INVESTMENT-SAVING-NEWS

GST Council meet: किस पर जीएसटी से मिली राहत, क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, बैठक के सभी अहम फैसलों की लिस्ट

Follow Us GST Council की 55वीं बैठक शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में हुई. Photograph: (PTI) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिंल (गुड्स एंड सर्विसेज) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में कई चीजों और सेवाओं पर जीएसटी की दरें घटाई गईं या फिर पूरी तरह से खत्म कर दी गईं. वहीं, कुछ सेवाएं और चीजें ऐसी भी हैं, जिन पर जीएसटी दरों में इजाफा किया गया है. जिन चीजों और सेवाओं पर जीएसटी दरें घटाईं गईं हैं उनमें फोर्टिफाइड राइस, 50 फीसदी फ्लाई ऐश से बनी ईंटें और काली मिर्च और किशमिश शामिल हैं. इसके अलावा मर्चेंट एक्सपोर्टर्स के लिए कंपेनसेशन सेस घटा दिया गया है. इसी तरह जीन थेरेपी, कौशल प्रशिक्षण साझीदार और भुगतान एग्रीगेटर को जीएसटी से राहत दी गई है. जिन चीजों पर जीएसटी बढाया गया है, उनमें पुरानी कार और ईवी शामिल हैं. यहां राजस्थान के जैसलमेर में इसी शनिवार को हुईं जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में लिए गए अहम फैसलों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. Also read : FD Rates revised: दिसंबर में PNB, HDFC समेत इन 8 बैकों ने बदले एफडी रेट, कहां कितना मिल रहा रिटर्न? None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.