INVESTMENT-SAVING-NEWS

SIP Topper: एसआईपी के 11 टॉपर, 10 साल में कराया सबसे ज्यादा मुनाफा, 8 गुना तक हुआ एकमुश्त निवेश

Follow Us Mutual Fund SIP : पिछले 10 साल में SIP पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले 11 फंड्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. (Image : Freepik) Equity Mutual Funds with Best SIP Return: इक्विटी म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए सबसे बेहतरीन इनवेस्टमेंट ऑप्शन माने जाते हैं. अच्छी बात ये है कि आप इनमें सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये थोड़ा-थोड़ा करके भी निवेश कर सकते हैं. बल्कि रिस्क मैनेजमेंट के लिहाज से एसआईपी को ही लंबी अवधि के लिए इनवेस्टमेंट का बेहतर तरीका माना जाता है. आज हम आपको ऐसे ही 11 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल के दौरान SIP पर सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. यहां अलग-अलग कैटेगरी में आने वाले ऐसे 11 इक्विटी फंड्स की जानकारी दी गई है, जिनका पिछले 10 साल का SIP रिटर्न सालाना 24% से करीब 29% तक रहा है. इनमें से कई फंड्स ने 10 हजार रुपये की मंथली SIP को 10 साल में 50 लाख से ज्यादा करके दिखाया है. खास बात ये है कि इन सभी फंड्स ने एकमुश्त निवेश पर भी बढ़िया रिटर्न देकर 10 साल में निवेशकों के पैसों को 5 से 8.5 गुना तक कर दिया है. Also read : Sebi New Circular: सेबी का बड़ा फैसला, टॉप 500 स्टॉक्स के लिए लागू होगा T+0 सेटलमेंट साइकल, क्या है इसका फायदा? 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 54,97,178 (CAGR : 28.92%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,22,312 (CAGR : 21.86%) एक्सपेंस रेशियो : 0.64% 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 51,50,589 (CAGR : 27.70%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 8,53,624 (CAGR : 23.92%) एक्सपेंस रेशियो : 0.68% Also read : LIC MF की इस स्कीम ने 5 साल में साढ़े तीन गुना से ज्यादा कर दिए पैसे, SIP इनवेस्टमेंट भी हुआ ढाई गुना के पार 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 49,55,272 (CAGR : 26.98%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,49,975 (CAGR : 22.32%) एक्सपेंस रेशियो : 0.57% 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 45,08,593 (CAGR : 25.22%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,46,395 (CAGR : 22.26%) एक्सपेंस रेशियो : 0.65% Also read : NFO Alert: एडलवाइज़ के नए ETF में सब्सक्रिप्शन खुला, कैपिटल मार्केट और इंश्योरेंस सेक्टर पर रहेगा फोकस, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे? 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 44,83,366 (CAGR : 25.12%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,02,932 (CAGR : 19.68%) एक्सपेंस रेशियो : 0.71% 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 44,25,039 (CAGR : 24.87%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,70,486 (CAGR : 20.96%) एक्सपेंस रेशियो : 0.40% 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,96,887 (CAGR : 24.75%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,91,363 (CAGR : 19.45%) एक्सपेंस रेशियो : 0.58% 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 42,89,644 (CAGR : 24.29%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,12,106 (CAGR : 17.74%) एक्सपेंस रेशियो : 1.23% 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 42,51,586 (CAGR : 24.13%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,24,703 (CAGR : 20.11%) एक्सपेंस रेशियो : 0.58% 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 42,39,916 (CAGR : 24.08%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 4,92,090 (CAGR : 17.27%) एक्सपेंस रेशियो : 1.10% 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 42,25,970 (CAGR : 24.01%) 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,98,536 (CAGR : 19.59%) एक्सपेंस रेशियो : 0.79% Also read : Tata AIA ULIP : टाटा एआईए की सभी यूलिप स्कीम ने दी बेंचमार्क को मात, 5 साल में 27% से 28% तक रहा रिटर्न ऊपर हमने जिन 11 इक्विटी फंड्स की जानकारी दी है, उन्हें वैल्यू रिसर्च की तरफ से 4 से 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है. अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश के जरिये वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं, तो इनमें निवेश पर विचार कर सकते हैं. हालांकि रिस्कोमीटर पर इनका सभी का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को अच्छी तरह जांच-परख लें. (डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसा ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.