Follow Us Top 11 Equity Funds ने एसआईपी और एकमुश्त निवेश पर शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay) Equity Mutual Funds with Best SIP Return: लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन करना हो, तो इक्विटी म्यूचुअल फंड को इसका सबसे बेहतर तरीका माना जाता है. आप चाहें तो इनमें लंपसम (Lumpsum) यानी एकमुश्त भी निवेश कर सकते हैं, लेकिन सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये थोड़ा-थोड़ा करके भी पैसे डालना रिस्क-रिटर्न के बीच संतुलन के लिहाज से बेहतर तरीका माना जाता है. आज हम आपको ऐसे ही 11 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल के दौरान एकमुश्त और SIP इनवेस्टमेंट पर सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. यहां हम जिन 11 इक्विटी फंड्स का जिक्र करने जा रहे हैं, वे अलग-अलग कैटेगरी में आते हैं. लेकिन इन सभी ने पिछले 10 साल में SIP और लंपसम इनवेस्टमेंट पर जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. एकमुश्त निवेश करने वालों के पैसों को इन फंड्स ने 10 साल में करीब 8.5 गुना तक कर दिया है, जबकि एसआईपी पर भी सालाना 24% से 28% तक रिटर्न दिया है. इनमें से कई फंड्स ने 10 हजार रुपये की मंथली SIP को 10 साल में 50 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा कर दिया है. Also read : High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 8,45,627 रुपये (CAGR : 23.78%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 51,38,165 रुपये (CAGR : 27.38%) एक्सपेंस रेशियो : 0.68% 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,64,228 रुपये (CAGR : 22.53%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 50,42,717 रुपये (CAGR : 27.03%) एक्सपेंस रेशियो : 0.57% 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,42,951 रुपये (CAGR : 22.19%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 45,68,640 रुपये (CAGR : 25.21%) एक्सपेंस रेशियो : 0.68% Also read : Mutual Fund Champions: लार्ज एंड मिड कैप फंड के 11 चैम्पियन, 1 साल में 51% तक रहा रिटर्न 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,26,113 रुपये (CAGR : 21.91%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,64,811 रुपये (CAGR : 24.37%) एक्सपेंस रेशियो : 0.59% 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,93,016 रुपये (CAGR : 21.34%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 53,24,514 रुपये (CAGR : 28.04%) एक्सपेंस रेशियो : 0.64% 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,85,252 रुपये (CAGR : 21.20%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,93,692 रुपये (CAGR : 24.49%) एक्सपेंस रेशियो : 0.56% 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,76,230 रुपये (CAGR : 21.04%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 44,64,342 रुपये (CAGR : 24.78%) एक्सपेंस रेशियो : 0.39% Also read : Best Multi Cap Funds in 2024: मल्टी कैप के लिए शानदार रहा यह साल, टॉप 9 फंड्स ने दिया 30% से 38% तक रिटर्न, टॉपर बनी ये स्कीम 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,44,404 रुपये (CAGR : 20.46%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,36,395 रुपये (CAGR : 24.25%) एक्सपेंस रेशियो : 0.58% 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,24,255 रुपये (CAGR : 20.08%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 49,24,025 रुपये (CAGR : 26.59%) एक्सपेंस रेशियो : 0.66% 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,21,389 रुपये (CAGR : 20.02%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,68,199 रुपये (CAGR : 24.38%) एक्सपेंस रेशियो : 0.98% 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,99,774 रुपये (CAGR : 19.60%) 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 44,72,708 रुपये (CAGR : 24.82%) एक्सपेंस रेशियो : 0.74% यहां सभी आंकड़े डायरेक्ट प्लान के दिए गए हैं, जिनमें एक्सपेंस रेशियो कम रहता है. रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेशियो अधिक रहने की वजह से उनका रिटर्न डायरेक्ट प्लान के मुकाबले कुछ कम होता है. Also read : SME IPO : 10 करोड़ के आईपीओ पर 14,385 करोड़ के एप्लीकेशन ! 2200 गुना से ज्यादा ओवर-सब्सक्राइब हुआ NACDAC इंफ्रा का इश्यू लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के जरिये वेल्थ क्रिएशन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए इक्विटी फंड बेहतरीन ऑप्शन होते हैं. लेकिन निवेश का फैसला करने से पहले निवेश से जुड़े रिस्क को समझना जरूरी है, क्योंकि इन पर मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ावों का सीधा असर पड़ता है. इक्विटी फंड होने की वजह से ऊपर दिए गए सभी सभी फंड का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. लेकिन आम तौर पर स्मॉल कैप फंड को मिड कैप और लार्ज कैप की तुलना में ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है. सेक्टोरल और थीमैटिक फंड भी हाई रिस्क वाले निवेश होते हैं. इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को अच्छी तरह जांच-परख लें. (डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. यह जरूरी नहीं है कि किसी म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहे. निवेश से जुड़े फैसले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह से ही करें.) None
Popular Tags:
Share This Post:
Mutual Fund Super Achiever: सेक्टर, थीम आधारित फंड्स का 2024 में शानदार प्रदर्शन, टॉप 10 स्कीम ने 56% तक दिया रिटर्न
December 24, 2024Magic of Maximum Return: 5 साल में पैसों को 4 से 7 गुना तक करने वाले टॉप 10 फंड, हाई रिटर्न ने दिखाया चमत्कार
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
Featured News
Latest From This Week
LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Triple Return : LIC MF की मिडकैप स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.