Follow Us ITR Filing: अगर वक्त पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने से चूक गए हैं, तो आपके पास बिलेटेड आईटीआर फाइल करने का 31 दिसंबर 2024 तक का समय है. Belated ITR or revised ITR deadline: अगर वक्त पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने से चूक गए हैं, तो आपके पास बिलेटेड आईटीआर फाइल करने का 31 दिसंबर 2024 तक का समय है. यह तारीख वित्त वर्ष 2023-24 यानी असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए है. ध्यान रखें कि देर से ITR दाखिल करने पर आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा, अगर आपने मूल रूप से दाखिल किए गए आईटीआर में कोई गलती की है, तो आप रिवाइज्ड आईटीआर भी दाखिल कर सकते हैं. अगर कोई टैक्सपेयर्स अपना टैक्स रिटर्न वक्त पर नहीं भरता है, तो उसके पास बाद में 31 दिसंबर तक रिटर्न भरने का विकल्प होता है जिसे बिलेटेड रिटर्न कहा जाता है. आयकर अधिनियम की धारा 139(4) के तहत बिलेटेड रिटर्न फाइल करना होता है. वित्त वर्ष 2023-24 यानी असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 थी. यह उन टैक्सपेयर्स के लिए था जिनके खातों का ऑडिट करवाना अनिवार्य नहीं है. Also read : Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना बिलेटेड रिटर्न ओरिजनल डेडलाइन के बाद दाखिल किया जाता है. आयकर अधिनियम की धारा 139(4) के अनुसार यह प्रावधान उन टैक्सपयर्स को अनुमति देता है जिन्होंने समय सीमा को मिस कर दिया है, वे एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपने रिटर्न जमा कर सकते हैं. वित्त वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए, व्यक्ति 31 दिसंबर, 2024 तक बिलेटेड आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति धारा 139(1) के तहत वक्त पर या धारा 142(1) के तहत जारी नोटिस के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरता है, वह किसी भी पिछले वर्ष के लिए रिटर्न फाइल कर सकता है. यह रिटर्न उस संबंधित असेसमेंट ईयर के अंत से तीन महीने पहले या असेसमेंट ईयर खत्म होने से पहले, जो भी पहले हो, भरा जा सकता है. हालांकि, बिलेटेड रिटर्न फाइल करने पर धारा 234F के तहत जुर्माना देना पड़ सकता है. अगर धारा 139(1) के तहत निर्धारित देय तिथि के बाद रिटर्न दाखिल किया जाता है, तो धारा 234F के तहत 5,000 रुपये की बिलेटेड रिटर्न फाइल करने की लेट फीस देनी होगी. हालांकि, यदि व्यक्ति की कुल आय 5 लाख रुपये से अधिक नहीं है, तो देर से दाखिल करने की फीस की राशि 1,000 रुपये होगी. Also read : Tata Nexon, Curvv इलेक्ट्रिक कारों को फ्री में कर सकेंगे चार्ज, खास ऑफर का लाभ पाने के लिए करना होगा ये काम रिवाइज्ड ITR उस ओरिजनल ITR में त्रुटियों को सुधारने के लिए होती है जो आपने पहले जमा की थी. इसलिए, इसमें सभी जानकारी सही होनी चाहिए. आपको अपने नाम, पता, PAN और बैंक खाता जैसे व्यक्तिगत विवरणों की जांच करनी चाहिए और सभी आय के स्रोतों का खुलासा करना चाहिए. भले ही बिलेटेड रिटर्न भरने पर कुछ दिक्कतें हों, यह बिल्कुल न भरने से कहीं ज्यादा फायदेमंद है. इसके पीछे कई कारण हैं कानूनी जिम्मेदारी: रिटर्न भरना एक कानूनी आवश्यकता है. अगर आप इसे नहीं भरते हैं, तो आपको कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जुर्माने से बचाव: जो लोग रिटर्न नहीं भरते हैं, उन्हें आयकर विभाग से नोटिस मिल सकता है और जुर्माना भी लग सकता है. वित्तीय दस्तावेज़: ITR विभिन्न वित्तीय लेन-देन जैसे वीज़ा आवेदन और ऋण स्वीकृति के लिए महत्वपूर्ण होता है मानसिक शांति: टैक्स कानूनों का पालन करने से आपको मानसिक शांति मिलती है और भविष्य में समस्याओं से बचा जा सकता है. इसलिए, बिलेटेड रिटर्न भरना न केवल बेहतर विकल्प है, बल्कि यह आपके वित्तीय भविष्य के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. अगर आप अपनी रिटर्न सामान्य समय सीमा के बाद दाखिल करते हैं, तो आपको 5,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है लेकिन अगर आपकी कुल आय 5 लाख रुपये से कम है, तो यह जुर्माना घटकर 1,000 रुपये हो जाएगा. Also read : CAT Result Date 2024: कब आएंगे कॉमन एडमिशन टेस्ट के नतीजे? बीते 5 सालों के कैसे रहे हैं ट्रेंड बिलेटेड रिटर्न भरने के लिए यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रासेस सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं. PAN की मदद से लॉग-इन करें. अब AY 2024-25 और ITR फॉर्म चुनें. अब जरूरी जानकारी भरें. टैक्स का भुगतान करें आखिर में आधार OTP, नेट बैंकिंग या फिजिकल वेरिफिकेशन के माध्यम से रिटर्न की पुष्टि करें और सबमिट कर दें. अगर आपकी सभी स्रोतो से सालाना आमदनी 5 लाख रुपये से अधिक है और आप असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए ITR फाइल करने की 31 दिसंबर की समय सीमा चूक जाते हैं, तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ना सकता है. None
Popular Tags:
Share This Post:
Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 18, 2024
-
- December 18, 2024
-
- December 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
Belated ITR: इस बार टैक्स रिटर्न भरने से चूके, तो भरना पड़ सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जल्द निपटा जरूरी काम
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैकों में मिल रहा 9% से अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैंकों की लिस्ट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.