Follow Us Step to check PF Balance: हर महीने सैलरी से काटे गए पैसे आपके पीएफ खाते में जमा किए जा रहे हैं या नहीं, इन आसान तरीकों से पता करें. Photograph: (EPFO) How to Check PF Balance: कर्मचारियों के पीएफ धोखाधड़ी मामले में हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का नाम सामने आया. ईपीएफओ की ओर से इस महीने की शुरूआत में उथप्पा के नाम एक अरेस्ट वारंट जारी किया गया. जारी नोटिस में खिलाड़ी पर आरोप है कि रॉबिन उथप्पा के डायरेक्टर पद पर रहते सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड (Centaurus Lifestyle Brands Pvt Ltd) कंपनी ने अपने कर्मचारियों के सैलरी से काटे गए पैसों को उनके पीएफ खाते में जमा नहीं किए. मामले में बयान जारी करते हुए रॉबिन उथप्पा ने सालों पहले डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने बताया है कि कंपनी में अब मेरी कोई भूमिका नहीं है. फिलहाल पीएफ से जुड़ा मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अगर आप भी किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे हैं और इस तरह की खबर सामने आने के बाद असमंजस में हैं कि हर महीने सैलरी से काटे गए पैसों को आपकी कंपनी पीएफ खाते में जमा कर रही है या नहीं? आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. आपकी कंपनी सैलरी से काटे गए पैसों को हर महीने आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है या नहीं, यहां बताए गए तरीकों से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. Also read : FD Rates: टैक्स सेविंग एफडी पर कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न, पैसा लगाने से पहले चेक करें बैंकों की लिस्ट ईपीएफओ के मुताबिक कंपनी को हर महीने अपने कर्मचारियों की सैलरी से काटे गए पीएफ योगदान का एक हिस्सा, जो कि 8.33% है, कर्मचारियों के पेंशन फंड में जमा करना होता है. यह राशि हर महीने के अंत के 15 दिनों के भीतर जमा करनी होती है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी कंपनी हर महीने आपके पीएफ खाते में पैसे जमा कर रही है या नहीं, तो यहां बताए गए तरीकों से चेक कर सकते हैं. Also read : EPFO Deadline Extended: फिर से बढ़ गई UAN एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग की डेडलाइन, ELI स्कीम का लाभ पाने के लिए निपटा लें जरूरी काम पीएफ बैलेंस चेक करने का यह तीसरा विकल्प है. फीचर फोन या स्मार्टफोन के इस्तेमाल से टेक्स्ट मैसेज करके भी आप अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए भी ईपीएफओ के सदस्य का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट होना चाहिए. अगर आपका पहले से UAN नंबर एक्विव है, तो ऐसे पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक SMS भेजना होगा. SMS में आपको 12 अंकों के साथ "EPFOHO UAN" लिखकर भेजना होगा. अंग्रेजी भाषा में ये सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है, लेकिन आप पीएफ की जानकारी हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में भी हासिल कर सकते हैं. यह सुविधा कुल 10 भाषाओं में उपलब्ध है. अगर आप अपने स्थानीय भाषा में जानकारी चाहते हैं, तो आपको UAN के बाद उस भाषा के पहले तीन अक्षर जोड़ने होंगे. मिसाल के लिए अगर आप हिंदी भाषा में जानकारी चाहते हैं, तो SMS में "EPFOHO UAN HIN" टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा. ध्यान रहे SMS हमेशा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजा जाना चाहिए. EPFO आपको आपके और कंपनी, दोनों के आखिरी कॉन्ट्रीब्यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी के साथ-साथ आपकी KYC भी भेजेगा. Also read : Best Airport Lounge Credit Cards: घूमने वालों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, फ्री में मिलेगी एयरपोर्ट के लाउंज में एंट्री, चेक करें लिस्ट इस विकल्प के जरिए भी EPFO मेंबर हर महीने पीएफ खाते में जमा होने वाली राशि और पीएफ बैलेंस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस सेवा के लिए भी ईपीएफओ मेंबर्स का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए और मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना भी जरूरी है. UAN नंबर के साथ बैंक खाता नंबर, आधार या पैन में से कोई एक लिंक हो, तो पीएफ खाते में जमा हुए आखिरी कॉन्ट्रिब्यूशन (कंपनी और आपके, दोनों की ओर से जमा) और पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी. एक्टिवेटेड यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर (एक्टिव) और बैंक खाता, आधार या पैन में से किसी एक की केवाईसी भी पूरी होनी चाहिए. ऐसी स्थिति में मिस कॉल्ड के जरिए पीएफ बैलेंस की जानकारी के लिए आपको UAN नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर कॉल करनी होगी. यह कॉल अपने आप कट जाएगी और आपको कोई शुल्क नहीं लगेगा. मिस्ड कॉल दें : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें. कॉल कट जाएगी : कॉल दो रिंग के बाद अपने आप कट जाएगी. जानकारी प्राप्त करें : आपको आपके आखिरी योगदान और पीएफ बैलेंस की जानकारी SMS के माध्यम से मिलेगी. इस प्रक्रिया का लाभ उठाने के लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने या पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं है. यह सेवा बहुत आसान और सुविधाजनक है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपनी पीएफ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. None
Popular Tags:
Share This Post:
Mutual Fund Super Achiever: सेक्टर, थीम आधारित फंड्स का 2024 में शानदार प्रदर्शन, टॉप 10 स्कीम ने 56% तक दिया रिटर्न
December 24, 2024Magic of Maximum Return: 5 साल में पैसों को 4 से 7 गुना तक करने वाले टॉप 10 फंड, हाई रिटर्न ने दिखाया चमत्कार
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
Featured News
Latest From This Week
LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना देगी 40000 रुपये तक स्कॉलरशिप, 22 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Highest Long Term Return: लॉन्ग टर्म रिटर्न में सबसे आगे रहे ये इक्विटी फंड, 10 साल में 8 गुना कर दी दौलत, SIP ने भी दिखाया मैजिक
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Triple Return : LIC MF की मिडकैप स्कीम ने 5 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 21, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.