INVESTMENT-SAVING-NEWS

Gold Rate Today: सोने में 200 रुपये की गिरावट, 3 दिन तक घटने के बाद 500 रुपये बढ़ी चांदी, आगे कैसा रहेगा रुझान?

Follow Us Gold, Silver Price Today : दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये गिरा तो चांदी में 500 रुपये की तेजी नजर आई (Image : Pixabay) Gold falls Rs 200, Silver Rises Rs 500 : बुधवार को देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में मिलाजुला रुख देखने को मिला. देश की राजधानी दिल्ली में जहां सोने की कीमत में 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी में तीन दिनों की गिरावट के बाद 500 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली. बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को सोना 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. चांदी, जिसने पिछले तीन ट्रेडिंग सेशनों में 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट देखी थी, अब 500 रुपये की बढ़त के साथ 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. मंगलवार को यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "सोने की कीमतें अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अमेरिका में रिटेल बिक्री के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों के कारण दबाव में आ गई हैं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिरता और हाल के महीनों में इंफ्लेशन के नरम आंकड़े यह संकेत देते हैं कि यूएस फेडरल रिजर्व जनवरी की बैठक के दौरान ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला रोकने का फैसला कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह सोने के लिए निगेटिव होगा." ग्लोबल मार्केट में, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स (Comex Gold Futures) एशियाई ट्रेडिंग ट्रेडिंग सेशन में 0.08% की तेजी के साथ 2,664.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, चांदी का अंतरराष्ट्रीय भाव 30.92 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. Also read : ITC Hotels Demerger: आईटीसी होटल्स के डी-मर्जर से जुड़ा बड़ा एलान, 6 जनवरी होगी रिकॉर्ड डेट, 1 जनवरी से लागू होगा फैसला एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतें अभी एक दायरे में कारोबार कर रही हैं, क्योंकि बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी के ऐलान का इंतजार कर रहा है. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती किए जाने की संभावना को बाजार ने पहले ही एडजस्ट कर लिया है. हालांकि, फेड का बयान और आगे की गाइडेंस ही सोने की कीमतों में अगले रुझान की दिशा तय करेंगे." उन्होंने आगे कहा कि मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 76,950 रुपये के आसपास स्थिर है. दूसरी ओर, चांदी के मार्च डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट्स में 45 रुपये की मामूली गिरावट के साथ यह 90,830 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. Also read : Trump Warns India : भारत के लिए क्या है ट्रंप की चेतावनी का मतलब? अमेरिका के अगले राष्ट्रपति ने क्यों कहा, बराबरी से देंगे हर टैक्स का जवाब मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा, "अमेरिकी डॉलर की मजबूती, ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़त और अमेरिका के मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने और चांदी पर दबाव बना हुआ है." मोदी ने कहा कि निवेशकों की नजर अब अमेरिकी हाउसिंग, जीडीपी और इंफ्लेशन से जुड़े मैक्रो-इकनॉमिक आंकड़ों (macroeconomic data) पर रहेगी. इसके साथ ही, ब्याज दरों के मामले में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में लिए गए फैसले और मीटिंग के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों का भी सोने और चांदी की कीमतों के साथ-साथ डॉलर पर भी असर पड़ सकता है. Also read : Best SIP Return : HDFC MF की इस स्कीम के 10 साल रहे बेमिसाल ! 10 हजार की एसआईपी से बने 42 लाख, लंपसम पर 566% रिटर्न जानकारों का मानना है कि फेडरल रिजर्व की अगली पॉलिसी और अमेरिकी डॉलर की स्थिति से सोने और चांदी की कीमतों का भविष्य तय होगा. इसके साथ ही, ग्लोबल लेवल पर जियो-पोलिटिकल घटनाक्रम और निवेशकों का नजरिया भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.