INVESTMENT-SAVING-NEWS

Loan: दिसंबर में HDFC, PNB, केनरा समेत इन बैकों के लोन हुए महंगे, किसने कितनी बढ़ाईं ब्याज दरें

Follow Us अबतक किन-किन बैंकों ने अपने MCLR रेट में कितने बढ़ाए आइए एक कर जानते हैं. (Image: FE File) दिसंबर के पहले हफ्ते में भारतीय रिजर्व बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की. रेपो रेट पर सेंट्रल बैंक ने फिर से 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा. बैठक के फैसले आने के बाद आमतौर पर बैंक अपने दरों में बदलाव करते हैं. इस महीने एचडीएफसी, कैनरा जैसे कुछ बैकों ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित लेंडिंग रेट में बढ़ाए. बैंकों द्वारा उठाए गए इस कदम से लोन महंगे हुए हैं. हालांकि देश के कुछ प्रमुख बैक एसबीआई ने लेंडिंग रेंट में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक रेगूलर बेसिस पर एमसीएलआर का आकलन करते हैं. साल के आखिरी महीने में देश के किन टॉप बैंकों ने एमसीएलआर में इजाफा किया यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. अबतक किन-किन बैंकों ने अपने MCLR रेट में कितने बढ़ाए आइए एक कर जानते हैं. MCLR का मतलब है मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित लेंडिंग रेट. ये बैंक की तरफ से दिए जाने वाले लोन के लिए रेफरेंस रेट होता है, जिससे कम ब्याज पर लोन देने की इजाजत नहीं होती है. इस ब्याज दर का निर्धारण बैंक की फंड जुटाने की लागत के आधार पर किया जाता है. यानी MCLR आधारित लोन की ब्याज दरें, बैंक के फंड की लागत बढ़ने के अनुपात में बढ़ती हैं. Also read : Pension For Plants: क्या है सरकार की प्राण वायु देवता स्कीम? जहां पेड़ों को मिलेगी 2750 रुपये पेंशन, फुल डिटेल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ओवरनाइट से लेकर 3 साल की एमसीएलआर रेट 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दी है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट की MCLR अब 8.35% है, जो पहले 8.30% थी. इसी तरह एक महीने की MCLR बढ़ाकर 8.45% कर दी गई है. बैंक ने तीन महीने की लेंडिंग रेट अब 8.65% और एक साल की रेट बदलकर 9% कर दी है. इसके अलावा तीन साल की MCLR में भी 0.5 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ है. यह नई दरें 1 दिसंबर, 2024 से लागू हैं. एचडीएफसी बैंक की ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर अब समान 9.20% हो गई है. तीन महीने की एमसीएलआर 9.30% है. बैंक ने छह महीने, एक साल के और दो साल की एमसीएलआर 9.45% कर दी है. इसके अलावा 3 साल की एमसीएलआर 9.50% है. नई दरें 7 दिसंबर 2024 से लागू हैं. कैनरा बैंक ने लेंडिंग रेट में 5 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया है. बैंक में अब ओवरनाइट की MCLR 8.35 फीसदी है. एक महीने की दर 8.45 फीसदी है. तीन महीने की दर 8.55 फीसदी है. छह महीने की दर 8.90 फीसदी है. एक साल की दर 9.10 फीसदी है. दो साल की दर 9.35 फीसदी है. नई दरें 12 दिसंबर 2024 से लागू हैं. Also read : Farmer Loan: किसानों को RBI का बड़ा तोहफा, बिना गारंटी अब 2 लाख तक मिलेगा कृषि लोन, इस दिन से नया नियम होगा लागू बैंक ऑफ बड़ौदा की ओवरनाइट MCLR 8.15% है. एक महीने की MCLR 8.35% है. तीन महीने की MCLR 8.55% है. छह महीने की MCLR 8.80% है. एक साल की MCLR 9% है. ये दरें 12 दिसंबर, 2024 से लागू हैं. IDBI बैंक वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट की MCLR 8.45% है. एक महीने की MCLR 8.60% है. IDBI बैंक ग्राहकों के लिए तीन महीने की MCLR 8.90% है. छह महीने की MCLR 9.15% है. एक साल की MCLR 9.20% है. दो साल की MCLR 9.75% है और तीन साल की MCLR 10.15% है. नई दरें 12 दिसंबर, 2024 से लागू हैं. Also read : Vishal Mega Mart Share Allotment Check : विशाल मेगामार्ट के शेयर आज होंगे अलॉट, ऐसे चेक करें अपना स्‍टेटस, लिस्टिंग पर 26% रिटर्न की उम्‍मीद SBI ने अपनी सभी अवधि MCLR में पहले जैसा बरकरार रखा है. SBI की ओवरनाइट और एक महीने की MCLR 8.20% है. तीन महीने की MCLR 8.55% है. छह महीने की अवधि के लिए MCLR 8.90% है. एक साल की MCLR, जो आमतौर पर ऑटो लोन से जुड़ी होती है, 9% है. दो और तीन साल की अवधि के लिए MCLR क्रमशः 9.05% और 9.10% है.

MCLR टेन्योर पुरानी दरें नई दरें
ओवरनाइट 8.30% 8.35%
1 महीने 8.40% 8.45%
3 महीने 8.60% 8.65%
6 महीने 8.80% 8.85%
1 साल 8.95% 9.00%
3 साल 9.25% 9.30%

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.