Follow Us SCSS Interest Rate : स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है और इस पर 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. (Pixabay) Senior Citizen Savings Scheme Benefits : रिटायरमेंट के बाद अपनी जमा पूंजी को कैसे मैनेज किया जाए, इसे लेकर बहुत से लोगों के पास कोई सटीक स्ट्रैटेजी नहीं होती. बहुत से लोग इसे बैंक में जमा कर देते हैं और महंगाई के खिलाफ नुकसान झेलते हैं तो बहुत लोगों के पास कोई योजना न होने से उनकी जमा पूंजी बेवजह के कामों में खर्च होने लगती है. इसलिए रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन भर की कमाई को किसी बेहतर योजना में जमा करना चाहिए, जहां या तो हाई इंटरेस्ट मिल रहा हो या उस जमा पूंजी से रेगुलर इनकम की जा सके. इन दोनों पहलुओं पर सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) बिल्कुल खरी साबित होती है, जो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम (Post Office Savings Scheme) है. SBI PSU Fund : एसबीआई की स्कीम ने 10 साल में 4 गुना किया निवेश, SIP करने पर 214% एबसॉल्यूट मुनाफा, रिटर्न चार्ट पर बनी टॉपर सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम को खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो हाइएस्ट सेफ्टी, हाई रिटर्न और टैक्स सेविंग्स बेनेफिट (Tax Benefits) के साथ रेगुलर इनकम (Regular Income) का मौका देती है. इस स्कीम को रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स बेनेफिट के साथ हाई रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है और इस पर 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. SIP Super Stars : 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली 10 इक्विटी स्कीम, 40 से 50% सालाना की दर से बढ़ रहा है पैसा SCSS मैच्योरिटी 5 साल ब्याज दर 8.2% सालाना कम से कम निवेश 1000 रुपये अधिकतम निवेश 30 लाख रुपये टैक्स बेनेफिट सेक्शन 80सी के तहत उपलब्ध प्रीमैच्योर क्लोजर उपलब्ध उपलब्ध नॉमिनी की सुविधा उपलब्ध सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में आप सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ एक ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा अगर पति और पत्नी दोनों इसके लिए योग्यता रखते हैं तो 2 अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 30 लाख और 2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम 60 लाख रुपये जमा हो सकते हैं. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. NFO Alert : अगले 10 दिनों में खुलेंगे ये 7 बिग एनएफओ, लिस्ट में सैमको, मिरे एसेट, कोटक और एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम सिंगल अकाउंट में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये मंथली ब्याज: 20,050 रुपये 5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000 कुल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये Investment : रिटायरमेंट फंड 1.5 करोड़ से बढ़कर हो जाएगा 3 करोड़, सिर्फ 2 साल और 2% रिटर्न के अंतर से, यही है असली कंपाउंडिंग अगर आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम के जरिए रेगुलर इनकम करना चाहते हैं तो आपको हर 3 महीने में 60150 रुपये या मंथली 20050 रुपये की अर्निंग होगी. वहीं अगर आप यह पैसा नहीं निकालते हैं तो आपको 5 साल में कुल 12 लाख रुपये ब्याज मिल जाएगा. वही 5 साल बाद आपकी पूरी जमा पूंजी यानी आपके द्वारा किया गया निवेश भी वापस मिल जाएगा. मैच्योरिटी के बाद आप नए सिरे से एक बार फिर इसमें निवेश कर सकते हैं. 2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल सालाना ब्याज: 2,81,200 रुपये तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपये मंथली ब्याज: 40,100 रुपये 5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000 कुल रिटर्न: 84,06,000 लाख रुपये अगर एक ही घर में हस्बैंड और वाइफ दोनों अलग अलग अकाउंट के जरिए इसमें निवेश करते हैं तो 2 अलग अलग अकाउंट से 30 लाख और 3व लाख यानी 60 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. यहां आपका ब्याज भी डबल यानी 24 लाख रुपये हो जाएगा. वहीं मंथली इनकम करना चाहें तो हर महीने 40,100 रुपये अकाउंट में आएंगे. वही 5 साल बाद आपकी पूरी जमा पूंजी यानी आपके द्वारा किया गया निवेश भी वापस मिल जाएगा. मैच्योरिटी के बाद आप नए सिरे से एक बार फिर इसमें निवेश कर सकते हैं. (Source : SCSS Calculator, India Post)
SCSS |
|
मैच्योरिटी |
5 साल |
ब्याज दर |
8.2% सालाना |
कम से कम निवेश |
1000 रुपये |
अधिकतम निवेश |
30 लाख रुपये |
टैक्स बेनेफिट |
सेक्शन 80सी के तहत उपलब्ध |
प्रीमैच्योर क्लोजर उपलब्ध |
उपलब्ध |
नॉमिनी की सुविधा |
उपलब्ध |
Popular Tags:
Share This Post:
Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल
December 20, 2024High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 18, 2024
-
- December 18, 2024
-
- December 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
Belated ITR: इस बार टैक्स रिटर्न भरने से चूके, तो भरना पड़ सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जल्द निपटा जरूरी काम
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैकों में मिल रहा 9% से अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैंकों की लिस्ट
INVESTMENT-SAVING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.