Follow Us SIP Power : आईसीआईसीआई प्रू मल्टीकैप फंड ने अपनी शुरूआत से अबतक 1000 रुपये मंथली SIP को 1 करोड़ रुपये में बदल दिया है. (Freepik) ICICI Prudential Multicap Fund : क्या आप ऐसी किसी स्कीम के बारे में जानते हैं, जिसमें नौकरी शुरू होते ही 1000 रुपये हर महीने जमा करें और रिटायरमेंट के पहले आपको 1 करोड़ रुपये मिल जाए. स्कीम द्वारा दिए गए इतने हाई रिटर्न को सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. लेकिन संभव हुआ है, म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की रिटर्न मशीन स्कीम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड (ICICI Prudential Multicap Fund) ने अपनी शुरूआत से लेकर अबतक सिर्फ 1000 के मंथली निवेश को 1 करोड़ रुपये में बदल दिया है. वहीं जिन्होंने इस फंड में लम्स सम निवेश किया, उनका पैसा अब 78 गुना बढ़ गया है. SIP Return : हर महीने खाते से कटते रहे 2000 रुपये, अचानक चेक किया अकाउंट तो हो गए 1 करोड़, यानी 21% सालाना की दर से बढ़े पैसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड को 1 अक्टूबर 1994 में शुरू किया गया था. यानी हाल ही में इस स्कीम के 30 साल पूरे हो चुके हैं. इन 30 सालों में फंड का लम्प सम रिटर्न 15.53 फीसदी सालाना रहा है. वहीं इंसेप्शन के बाद से एसआईपी करने वालों को करीब 18 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है. अक्टूबर 2024 के अंत तक फंड का कुल AUM 14,193.16 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.74 फीसदी है. इस फंड को 4 स्टार रेटिंग मिली है. वैसे तो इक्विटी सेग्मेंट की होने के चलते मल्टीकैप फंड में रिस्क होता है, लेकिन डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के चलते अन्य कैटेगरी से कम होता है. मल्टीकैप फंड निवेशकों के पैसे को लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप यानी हर मार्केट कैप वाले शेयरों में निवेश करते हैं, इसलिए जोखिम से सुरक्षा मिलती है. अगर आपके निवेश का लक्ष्य कम से कम 5 साल का हो और आप बाजार का रिस्क लेने को तैयार हैं, तो यह फंड आपके लिए बेहतर विकल्प है. SIP in SBI : एसआईपी हो या लम्प सम, एसबीआई म्यूचुअल फंड की ये स्कीम 15 साल में सब पर भारी, 1 लाख को बनाया 17 लाख आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड 1 अक्टूबर 1994 को शुरू हुआ था. लॉन्च होने के बाद से फंड का एकमुश्त निवेश पर रिटर्न 15.53 फीसदी सालाना रहा है. यानी इस फंड में तब किसी ने 10,000 रुपये निवेश किया था, तो उसकी वैल्यू अब 7,80,090 रुपये और 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 78,00,900 रुपये हो गया. इस तरह से इस फंड ने शुरू से अबतक 78 गुना रिटर्न दिया है. फंड ने 1 साल में एकमुश्त निवेश पर 33 फीसदी, 3 साल में 21.37 फीसदी सालाना और 5 साल में 21.27 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया की इस स्कीम ने अपनी कैटेगरी में किया टॉप, 12 साल में 19 गुना कर दिया पैसा, SIP करने पर 28% एनुअलाइज्ड रिटर्न आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड में 30 साल के SIP के आंकड़े देखें तो निवेशकों को करीब 18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इस फंड में शुरू से अगर किसी ने 1000 रुपये की SIP की तो अब उसके निवेश की वैल्यू 1 करोड़ रुपये हो गई. 3000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. 30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.97% मंथली SIP अमाउंट : 1000 रुपये 30 साल में कुल निवेश : 3,60,000 रुपये 30 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,03,17,001 रुपये 30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.97% मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये 30 साल में कुल निवेश : 10,80,000 रुपये 30 साल में SIP की कुल वैल्यू : 3,09,51,003 रुपये 30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.97% मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये 30 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये 30 साल में SIP की कुल वैल्यू : 5,15,85,005 रुपये Highest Return 2024 : इन 15 म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 50% से ज्यादा दिया रिटर्न, मुनाफा कराने में दिग्गज शेयरों को भी किया पीछे Financial Services : 26.70% Oil & Gas : 6.95% Healthcare : 6.76% Automobiles and Auto Components : 6.57% Chemicals : 6.28% Information Technologies : 5.40% Capital Goods : 4.92% Construction Materials : 4.28% FMCG : 3.53% Construction : 3.26% Consumer Durables : 3.16% ICICI Bank : 5.50% HDFC Bank : 3.90% Reliance Industries : 3.75% Axis Bank : 3.14% Infosys : 2.18% Sun Pharma : 2.03% SBI : 1.84% Maruti Suzuki : 1.83% Bharti Airtel : 1.79% L&T : 1.70% HUL : 1.49% (नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.) None
Popular Tags:
Share This Post:
Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 18, 2024
-
- December 18, 2024
-
- December 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
Belated ITR: इस बार टैक्स रिटर्न भरने से चूके, तो भरना पड़ सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जल्द निपटा जरूरी काम
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैकों में मिल रहा 9% से अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैंकों की लिस्ट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.