Follow Us Aadhar Card Update: इस फ्री सुविधा के तहत कार्डहोल्डर अब अपने आधार डेटाबेस में पहचान और पते जुड़े लेटेस्ट डाक्युमेंट को अगले साल 14 जून तक अपडेट कर सकते हैं. UIDAl extends free online document upload facility in AAdhaar till 14th June 2025: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फिर एक बार आधार डेटाबेस में डाक्युमेंट अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. UIDAI ने फ्री में डाक्युमेंट अपडेट करने की सुविधा अब अगले साल 14 जून तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है. कार्डहोल्डर अब इस फ्री सुविधा के तहत अपने आधार डेटाबेस में पहचान और पते जुड़े लेटेस्ट डाक्युमेंट को 14 जून 2025 तक लाभ उठा सकते हैं. पहले इसके लिए अंतिम तारीख बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 तय की गई थी. UIDAI द्वारा यह कदम लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है, ताकि वे अपने आधार से जुड़े दस्तावेजों को समय पर अपडेट कर सकें. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर शनिवार को किए एक पोस्ट के जरिए कहा कि आधार कार्डहोल्डर्स के लिए मुफ्त ऑनलाइन डाक्युमेंट अपलोड करने की सुविधा 14 जून 2025 तक बढ़ा दी है. UIDAI द्वारा डाक्युमेंट अपलोड करने की फ्री सुविधा की डेडलाइन बढ़ाए जाने से लाखों आधार धारकों को लाभ मिलने वाला है. आधार डेटाबेस में पहचान और पते से जुड़ा डाक्युमेंट अपलोड करने की ये फ्री सर्विस सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. आधार की सटीकता बनाए रखने और लोगों के लिए इसके इस्तेमाल को और सहज बनाने के लिए UIDAI आधार डेटाबेस में पहचान और पते जुड़े लेटेस्ट डाक्युमेंट फ्री में अपलोड करने और अहम आईडी कार्ड को अपडेट रखने के लिए कार्डधारकों को प्रोत्साहित कर रहा है. #UIDAl extends free online document upload facility till 14th June 2025; to benefit millions of Aadhaar Number Holders. This free service is available only on #myAadhaar portal. UIDAl has been encouraging people to keep documents updated in their #Aadhaar . pic.twitter.com/wUc5zc73kh Also read : EPFO Alert : यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट करने से चूके तो नहीं मिलेगा ELI स्कीम का लाभ, 15 दिसंबर है लास्ट डेट UIDAI लोगों को अपने आधार कार्ड की डिटेल की समीक्षा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, खासकर उन लोगों को जिन्होंने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड प्राप्त किया था और अबतक कोई अपडेट नहीं कराया है. हालांकि, इन अपडेट्स को करना अनिवार्य नहीं है. ध्यान दें कि यह मुफ्त सेवा 14 जून 2025 तक myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट करने पर शुल्क लगेगा. घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से डाक्युमेंट अपडेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रासेस यहां देख सकते हैं. पहचान और पते के लिए ऊपर सुझाए गए डाक्युमेंट इस्तेमाल किए जा सकते हैं. कार्डधारक 14 जून 2025 तक अपने आधार डेटाबेस में दर्ज पते और पहचान से जुड़े डाक्युमेंट फ्री में अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए वे myAadhaar पोर्टल की मदद ले सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से डाक्युमेंट अपडेट कर सकते हैं. ये है तरीका सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in या माईआधार पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं. अगर आप myaadhaar.uidai.gov.in के जरिए ऐसा कर रहे हैं तो आधार नंबर और कैप्चा कोड की मदद से लॉग-इन करना होगा. इस दौरान वेरिफिकेशन के लिए आधार लिंक मोबाइल की जरूरत भी पड़ेगी. सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे लॉग-इन विकल्प करें. अब आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Login with OTP बटन पर क्लिक करें. एक मिनट के भीतर आधार लिंक मोबाइल नंबर एक ओटीपी मिलेगा, जो 10 मिनट तक वैलिड होगा. मोबाइल पर आए ओटीपी को उपयुक्त जगह पर भरकर Login करें अब सामने स्क्रीन पर आधार डैशबोर्ड खुला होगा और तमाम सर्विस के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे. सबसे पहले विकल्प डाक्युमेंट अपडेट (Document Update) पर क्लिक करें. डाक्युमेंट अपडेट करने की फ्री सुविधा और उसके अहमियत के