INVESTMENT-SAVING-NEWS

SIP का कमाल : 30 साल की उम्र से मिस्टर A जमा करते गए 5 हजार रुपये महीना, रिटायरमेंट पर मिले 13 करोड़, गजब की है स्कीम

Follow Us SIP Investment : म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई स्कीम हैं, जिनमें लंबी अवधि में निवेश करने वालों की रिटायरमेंट लाइफ टेंशन फ्री हो गई. (Pixabay) Best SIP Investment Scheme : मिस्‍टर A (काल्‍पनिक नाम) ने आज से 29 साल पहले शुरू हुई एक म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम पर भरोसा करते हुए मंथली 5000 रुपये सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए निवेश करना शुरू किया. शुरूआती महीनों में बेहतर रिटर्न हासिल हुआ तो उनका भरोसा स्‍कीम पर और अधिक बढ़ गया और उन्‍होंने 5000 रुपये मंथली निवेश लगातार जारी रखा. पिछले दिनों जब खबर आई कि स्‍कीम के 29 साल पूरे हो गए तो उन्‍होंने अपना SIP अकाउंट चेक किया. उन्‍हें यकीन नहीं हुआ कि उनका मंथली बेसिस पर छोटा छोटा निवेश अब 13 करोड़ रुपये हो चुका है. इस स्‍कीम का नाम निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) है. निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को 8 अक्‍टूबर, 1995 को शुरू किया गया था. इसने हाल ही में अपने 29 साल पूरे कर लिए हैं. इन 29 साल में इस फंड ने एकमुश्‍त निवेश करने वालों को 22.86% फीसदी सालाना और SIP करने वालों को 23.53 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI है. फंड का कुल एयूएम 30 नवंबर 2024 तक 34,584 करोड़ रुपये था. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.59% था. Return in SIP : इस स्कीम ने 78 गुना बढ़ा दिया पैसा, 1000 रुपये की एसआईपी से मिले 1 करोड़ रुपये, रिटायरमेंट हो गई शानदार इस स्कीम का उद्देश्य रिसर्च बेस्ड अप्रोच के जरिए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश कर लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है. ग्रोथ फंड के पोर्टफोलियो में औसत से अधिक ग्रोथ दिखाने वाली कंपनियां शामिल की जाती हैं. ये कंपनियां अपने मुनाफे का बड़ा हिस्‍सा कंपनी के एक्‍सपेंशन, अधिग्रहण और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में रीइन्‍वेस्‍ट करती हैं. ये कंपनियां अपने अपने सेक्‍टर में लीडरशिप पोजीशन पर हो सकती हैं या लीडर्स में शामिल हो सकती हैं. अधिकांश ग्रोथ फंड हाई-रिस्क, हाई-रिवॉर्ड होते हैं. लंबी अवधि के निवेश से इनमें मौजूद जोखिम कवर हो जाते हैं. फाइनेंशियल एडवाइजर इस तरह के फंड में कम से कम 5 साल या इससे अधिक निवेश करने की सलाह देते हैं. SIP Return : हर महीने खाते से कटते रहे 2000 रुपये, अचानक चेक किया अकाउंट तो हो गए 1 करोड़, यानी 21% सालाना की दर से बढ़े पैसे निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के SIP के आंकड़े 29 साल के मौजूद हैं. 29 साल में इस स्‍कीम ने SIP करने वालों को 23.52 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से स्‍कीम शुरू होने पर किसी ने मंथली 5000 रुपये का निवेश किया तो अब उसके पास करीब 13 करोड़ रुपये जमा हो गए होंगे. 29 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 23.52% मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये 29 साल में कुल निवेश : 17,40,000 रुपये 29 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 13,06,60,687 रुपये SIP in SBI : एसआईपी हो या लम्‍प सम, एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की ये स्‍कीम 15 साल में सब पर भारी, 1 लाख को बनाया 17 लाख निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की शुरूआत 8 अक्‍टूबर 1995 को हुई थी. इन 29 साल में इस फंड ने एकमुश्‍त निवेश करने वालों को 22.86% फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरूआत पर अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश कर इंतजार किया होगा तो आज के पैसों की वैल्‍यू 4,05,19, 520 रुपये यानी करीब 4 करोड़ रुपये हो गई होगी. लॉन्‍च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 22.86% 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 4,05,19, 520 रुपये 1 साल का रिटर्न : 36.05% 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 1,36,050 रुपये 3 साल का रिटर्न : 26.66% सालाना 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 2,03,180 रुपये 5 साल का रिटर्न : 28.91% सालाना 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 3,56,430 रुपये निप्‍पॉन इंडिया की इस स्कीम ने अपनी कैटेगरी में किया टॉप, 12 साल में 19 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न Cholamandalam Financial : 2.78% Power Finance Corporation : 2.68% Persistent Systems : 2.66% BSE : 2.49% Fortis Healthcare : 2.44% Voltas : 2.43% The Federal Bank : 2.40% Max Financial : 1.93% NTPC : 1.82% Tube Investment : 1.82% ऑटो : 10.47% फाइनेंशियल : 7.76% फार्मा : 7.59% इंडस्ट्रियल : 6.53% बैंक : 5.78% कंज्‍यूमर : 5.62% रिटेल : 5.27% कैपिटल मार्केट : 4.42% हेल्‍थकेयर : 4.40% पावर : 4.33% (नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.