत्तीर्ण होने के साथ कम से कम 55% अंक या या समकक्ष SGPA/CGPA ग्रेड प्राप्त करना होगा और सभी विषयों में पास होना अनिवार्य है. यदि उम्मीदवार इन आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है, तो उसकी छात्रवृत्ति बंद कर दी जाएगी. इसी तरह स्नातक (Arts/Science/Commerce) और अन्य पाठ्यक्रमों में उम्मीदवार को सामान्य छात्रवृत्ति (General Scholarship) को जारी रखने के लिए अपनी पिछली सेमेस्टर परीक्षा में कम से कम 50% अंक या समकक्ष SGPA/CGPA ग्रेड प्राप्त करना होगा. यदि उम्मीदवार इन आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है, तो उसकी छात्रवृत्ति बंद कर दी जाएगी. स्पेशल स्कॉलरशिप के लिए चयनित बच्चियों को अपनी स्कॉलरशिप जारी रखने के लिए उन्हें11वीं की परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने और सभी विषयों में पास होना अनिवार्य है. यदि उम्मीदवार इन आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है, तो उसे छात्रवृत्ति बंद हो जाएगी. एक परिवार से केवल एक छात्र को छात्रवृत्ति मिलती है, लेकिन यदि दूसरा उम्मीदवार महिला है तो दोनों को मौका मिल सकता है. एक ही परिवार से पुरुष और महिला दोनों आवेदन करते हैं तो महिला को वरीयता मिलती है. छात्रों को नियमित रूप से उपस्थित रहना चाहिए, जिसके लिए मापदंड स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय की सक्षम प्राधिकारी द्वारा तय किया जाएगा. प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान अपने अनुसार उपस्थिति की आवश्यकताओं को तय कर सकता है, और छात्रों को उन मानदंडों का पालन करना होगा ताकि वे छात्रवृत्ति के लिए योग्य बने रहें. उम्मीदवारों को आय प्रमाण पत्र देना होगा, जिसमें माता-पिता की आय की जानकारी होनी चाहिए. यह प्रमाण पत्र नोटरी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए. छात्रों को अपनी छात्रवृत्ति की बकाया राशि के लिए दावे करने की समय सीमा का ध्यान रखना होगा. यदि वे एक वर्ष के भीतर दावा नहीं करते हैं, तो उनका दावा अस्वीकार कर दिया जाएगा. यह नीति यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सभी दावे समय पर और उचित तरीके से प्रस्तुत किए जाएं. यदि छात्र किसी भी निर्धारित शर्त का पालन नहीं करता है, जैसे कि उपस्थिति में नियमितता, शैक्षणिक प्रदर्शन, या अन्य आवश्यकताएँ, तो उसे छात्रवृत्ति से वंचित किया जा सकता है. यदि कोई छात्र झूठे बयान या प्रमाणपत्रों के माध्यम से छात्रवृत्ति प्राप्त करने का दोषी पाया जाता है, तो छात्रवृत्ति को रद्द करने और पहले से भुगतान की गई राशि को वसूलने का निर्णय मंडल प्रशासन द्वारा लिया जाएगा. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.