बारे में जानकारी साथ में नसीहत दी गई होगी. दायीं ओर दिए गए Next बटन पर क्लिक करें. अब आगे ग्राफिक्स के जरिए समझाया गया होगा कि कैसे डाक्युमेंट अपडेट सर्विस काम करता है. अब फिर से Next बटन पर क्लिक करें. अब आपके आधार से डेमोग्राफिक डिटेल जैसे कि नाम, लिंग, जन्मतिथि और पत को वेरिफाई करना होगा. आप अपने पते और पहचान से जुड़े जिस डाक्युमेंट को अपलोड करने वाले हैं उससे मिलान कर लें. अब नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करके डिटेल वेरीफाई करें. अब संबंधित गाइडलाइन का पालन करते हुए पहचान और पते के सपोर्ट में अपलोड किए जाने वाले डाक्युमेंट की साइज 2 MB से कम और फार्मेट JPEG, PNG या PDF अपने फोन या कंप्यूटर में लें. अब एक-एक करके पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट को उपरोक्त गाइडलाइन का पालन करते हुए अपलोड करें. आखिर में अपनी सहमित दें कि मेरे द्वारा अपलोड की गई जानकारी या दस्तावेजों की जांच सरकार कभी भी कर सकती है. एक बार फिर Next बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको आखिरी में एक Acknowledgement Slip मिलेगा और स्टेटस चेक करने के लिए इसे सेव या डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें. Also read : SIP Return : हर महीने खाते से कटते रहे 2000 रुपये, अचानक चेक किया अकाउंट तो हो गए 1 करोड़, यानी 21% सालाना की दर से बढ़े पैसे आधार डेटाबेस में दर्ज पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट अपडेट करने से कार्डहोल्डर के कई जरूरी काम आसान हो जाते हैं. डाक्युमेट अपडेट करने पर आधार के जरिए बेहतर सेवाएं मिलती हैं और पहचान की जांच भी सटीक तरीके से होती है. यही वजह है कि आधार में पहचान और पते से जुड़े लेटेस्ट सपोर्टिंग डाक्युमेंट जोडना कार्डहोल्डर के लिए फायदेमंद है. आधार जैसे एक अहम डाक्युमेंट को और मजबूत बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से कार्डहोल्डर्स को बीते कुछ सालों से डाक्युमेंट अपडेट करने की बार-बार नसीहत दी जा रही है. UIDAI ने इस साल सितंबर में डाक्युमेंट अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ाकर 14 जून 2025 की है. जिन लोगों को आधार नंबर जारी हुए 10 साल हो चुके हैं वे डाक्युमेंट अपडेट कर सकते हैं. हालांकि आधार कार्ड धारकों के लिए अपने आधार में जानकारी को अपडेट करना आवश्यक नहीं है, UIDAI लोगों को यह सलाह देता है कि वे अपनी जानकारी को सही और अपडेट रखें, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने में कोई परेशानी न हो. इस डाक्युमेंट अपडेटेशन से आधार डेटाबेस में दर्ज पहचान और पते की जानकारी की सटीकता बनी रहती है और ऐसे में आधार कार्ड के इस्तेमाल से सेवाएं लेने में आसानी होती है. ध्यान रहे फ्री डाक्युमेंट अपडेशन के दौरान अपलोड की जाने वाली एड्रेस और आईडी प्रूफ आधार डेटाबेस में पहले दर्ज जानकारी से मेल खानी चाहिए. Also read : Credit Cards Offers: क्रेडिट कार्ड पर टिकट और होटल बुकिंग के दिलचस्प ऑफर, इयर एंड ट्रैवल प्लान में कर सकते हैं इस्तेमाल राशन कार्ड, वोटर कार्ड, सरकारी आईडी जिस पर पता हो, अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट भी सबमिट कर सकते हैं. यह डाक्युमेंट पहचान और पता, दोनों के प्रूफ के तौर पर काम करता है. PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो के साथ सेकेंडरी या सीनियर स्कूल मार्कशीट या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (ट्रांसफर सर्टिफिकेट), और सरकारी आईडी सिर्फ पहचान के प्रमाण के तौरा पर काम करते हैं. पिछले 3 महीने का बिजली/पानी/गैस का बिल, बैंकया पोस्ट ऑफिस पासबुक, और रेट/लीज/लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट पेपर सिर्फ पते के प्रमाण के रूप में काम करते हैं. None
Popular Tags:
Share This Post:
Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 18, 2024
-
- December 18, 2024
-
- December 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
Belated ITR: इस बार टैक्स रिटर्न भरने से चूके, तो भरना पड़ सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जल्द निपटा जरूरी काम
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैकों में मिल रहा 9% से अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैंकों की लिस्ट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.