Follow Us Interest rate on FD: एफडी को बेहतर रिटर्न और सुरक्षित निवेश के लिए जाना जाता है. (Image: Freepik) Bank Revised Interest rate on FD in December 2024: साल का आखिरी महीना चल रहा है. इस महीने में कई बैंकों ने अपने एफडी रेट रिवाइज किए. जिसमें सरकारी, प्राइवेट से लेकर स्मॉल फाइनेंस बैंक तक के नाम शामिल हैं. इनमें से कुछ बैकों ने बल्क एफडी रेट में बदलाव किए तो कई ने जनरल एफडी रेट बदले. दिसंबर के महीने में किन-किन बैंकों ने एफडी रेट में बदलाव किए, नई दरें लागू होने के बाद अब किसमें कितना रिटर्न मिल रहा है आइए एक-एक जानते हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र दिसंबर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एफडी रेट में बदलाव किया. बैंक अपने आम ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 5 साल से अधिक के एफडी पर सालाना 2.75% से लेकर 7.35% दर पर ब्याज ऑफर कर रहा है. जिसमें कुछ खास अवधि वाली एफडी स्कीम भी शामिल हैं. बैंक सीनियर सिटिजन एफडी पर आम लोगों के मुकाबले 0.5 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है.बैंक के एफडी स्कीम पर नई दरें 11 दिसंबर 2024 से लागू हैं. पंजाब नेशनल बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने इस महीने एफडी रेट में दूसरी बार बदलाव कर दिया है. बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल के बल्क एफडी पर ब्याज दरें बदली हैं. 3 करोड़ से 10 करोड़ के एफडी पर नई दरें 17 दिसंबर से लागू हैं. इससे पहले 13 दिसंबर को बैंक ने बदलाव किया था. बैंक में अब एफडी पर सालाना 6% से लेकर 7.50% तक ब्याज मिल रहा है. इससे पहले बैंक ने बल्क एफडी के लिए दरें इस महीने 13 दिसंबर 2024 को बदली थी. वहीं अधिकतम 3 करोड़ तक के एफडी पर बैंक अपने आम ग्राहकों को सालाना 3.50 से 7.25 फीसदी के बीच और सीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना 4 से 7.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके लिए आखिरी बार ब्याज दरों में बदलाव अक्टूबर 2024 में बदलाव किया गया था. Also read : PF Balance Check: सैलरी से हर महीने कट जाता है पैसा लेकिन पीएफ खाते में जमा हुआ या नहीं, ऐसे करें चेक कर्नाटक बैंक प्राइवेट सेक्टर के बैंक कर्नाटक ने साल के आखिरी महीने के शुरूआत में ही अपने विभिन्न अवधि वाले एफडी रेट में बदलाव किए. बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 करोड़ तक के एफडी पर 3.5% से 7.50% तक ब्याज और सीनियर सिटिजन एफडी पर 8% तक ब्याज ऑफर कर रहा है. 3 करोड़ तक के एफडी पर बदली हुई ब्याज दरें बैंक में 2 दिसंबर 2024 से ही लागू हैं. आरबीएल बैंक कर्नाटक बैंक के बाद रेट बदलने वाले प्राइवेट बैंकों की इस लिस्ट में अगला नाम आरबीएल बैंक का है. बैंक में नई दरें 15 दिसंबर 2024 से लागू हैं. 7 दिनों से लेकर 120 महीनों की एफडी पर आरबीएल बैंक अपने आम ग्राहकों को 3.50% से 8% तक ब्याज ऑफर कर रहा है. समान टे्न्योर वाले सीनियर सिटिजन एफडी पर बैंक में 4% से लेकर 8.50% तक सालाना दर से ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज दरें अधिकतम 3 करोड़ तक निवेश पर लागू हैं. फेडरल बैंक बताता जा रहा है कि फेडरल बैंक ने हाल ही में एफडी रेट में बदलाव किया है. बैंक में नई दरें 16 दिसंबर 2024 से लागू हैं. बैंक अपने आम ग्राहकों 7 दिन से 5 साल से अधिक टेन्योर वाले एफडी पर 3% से 7.40% सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटिजन एफडी पर बैंक में 3.50% से 7.90% सालाना दर से ब्याज मिल रहा है. एक्सिस बैंक एक्सिस बैंक ने हाल ही में विभिन्न अवधि वाले एफडी रेट में बदलाव किया. बैंक में 5 करोड रुपये से अधिक के जनरल और सीनियर सिटिजन एफडी पर नई दरें 21 दिसंबर 2024 से लागू हुईं हैं. अपने आम ग्राहकों को प्राइवेट बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर अब 4.75 से 7.30 फीसदी तक सालाना दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं 5 करोड रुपए से अधिक के समान टेन्योर वाले सीनियर सिटिजन एफडी पर बैंक में 4.75% से लेकर 7.8% फीसदी के बीच रिटर्न मिल रहा है. एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने भी 22 दिसंबर 2024 से बल्क एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह बदलाव 2 करोड़ से अधिक के नॉन बिथड्रॉल एफडी और 5 करोड़ से ऊपर के एफडी स्कीम के लिए किए गए हैं. इससे पहले बैंक ने 5 दिसंबर 2024 को अपने 3 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक एफडी के लिए ब्याज दरों में बदलाव किए थे. हालांकि 3 करोड़ से कम एफडी पर प्राइवेट बैंक ने आखिरी बार 24 जुलाई 2024 को बदलाव किया था. इसमें फिलहाल 3 करोड़ से कम के एफडी पर आम लोगों को 3 से 7.4 फीसदी सालाना ब्याज दर और समान अवधि वाले सीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना 3.50 से 7.90 फीसदी के बीच रिटर्न मिल रहा है. Also read : FD Rates: टैक्स सेविंग एफडी पर कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न, पैसा लगाने से पहले चेक करें बैंकों की लिस्ट Equitas Small Finance Bank साल के आखिरी महीने की शुरूआत में एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी रेट में बदलाव किया है. जिसका नाम Equitas Small Finance Bank है. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक में आम ग्राहकों को अधिकतम 3 करोड़ रुपये के एफडी पर सालाना 3.50% से 8.25% तक ब्याज मिल रहा है. बैंक अपने 60 साल से ऊपर के ग्राहकों को एफडी पर 0.5% एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है. सबसे अधिक रिटर्न 888 दिन की एफडी पर निवेशकों को मिल रहा है. स्मॉल फाइनेंस बैंक में नई दरें 2 दिसंबर 2024 से लागू हैं. None
Popular Tags:
Share This Post:
Mutual Fund Super Achiever: सेक्टर, थीम आधारित फंड्स का 2024 में शानदार प्रदर्शन, टॉप 10 स्कीम ने 56% तक दिया रिटर्न
December 24, 2024Magic of Maximum Return: 5 साल में पैसों को 4 से 7 गुना तक करने वाले टॉप 10 फंड, हाई रिटर्न ने दिखाया चमत्कार
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
Featured News
Latest From This Week
LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Triple Return : LIC MF की मिडकैप स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.